टिफिन बिज़नस की पूरी जानकारी | Tiffin Business in Hindi

Laghu Udyog Tiffin Business with Low Investment – टिफ़िन बिज़नस आसान और अधिक प्रॉफिट देने वाला व्यवसाय हैं. बहुत से ऐसे व्यवसायी है जो कुछ सालों मेहनत करने के बाद इस व्यवसाय में करोंड़ों कमा रहे हैं. भारत में यह व्यवसाय दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. यदि आप अच्छा और जायकेदार खाना बना सकते हैं तो इससे बेहतर व्यवसाय आपके लिए कोई दूसरा हो ही नही सकता हैं.

Start Tiffin Business form Home | टिफ़िन व्यवसाय को घर से शुरू करें

टिफ़िन बिज़नस को आप अपने घर से भी शुरू कर सकते हैं. शुरूआत में आपको ऑफिस लेने की कोई जरूरत नही पड़ेगी. आप अपने घर पर खाना बनाकर और उसे टिफ़िन में पैक कर सप्लाई कर सकते हैं. इस Laghu Udyog को आप Low Investment में शुरू कर सकते हैं.

How to Find Customers for Tiffin Business | टिफिन व्यवसाय के लिए ग्राहक कैसे मिलेंगे

आपको टिफ़िन बिज़नस के लिए ग्राहक इन जगहों पर मिलेंगे.

  1. स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय के आस-पास
  2. ऑफिस या गवर्मेंट ऑफिस के आसपास
  3. जहाँ पर स्कूली छात्र रहते हो.
  4. ऑनलाइन अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं.

लाइसेंस

इस व्यवसाय के कारोबारी और प्रॉफिट दिनों दिन बढ़ता जा रहा हैं इसलिए टिफिन का व्यवसाय करने वालों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत लाइसेंस लेना जरूरी हैं. लाइसेंस लेने के लिए आईडी प्रूफ – राशन कार्ड, वोटर आईडी, बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, पासपोर्ट लगाना होगा. अगर आपका वार्षिक टर्नओवर बारह लाख से ज्यादा हैं तो लाइसेंस मिलेगा. इससे कम टर्नओवर पर रजिस्ट्रेशन कराना होता हैं.

यह मानक पूरे करने पड़ते हैं

  1. खाना बनाने का स्थान साफ़-सुथरा होना चाहिए.
  2. वेंटीलेशन और लाइट का बंदोबस्त होना चाहिए.
  3. लगातार पानी की आपूर्ति हो.
  4. खाना बनाने वाले व्यक्ति का मेडिकल सर्टिफिकेट होना जरूरी हैं. उसे किसी तरह का रोग नही होना चाहिए.
  5. खाना बनाते समय तम्बाकू, मसाला और धुम्रपान निषेध हैं.
  6. खाना बनाने वाले व्यक्ति का कैप और दस्ताने पहनना जरूरी हैं.
  7. इस्तेमाल की जाने वाली खाद्य सामग्री जैसे मसाले आदि एगमार्क होने चाहिए.

टिफ़िन बिज़नस करने वालों के लिए इसका लाइसेंस बनवाना जरूरी होता हैं. लाइसेंस न होने पर, एक्ट के तहत कारोबार के मुताबिक़ पेनाल्टी का प्रावधान भी हैं.

Latest Articles