Beggars ( Bhikhari ) Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में भिखारी पर सुविचार और अनमोल वचन दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़े.
भिखारी को भीख मांगते हुए आपने जरूर देखा होगा। बहुत से लोग अपनी यथा शक्ति पैसे, अनाज या खाना देकर मदत भी करते है. बदले में वह भिखारी देने वाले को लाखों दुआएं देकर जाता है.
Beggars Quotes in Hindi

कल एक भिखारी मेरे घर से
भीख लेकर मुझे लाखो दुआए दे गया
पता नही चला गरीब वो था या मैं.
गुलाब हमेशा राजाओं के आंगन में नहीं उगते,
वे भिखारियों के पिछवाड़े में भी उग सकते हैं।
सभी सच्ची भाषा समझ से बाहर है,
जैसे भिखारी के दांतों की गड़गड़ाहट।
एंटोनिन आर्टौड
भिखारी सुखी हो सकता है,
कंजूस नहीं।
मार्टी रुबिन
भिखारी को चुनने का
अधिकार नहीं होता है.
अंग्रेजी लोकोक्ति
भिखारी पर सुविचार
भिखारी के लिए भी
सबके हृदय में सम्मान होता है,
लेकिन जो पढ़-लिखकर सरकारी
नौकरी पाकर भी रिश्तखोरी करता है
उस की तुलना भिखारी से करके
उसके सम्मान को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता।
आलस्य एक स्वस्थ्य व्यक्ति को
बीमार बना देती है और यह बीमारी
भिखारी बनने पर मजबूर कर देती है.
जबकि मेहनत करके पेट को भर जा सकता है.
एक निश्चित उम्र के बाद
पिता से पैसे माँगना, भिखारी
होने का एहसास दिलाता है.
अगर भिखारी को भीख नहीं दे सकते हो,
तो अपशब्द बोलकर उनका अपमान मत करो.
जिसके पास सबकुछ होते हुए भी
अभाव महसूस होता हो, इस दुनिया
में उससे बड़ा भिखारी कोई नहीं है.
Beggars Status in Hindi

भिखारी तो यूंही बदनाम है साहब,
भीख तो लोग दहेज में भी मांगते हैं.
सिक्का न रख सकी जो भिखारी के हाथ पर,
हाथों में उसके पर्स था पचपन हज़ार का…!!
धर्मस्थलों पर भिखारी ही जाते हैं,
कोई अंदर माँगता है कोई बाहर…!!
उम्मीदें हमेशा इंसान को दुख देती हैं लेकिन
मजबूरी उसे कभी कभी भीखारी बना देती है.
जिस देश का राजा व्यापारी होगा,
उस देश की जनता भिखारी होगी।
Beggars Shayari in Hindi

बदन का घाव दिखाकर
जो अपना पेट भरता है,
सुना है वो भिखारी
जख्म भर जाने से डरता है.
गोविन्द धूल बना अपने दर की,
भक्तों के चरणों में लग जाऊँ,
बन के भिखारी तेरे दर का गोविन्द,
भाग्य पे अपने मैं इठलाऊँ.
इतने सस्ते रहो के रास्ते का भिखारी भी
तुम्हारे पास बैठ जाये;
और इतने महँगे बनो कि तुम्हारी कीमत
लगानेे वाले के पसीने झूट जाये.
इंसान पहले भिखारी बन कर,
भगवान से हाथ जोड़ कर मांगता है,
फिर गर्व से उसी भगवान को दान देकर,
नीचे अपना नाम लिख आता है.
धूप से जलता रहा मेरा पाँव
गाँव में कोई जगह भी न मिली,
वो बस्ती इतनी गरीब थी
कि मुझे एक रोटी न मिली।
भिखारी पर शायरी

जिंदगी में ना कुछ पाने की चाह,
ना कोई मंजिल ना कोई राह,
सिर्फ दो वक़्त का खाना मिल जाएँ
यही है एक भिखारी की चाह.
लोगों ने तो भिखारी
समझकर भीख ही दिया,
पर उसने सबको भलाई
करने का सीख ही दिया।
भीख माँगना भी एक धंधा है,
गरीब मांगे तो भीख है,
नेता मांगे तो चंदा है,
इंसान का विचार कितना गंदा है.
Beggar Jokes in Hindi | भिखारी पर जोक्स
भिखारी – कुछ खाने को दे दो
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – रोटी दे दो.
लड़की – टमाटर खाओ
भिखारी – अच्छा लाओ टमाटर ही दे दो
लड़की की माँ – अरे तुम जाओ बाबा …ये तोतली है…
कह रही है .. कमाकर खाओ.
Helping Beggars Quotes in Hindi
अगर किसी भिखारी को
आप कुछ दे नहीं सकते
तो उसे बुरा-भला मत कहो,
क्योंकि माँगा वही से जाता है
जहाँ उम्मीद होती है.
अहंकार मत कर किसी भिखारी
को चंद रूपये देकर, क्योंकि सारे
अच्छे कार्य तुझसे ईश्वर करवाता है.
क्यों प्यार की भीख मांगते हो,
क्या पता वो गरीब हो?
भूखे भिखारी को ना हिन्दू दिखा
ना मुसलमान दिखा, जब किसी ने
खाने को दिया तब उसे पूरा
जहान दिखा।
दो निवाले के लिए खुदा से
सबके अमीरी की दुआ मांगता रहा,
भिखारी भी कितना भोला था
खुद के लिए खुदा से कुछ ना मांग सका.
Poor People Quotes in Hindi
कुछ लोग धन के आभाव में गरीब होते है,
कुछ लोग अच्छी आदतों के अभाव में गरीब होते है,
और कुछ लोग अच्छे विचार के अभाव में
गरीब होते है.
ईश्वर हर व्यक्ति को इतनी शक्ति
जरूर देता है कि वो अपनी गरीबी
से बाहर निकल सके.
आज के दौर में जो अशिक्षित है,
वही गरीब है. जिसने शिक्षा ग्रहण
कर लिया वो गरीबी से बाहर निकल
जाता है.
आशा करता हूँ यह लेख Beggars ( Bhikhari ) Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –