लाभ और हानि पर शायरी | Profit and Loss Shayari Status Quotes in Hindi

Profit and Loss Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लाभ और हानि पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

लाभ और हानि ( प्रॉफिट और लॉस ) एक ही सिक्के के दो पहलू है. जो इंसान लॉस को सहने की हिम्मत रखकर जीवन में रिस्क लेता है. वही ज्यादा प्रॉफिट भी पाता है. लाभ और हानि का जिक्र सबसे ज्यादा Business में ही होता है. जो इंसान पैसा कमाना नहीं जानता है वो हानि ( Loss ) से बड़ा डरता है. इसलिए जीवन सबसे पहले शिक्षा ग्रहण करे और फिर अनुभव के लिए नौकरी करे. फिर Business करने का रिस्क लें. जीवन लाभ कमाने से पहले इंसान को हानि के सारे पहलू को भी सोच लेना चाहिए।

Profit and Loss Shayari in Hindi

Profit and Loss Shayari in Hindi
Profit and Loss Shayari in Hindi | प्रॉफिट एंड लॉस शायरी इन हिंदी | लाभ हानि पर शायरी

बीमारी आजकल के शक़्कर में है,
हर कोई हर किसी के टक्कर में है,
हानि के बारें में कोई सोचता नहीं है
हर कोई लाभ कमाने के चक्कर में है.


बिज़नेस पहले हौसला बढ़ाती है,
फिर दिन-रात मेहनत करवाती है,
फिर बड़ा Loss पहुँचाती है
फिर Profit का सुख दिखाती है.


Profit and Loss Status in Hindi

Profit and Loss Status in Hindi
Profit and Loss Status in Hindi | प्रॉफिट एंड लॉस स्टेटस इन हिंदी | लाभ और हानि स्टेटस

कुछ लोग Business में इतना आगे निकल जाते है,
कि वे रिश्तों में भी Profit and Loss देखने लगते है.


अब रिश्ते वफ़ा से नहीं बनते है,
अब रिश्ते नफ़ा देखकर बनते है.


कभी-कभी प्यार के Profit के लिए,
Ego का Loss होना भी जरूरी है.


Profit and Loss Quotes in Hindi

Profit and Loss Quotes in Hindi
Profit and Loss Quotes in Hindi | प्रॉफिट एंड लॉस कोट्स इन हिंदी | लाभ और हानि पर सुविचार

समय को निवेश करो
शिक्षा ग्रहण करने के लिए,
फिर अपनी शिक्षा और मेहनत
का निवेश करो धन कमाने के लिए,
फिर शिक्षा और धन का निवेश करो
ज्यादा लाभ कमाने के लिए.


अगर आप मेहनत से काम कर सकते है,
तो आपको सफलता जरूर मिलेगी,
अगर आप Risk ले सकते है,
तो Profit भी जरूर मिलेगा।


प्रॉफिट के पीछे मत भागों
बस सही जगह इन्वेस्टमेंट करो
और इंतजार करो प्रॉफिट
अपने आप आएगा।


लाभ और हानि पर शायरी

लाभ और हानि पर शायरी
लाभ और हानि पर शायरी | Labh Aur Hani Par Shayari | Profit & Loss Shayari

खुल जाएंगे सब रास्ते
तू बिज़नेस के लॉस से लड़ तो सही,
तेरी सोच से ज्यादा प्रॉफिट होना हासिल
तू अपनी जिद पर अड़ तो सही.


प्रॉफिट और लॉस शायरी

सबसे ज्यादा हानि किसको होता है,
जिंदगी में जो हरदम बेवजह रोता है,
सबसे ज्यादा लाभ किसको होता है,
जो हमेशा उत्साह से भरा होता है.


लाभ और हानि स्टेटस

जैसे डर के आगे जीत होता है,
वैसे ही लॉस के आगे प्रॉफिट होता है.


लॉस से जिसने सीखना शुरू कर दिया,
उसने अपने बिज़नेस को बड़ा कर दिया।


लाभ और हानि पर सुविचार

बिज़नेस के शुरुआती दौर में
लगभग सभी को कुछ समय
हानि ( Loss ) के दौर से गुजरना
पड़ता है. लेकिन जब आप बिना
घड़ी देखे मेहनत करते है तो
एक दिन लाभ ( Profit ) भी खूब
मिलता है.


बिज़नेस में लॉस का डर होना
अच्छी बात है लेकिन Loss के
डर से Business ना शुरू करना
गलत बात है. प्रॉफिट हमेशा
साहसी के हिस्से में ही आता है.


प्रॉफिट और लॉस स्टेटस

घर का खर्च वफ़ा से नहीं, नफ़ा से चलता है,
इश्क़ करने से पहले प्रॉफिट और लॉस देख लेना।


सफलता एक प्रकार का लाभ है, जिसे
सही वक़्त पर मेहनत करके कमाया जाता है.


जीवन में इंसान धन की हानि को सबसे बड़ी हानि समझता है जबकि सबसे बड़ी हानि समय की बर्बादी होती है. अगर आप ने किसी दिन कुछ भी नहीं किया तो आपने अपने जीवन का एक दिन बर्बाद कर दिया जो कभी नहीं लौटकर आएगा। धन अगर चला जाएँ तो उसे दुबारा प्राप्त किया जा सकता है. इसलिए धन की हानि होने पर शोक या संताप ना करे. बल्कि पुनः नये उत्साह और उमंग के साथ कार्य को प्रारम्भ करे. अगर आज आपने हानि ( Loss ) को सहा है तो कल आपको लाभ ( Profit ) का सुख भी मिलेगा।

जीवन में चरित्र की हानि, स्वास्थ्य की हानि, धन की हानि से बचने के लिए शिक्षा और अनुभव ग्रहण करना अतिआवश्यक है. मध्यमवर्गीय लोगो को व्यवसाय शुरू करने से पहले उस क्षेत्र में नौकरी करके अनुभव प्राप्त कर लेना चाहिए। इससे सही निर्णय लेने में बड़ी आसानी होती है. अगर आज जीवन में सही निर्णय लेने में सक्षम हो गए तो आप कई हानि से बच जाएंगे।

आशा करता हूँ यह लेख Profit and Loss Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles