Power Quotes in Hindi | शक्ति पर अनमोल विचार

Power ( Shakti ) Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शक्ति पर अनमोल विचार और सुविचार दिए हुए है. शक्ति ही जीवन है और दुर्बलता ही मृत्यु है.

शक्ति कई गुणों का मिश्रण हैं जैसे कि ज्ञान, साहस, धैर्य, आत्मविश्वास, नम्रता, स्वाभिमान आदि. ये गुण परिश्रम करके ही प्राप्त किये जा सकते है इसे किसी दुकान से नहीं खरीदा जा सकता हैं.

Power Quotes in Hindi

Power Quotes in Hindi
Power Quotes in Hindi | पावर कोट्स हिंदी में | शक्ति पर सुविचार

सत्य में सबसे ज्यादा शक्ति होती हैं
जो व्यक्ति इसे अपना मित्र मानकर
सदा इसके साथ रहते हैं वो जीवन में सुखी,
समृद्धि और सफल होते हैं.
दुनियाहैगोल


अपनी शक्ति में विश्वास
रखना ही शक्तिवान होना हैं.
– स्वामी दयानन्द सरस्वती


शक्ति के द्वारा कोई किसी के हृदय को नहीं जीत सकता हैं.
ज्ञान की शक्ति के द्वारा ही यह सम्भव हो सकता हैं.
– दुनियाहैगोल


शक्ति स्वयं एक स्वतंत्र सत्ता हैं
जो किसी भी प्रकार के प्रतिबन्ध को
नहीं स्वीकार करती.
– भगवतीचरण वर्मा


शक्ति पर अनमोल विचार

शक्ति पर अनमोल विचार
शक्ति पर अनमोल विचार | Shakti Par Anmol Vichar

शक्ति का सर्वोत्तम उपयोग
दूसरों की भलाई करना है.
– स्वामी विवेकानन्द


नियंत्रित शक्ति उस दीपक के समान होता है
जो सबको उजाला देता हैं परन्तु
अनियंत्रित शक्ति उस आग की तरह होता हैं
जो किसी घर को जला देता हैं.
– दुनियाहैगोल


बड़ी कठिनाई में ही व्यक्ति को
अपनी शक्ति का आभास होता हैं
और दुसरे लोग भी ऐसी शक्ति से
प्रभावित होते हैं.
– अज्ञात


शक्ति का दुरपयोग व्यक्ति को असफ़ल
और दुखी बनाती हैं जबकि शक्ति का सही
उपयोग सफल और सुखी बनाता हैं.
– दुनियाहैगोल


Quotes on Power in Hindi

शक्ति आपको वो आनन्द और ख़ुशी देती हैं जिसका अनुभव दुनिया की कोई अमूल्य वस्तु भी नहीं करा सकता हैं इसलिए हर व्यक्ति को अपने अंदर अच्छे गुणों का विकास करना चाहिए ताकि वो ज्यादा से ज्यादा शक्तिशाली बन सकें.

इस पोस्ट में शक्ति पर अनमोल विचार ( Power Quotes in Hindi ) दिए हुए हैं. इन विचारों को जरूर पढ़े और खुद को उत्साहित और ऊर्जावान बनाएं. विचारों में बड़ी ताकत होती हैं जो आपके जीवन को बदल सकती हैं.

Quotes on Power in Hindi
Quotes on Power in Hindi | शक्ति पर अनमोल वचन

क्षमा से बढ़कर और किसी बात में
पाप को पुण्य बनाने की शक्ति नहीं है.
जयशंकर प्रसाद


आत्मविश्वास वह शक्ति हैं
जो आत्मा को आनन्दित कर देता हैं.
– अज्ञात


ज्ञान को सभी शक्तियों में सर्वोच्च
शक्ति माना जाता हैं क्योंकि
उम्र बढ़ने के साथ ज्ञान बढ़ता ही जाता हैं.
– महर्षि अरविन्द घोष


शक्ति का प्रयोग हमेशा सत्यता,
नम्रता और सरलता से करना चाहिए.


शक्ति पर सुविचार

आत्म-सम्मान, आत्म-ज्ञान एवं
आत्म-नियन्त्रण ये तीन जीवन को
प्रमुख सम्पन्न शक्ति की ओर ले जाते हैं.
– टेनीसन


बुद्धिमान व्यक्ति ही अपनी
शक्ति का सही उपयोग करते हैं
यदि उस कार्य में उनका कोई
स्वार्थ निहित न हो.


संतोष रुपी शक्ति परिवार में
ख़ुशी और प्रसन्नता लाती हैं.


अपनी शक्ति को प्रकट न करने से
शक्तिशाली पुरूष भी अपमान
सहन करता हैं.
– पंचतंत्र


दमदार सुविचार

दमदार सुविचार
दमदार सुविचार | Damdaar Suvichar

हर व्यक्ति में इतनी शक्ति होती हैं कि
वह अपने जीवन में सफल हो सके परन्तु
बहुत से लोग अपनी शक्ति को क्रोध, ईर्ष्या,
द्वेष आदि में लगाकर नष्ट कर देते हैं.


