Success Tips for Young and Aspiring Entrepreneurs – व्यवसाय में सफल होने के लिए हमें उन व्यक्तियों से सीखना चाहिए जो एक सफल व्यवसाय कर चुके हैं. सबके लिए ऐसे व्यक्तियों से मिलना आसान नही होता हैं अगर मिल जाए तो किसी वरदान से कम नही होता हैं. “एक सफल व्यवसाय के लिए 80% दिमाग और सही दिशा की जरूरत होती हैं.”
यदि आपके जीवन में अभी तक कोई व्यक्तिगत व्यवसाय गुरू नही मिला हैं तो युवा और महत्वाकांक्षी उद्यमी के लिए नीचे दिए गये टिप्स आपके बिज़नस को शुरू करने और सफल बनाने में मदत करेंगे.
#1. Challenge yourself | खुद को चुनौती दो
जीवन के सबसे बड़ी प्रेरणा खुद को चुनौती देते रहना हैं. स्कूल में पूरी साल पढ़ाई करने के बाद अंत में परीक्षा न हो तो आप उतनी मेहनत से पढ़ाई नही करेंगे जितनी मेहनत से करते हैं. खुद को चुनौती देने की वजह से हर दिन हम कुछ नया सीखते हैं और अधिक परिश्रम करने की कोशिश करते हैं जो आपको एक सफल व्यक्ति बनाने में मदत करता हैं.
2. Do work that you want to do | वह कार्य करो जिसे आप करना चाहते हैं
इसमें कोई संदेह नही कि व्यवसाय चलाने में बहुत समय लगता हैं इसलिए वही बिज़नस या कार्य करें जिसमें आपको ख़ुशी मिलती हो. जब आपको ख़ुशी मिलेगी तो आप बिना थके, बिना रुके लगातार कर सकते हैं. स्टीव जॉब्स ने कहा कि आपके जीवन में संतुष्ट होने का एकमात्र तरीका काम करना है जिसमें आप वास्तव में विश्वास करते हैं.
3. Take the risk | जोखिम उठाना
व्यवसाय में जोखिम का होना स्वाभविक हैं इसलिए जोखिम लेने से डरे नही. अगर आप दो मिनट सोचेंगे तो पूरी जिन्दगी में हर कार्य और हर चीज में जोखिम हैं. जैसे कि आप घर से निकले दुर्घटना होने का जोखिम अब आप इसके डर से घर से तो निकलना नही बंद करेंगे और जीवन से कीमती क्या होता हैं. ठीक इसी तरह व्यवसाय भी हैं जो जोखिम लेता है वही कुछ कर पाता हैं.
4. Believe in yourself | खुद में विश्वास
इसमें बहुत ताकत होती हैं. आप कही रहे और कुछ भी करे, हालात कैसे भी हो हमेशा खुद पर विश्वास बनाये रखना क्योकि तुम्हारे पास जो दिमाग है, जो ताकत हैं वही काम आएगा. जैसा कि हेनरी फोर्ड ने कहा है, “चाहे आप सोचें कि आप कर सकते हैं, या आप ऐसा नहीं कर सकते, आप सही हैं।”
5. Have a vision | एक दृष्टिकोण होना
अपनी सोच को हर समय स्पष्ट रखे और उसी दिशा में प्रयत्न करे.
6. Find good people | अच्छे लोगो को ढूंढें
अच्छे लोगो के साथ हमेशा रहे यह आपको बिना बोले बहुत सारे सीख दे देंगे. अच्छे लोगो के साथ रहने से हमारी आदतें अच्छी होती हैं और अच्छी आदतें हमे जिन्दगी के हर सफर में सफल बनाती हैं. अच्छे लोगो के साथ रहने से हमें अच्छे लोगो की पहचान होती हैं और हम अपने व्यवसाय में भी अच्छे लोग ही रखते हैं.
7. Face your fears | डर का सामना करों
जीवन में संतुलित डर जरूरी होता है लेकिन अगर किसी चीज को लेकर आप ज्यादा डर जाते हैं तो उसके बारे में दूसरों से सलाह ले. उसे अपने दिमाग निकाले और अपने कार्य पर ध्यान दे. यह ज्यादातर उन लोगो को होता हैं जो भविष्य की असफलता के बारे में सोचकर डर जाते हैं और कुछ नही करते.
8. Take action | कार्य करो
अगर आप कोई व्यवसाय शुरू करने के लिए सोच रहे है तो उस पर तुरंत कार्य करना शुरू करें.
9. Give the time | समय दो
रातों-रात कोई अमीर नही होता हैं सफलता पाने के लिए आपको समय देना होता और परिश्रम भी करना होगा.
10. Build a great team | एक बढ़िया टीम का निर्माण
अकेले व्यसाय करके कोई सफल नही होता, व्यवसाय को एक सफल व्यवसाय में बदलने के लिए आपको एक बढ़िया टीम की जरूरत होती हैं इसलिए व्यवसाय की सफलता के लिए एक बढ़िया टीम बनाये.
11. Build Character | चरित्र बनाएं
आपके टीम के हर व्यक्ति का चरित्र और नैतिक विचार ऐसा होना चाहिए जो आपकी कम्पनी को फिट बैठे. आप खुद भी नैतिकता की शिक्षा दे सकते हैं ताकि वह आपका काम अपना काम समझ कर करें.
12. Know your goals | अपने लक्ष्य को जाने
व्यवसाय में दिन या सप्ताह का लक्ष्य जरूर निर्धारण कर ले ताकि कार्य की प्रगति का पता चले, छोटे-छोटे लक्ष्य बनाकर हम बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर सकते हैं.
13. Learn from mistakes | गलतियों से सीखें
व्यवसाय में गलती हो जाने पर दुखी, उदास या निराश न हो. उससे सीखने का प्रयत्न करे ताकि कोई गलती दुबारा न हो और आगे बढे.
14. Know your customer | अपने ग्राहकों को जाने
आप जो भी व्यवसाय कर रहे है उसके ग्राहक के बारे में अच्छे से जाने और ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा सुविधाए देने के ख्याल को दिमाग में रखकर कार्य करे.
15. Learn from complaints | शिकायतों से सीखे
अगर आपके व्यवसाय, प्रोडक्ट या कार्य के बारे में कोई शिकायत करता है तो उसे गंभीरता से ले और उस पर जल्द कार्यवाही करे और उसे विश्वास दिलाये कि भविष्य में दुबारा ऐसा नही होगा. बिल गेट्स ने एक बार कहा था कि आपका सबसे दुखी ग्राहक सीखने का सबसे बड़ा स्रोत हैं
16. Ask for customers – input | ग्राहकों से सुझाव ले
व्यवसाय की सेवाओ या प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए ग्राहकों से सुझाव जरूर ले वो आपको बेहतर सुझाव दे सकते हैं.
17. Spend wisely | पैसे को बुद्धिमानी से खर्च करें
व्यवसाय में बुद्धिमानी से पैसा खर्च करे और जहाँ जरूरत हो वही खर्च करें अन्यथा आप आर्थिक समस्या के शिकार हो सकते हैं.
18. Understand your industry | व्यवसाय को समझे
अपने व्यवसाय को अच्छी तरह समझे. उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी लेते रहे.