शक्ति को बढ़ाना हैं तो अपने मन में हमेशा
अच्छे विचारों को ही जन्म दें.


जो व्यक्ति अपनी शक्ति का प्रयोग
करके किसी को दुखी करता हैं
उसका विनाश जल्द ही हो जाता हैं.


शक्तिशाली व्यक्ति कभी भी
अपनी शक्ति का प्रदर्शन नही करते हैं
और उस पर अहंकार भी नहीं करते हैं.


Powerful Quotes in Hindi

Powerful Quotes in Hindi
Powerful Quotes in Hindi | पॉवरफुल कोट्स इन हिंदी

शक्ति चाहिए तो
ज्ञान हासिल करो,
और सम्मान चाहिए
तो चरित्र अच्छा करो.


अच्छे संस्कार, ईश्वर की कृपा
और गुरू कृपा से ही दिव्य शक्ति
का निर्माण होता हैं.


शारीरिक शक्ति से बेहतर
ज्ञान रुपी शक्ति होता हैं क्योंकि
एक निश्चित समय के बाद शारीरिक
शक्ति कम होने लगती हैं.


परिश्रम से प्राप्त ज्ञान और शक्ति ही
आत्मा को आनन्द देते हैं.


Power Status in Hindi

वर्तमान समय में ज्ञान ही सर्वोत्तम शक्ति हैं
इसलिए शिक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दें.


शक्तिशाली लोगो के कार्य हमेशा
प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक होते हैं.


शक्ति के दुरपयोग का
खतरा हमेशा होता हैं.


Power Shayari in Hindi

Power Shayari in Hindi
Power Shayari in Hindi | पॉवर शायरी इन हिंदी | शक्ति पर शायरी

अपने अंदर झांक और
देख तू सब पर भारी है,
तेरी सबसे बड़ी शक्ति
यही है कि तू नारी है.


हर माँ की यह ख्वाहिश है,
कि एक प्रताप वो भी पैदा करें,
देश के उसकी शक्ति को
हर दुश्मन उससे डरा करें।


हे प्रभु ! रहूँ समर्पित जनसेवा में
यह इच्छा शक्ति मुझे दीजै,
समर्पित हो जीवन परहित में
यह अनुग्रह आप मुझ पर कीजै।


Strength Quotes in Hindi

Strength Quotes in Hindi
Strength Quotes in Hindi | ताकत पर अनमोल विचार

अगर भगवान से कुछ माँगना है,
तो आसान जिंदगी मत माँगो,
उनसे वो शक्ति मांगों
जो मुश्किलों से लड़ना सिखाएं।


अच्छे लोगो के साथ रहने से
आत्मा को बल मिलता है.


मनुष्य को अपनी और खींचने
वाला यदि दुनिया में कोई
असली शक्ति है तो वह है
आपका प्रेम और आपका व्यवहार।


उत्साह जीवन की सबसे
बड़ी शक्ति है, अगर आपके पास
यह है तो जीत आपकी है.


Power Thoughts in Hindi

Power Thoughts in Hindi
Power Thoughts in Hindi | पॉवर थॉट्स इन हिंदी

सत्य सूर्य की भांति जीवन को
प्रकाश और ऊर्जा देता है.
प्रेम गंगा की तरह हृदय को आर्द्र बनाता है.
दोनों संजीवनी शक्ति है.


जिस भी व्यक्ति का
संयम” और “शक्ति
खत्म हो जाती है,
वह अपने व्यवहार से
लोगों के मन को आघात
पहुँचातें है.


ईश्वर के दर्शन
और मित्र के मार्गदर्शन
दोनों ही जीवन को
आत्मबल प्रदान करते है.


मनुष्य की ताकत कम पड़ जाती है
और पतन होना निश्चित हो जाता है
अगर मनुष्य अन्याय करता है लेकिन
इसके विपरीत न्याय से शक्ति का
संचार एवं विकास होता है.


ताकत पर सुविचार

व्यक्ति में इतनी ताकत
हमेशा होनी चाहिए कि
अपने दुःख, अपने संघर्षों
से अकेले जूझ सके.


मंदबुद्धि का व्यक्ति
अपनी ताकत हमेशा
कमजोर व्यक्तियों पर
आजमाता है.


कलम की ताकत
अगर गिरवी ना हो
तो जुल्म का सीना
चीर सकती है.


हौसला भी किसी
हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ में
ताकत दवा देते है.


Power Funny Quotes in Hindi

पत्नी में वो शक्ति होती है,
जिसके घूरने से ही लौकी की सब्जी
में पनीर का स्वाद आने लगता है.


Shakti Quotes in Hindi

व्यर्थ ना गंवाना अपना सामर्थ्य
चाहे पैसे का हो या शक्ति का हो
क्या पता कितनों का उद्धार तेरे
हर इक कतरे में छुपा है.


अपने अंदर की शक्ति को
पहचान लो – तू कर सकता है,
कुछ नहीं है मुश्किल, हारती हुई
जिंदगी को जीत बना लो.


मुश्किल काम आसान करा दे,
ऐसी साइंस में शक्ति है,
भीतर की पहचान करा दे
ऐसी साइलेंस में शक्ति है.


प्रेम में सृजन की
शक्ति होती है,
जबकि नफरत में
विनाश की शक्ति होती है.


Shakti Par Suvichar

जो इस दुनिया को चलती है,
उस शक्ति को विज्ञान भी
नहीं समझ पाया है. उसी शक्ति
को ईश्वर और खुदा कहा जाता है.


लक्ष्य एक जो अग्र रहे,
उसपर ही मन एकाग्र रहे,
अपनी कमियों का ज्ञान रहे
किन्तु शक्ति पर ध्यान रहे.


किसी के काम आ सकूँ
ऐसी नहीं है मेरी हस्ती,
किसी का काम ना बिगाड़ूँ
ऐसी सोच है ऐसी मेरी शक्ति।


जब आप जीवन में
चुनौतियों को स्वीकार,
करते है तभी आपकी
मानसिक और शारीरिक
शक्ति बाहर आती है.


Strength Shayari in Hindi

Strength Shayari in Hindi
Strength Shayari in Hindi | ताकत पर शायरी

इतनी शक्ति हमें देना दाता
मन का विश्वास कमजोर हो ना,
हम चले नेक रस्ते पर हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना.


कुछ भी न होता दुनिया में
न जन्म न सृष्टि न प्रेम की दृष्टि,
न ईश्वर न भक्ति न जीवन की माया
अगर, इस जगत में न होती मातृ शक्ति।


Top Power Quotes in Hindi For Whatsapp and Facebook

सही काम के लिए मौका मिलता नहीं,
जीवन से छीनना पड़ता है.
छीनने का बल दिखाएं, यही शक्ति है.
आचार्य प्रशांत


उस व्यक्ति के शक्ति का
कोई मुकाबला नहीं,
जिसके पास शक्ति के साथ
सहनशक्ति भी हो.


अपनी कमजोरी को अच्छी
तरह से देखने का प्रयास करें
और उसे अपनी ताकत में बदल लें.


संसार में कोई भी ऐसी
समस्या नहीं है जो
आपके मन की शक्ति से
अधिक शक्तिशाली हो.


Latest Power Quotes in Hindi For Motivation and Inspiration

भाव ही भक्ति को
जगाता है और
भक्ति मन की शक्ति को
जगाता है.


शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है,
विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है,
प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है.


Power is Life Quotes in Hindi

अच्छी आदतों से
शक्ति की बचत होती है
वही बुरी आदतों से शक्ति की
बड़ी बर्बादी होती है.
जेम्स एलेन


शक्ति कभी भी शारारिक
क्षमता से उत्पन्न नहीं होती
बल्कि अजेय संकल्प से
उत्पन्न होती है.
महात्मा गांधी


अधिकतर पुरुष विपरीत
परिस्थितियों में खड़े हो सकते है
पर आप एक आदमी के चरित्र को
जानना चाहते हो तो उसे शक्ति दे.
अब्राहम लिंकन


सवाल पूछने की शक्ति
मानव की प्रगति का जरिया है.
इंदिरा गांधी


शक्ति पर महापुरूषों के अनमोल विचार

प्रभाव, उत्साह व मंत्रणा से बनी शक्ति
मजबूत सम्पत्ति को जन्म देती है.
कालिदास


जिस व्यक्ति में सोचने की शक्ति खत्म हो गई हो,
तो समझ ले वह व्यक्ति बर्बाद हो चुका है.
सुकरात


दैत्य जैसी शक्ति का होना अच्छी बात है
पर इसका उपयोग दैत्य की तरह करना गलत है.
विलियम शेक्सपियर


जब पूरी दुनिया चुप रहती है
उस समय एक आवाज भी
शक्तिशाली हो जाती है.
मलाला यूसूफ़जई


Knowledge is Power Quotes in Hindi

व्यक्ति के जीवन में ज्ञान ही
सर्वाधिक महत्वपूर्ण शक्ति है
जिसे कोई लूट नहीं सकता हैं.


ज्ञान ही शक्ति है,
समय ही धन हैं.


केवल ज्ञान ही के ऐसा
अक्षय तत्व है, जो कही भी,
किसी अवस्था और किसी
काल में भी मनुष्य का साथ
नही छोड़ता है.


आशा करता हूँ यह लेख Power ( Shakti ) Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles