CCTV Camera Business Details in Hindi – सीसीटीवी कैमरा व्यवसाय का मुख्य उद्देश्य व्यापार या आवासीय उद्देश्य के लिए अपने ग्राहकों को सुरक्षा निगरानी प्रणाली सेवा प्रदान करने के लिए हैं. सीसीटीवी कैमरा लगाने से सुरक्षा तो मिलती ही हैं इसके साथ-साथ हम काम करने वाले लोगो की भी निगरानी कर सकते हैं. अगर हम आकड़ों की बात करे तो CCTV Camera का बाजार 30% प्रतिवर्ष वृद्धि दर से बढ़ रहा हैं.
होटलों, मॉल, कॉलेज, रिटेल स्टोर, हॉस्पिटल, ऑफिस और परिवहन जैसे क्षेत्रो की बढ़ती मांग के कारण CCTV Camera Business कुछ ही सालों में एक विशाल बाजार के रूप में उभरा हैं. इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए विभिन्न कैमरों और प्रणालियों की तकनीकी ज्ञान का होना आवश्यक हैं जिसे आप आसानी से सीख सकते हैं इसके लिए किसी विशेष डिग्री या कौशल की जरूरत नही पड़ेगी.
Best CCTV Camera Brands | सर्वश्रेष्ठ सीसीटीवी कैमरा ब्रांड
- CP Plus
- Sony
- Samsung
- Bosch
- LG
- Hikvision
- Zicom
- AVTech
यह सीसीटीवी कैमरा के कुछ टॉप ब्रांड हैं और बहुत से लोकल ब्रांड के भी कैमरे आपको मिल जायेंगे पर ज्यादातर लोग ब्रांडेड CCTV Camera ही लगवाना पसंद करते हैं.
Get Knowledge for CCTV Camera Business | सीसीटीवी कैमरा बिजनेस के लिए ज्ञान प्राप्त करें
सीसीटीवी कैमरा व्यवसाय वर्तमान टेक्नोलॉजी से काफी सम्बंधित हैं और टेक्नोलॉजी समय के साथ बड़े तेजी से बदलते हैं. सबसे पहले CCTV Camera के बारे में सब कुछ सीखना होगा जैसे कि – इसकी पूरी जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी सीसीटीवी कैमरा होलसेलर से संपर्क करे. भिन्न-भिन्न तीन या चार होलसेलर से बात करेंगे तो आपको वहाँ से बहुत सारी जानकारी मिल जाएगी. आप अपने नजदीकी होलसेलर से नीचे दिए गये प्रश्न जरूर पूछे.
- सीसीटीवी कैमरे के प्रकार और इसकी उपयोगिता.
- वारंटी या गारंटी का समय
- लोकल और ब्रांडेड सीसीटीवी कैमरे में अंतर
- कैमरे लगाने का तरीका, फिटिंग एंड वायरिंग आदि
- सीसीटीवी कैमरे विभिन्न प्रकार के होंते हैं तो कौन सा कहाँ लगता हैं इसकी जानकारी
ऊपर दिए प्रश्नों को पूछे और पूरी जानकारी कही पर लिख ले. जब आप इसी तरह तीन-चार होलसेलर से बात करेंगे तो आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी. आप CCTV Camera Business को Low Investment करके भी शुरू कर सकते हैं.
Different Types of CCTV Camera | सीसीटीवी कैमरा के विभिन्न प्रकार
अलग-अलग प्रकार के सीसीटीवी कैमरे का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता हैं.
- PTZ Camera | पीटीजेड कैमरा – यह एक ख़ास तरह के कैमरे होते हैं जिन्हें दूर बैठकर इसके दिशा में परिवर्तन और ज़ूम जैसे सुविधाओ को नियंत्रित किया जा सकता हैं. इस तरह के कैमरे खेल मैदान में या टीवी स्टूडियो में पेशेवर कैमरों के साथ प्रयोग में लाये जाते हैं.
- IR Camera | आईआर कैमरा – इस तरह के कैमरों को नाईट विज़न कैमरा ( Night Vision Camera ) कहते हैं. ऐसे कैमरों का इस्तेमाल रात के क्रिया-कलापों को देखने के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं.
- Dome Camera | डोम कैमरा – यह कैमरे ज्यादा इस्तेमाल किये जाते हैं. इन्हें ऑफिस, घरों, बसों, ट्रेनों, सुरंगों की छत आदि में लगाये जाते हैं.
- IP (Internet Protocol) Camera | आईपी कैमरा – इस तरह के कैमरे नेट कनेक्शन के माध्यम से मोबाइल फोन के साथ सिंक्रोनाइज किया जा सकता हैं.
- Weatherproof Camera | मौसमरोधक कैमरा – इस तरह के कैमरों का इस्तेमाल ट्रैफिक सिग्नल और बाहरी सड़क के किनारे निगरानी के लिए व्यापक रूप से उपयोग में लाया जाता हैं. यह कैमरे मजबूत होते हैं और ऊपर एक टोपी लगी होती हैं ताकि बरसात में खराब न हो.
Planning for CCTV Camera Business | सीसीटीवी कैमरा बिजनेस के लिए योजना
जब आपको पूरी जानकारी CCTV Camera के बारे में हो जाए तभी इस बिज़नस को शुरू करें. इसमें आपको अपने व्यवसाय को रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, ट्रेड लाइसेंस और पैन कार्ड के लिए आवेदन करे. आपको एक चालू खाता भी किसी बैंक में खुलवाना होगा. शुरूआत में कम से कम पैसा लगाकर शुरू करे. सबसे पहले ऐसे लोगो और ग्राहकों से संपर्क करे जो आपको काम दिला सके. इसके लिए आप डिग्री कॉलेज, स्कूलों, बिज़नस ऑफिस आदि जगहों पर जाकर वहाँ से अच्छा बिज़नस (काम) पा सकते हैं.
Promotion of CCTV Camera Business | सीसीटीवी कैमरा बिजनेस का प्रचार-प्रसार
आप अपने बिज़नस को विभिन्न माध्यम का प्रयोग कर प्रचार कर सकते हैं. प्रचार करने के चीजों में अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और ऑफिस एड्रेस देना न भूले. सबसे पहले व्यवसाय कार्ड, लेटरहेड और लिफाफा आदि जरूरी चीजों को छपवा ले.
Online CCTV Camera Business Promotion | ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरा बिजनेस प्रमोशन
- Facebook – Free
- Youtube – Free
- Google Professional Page – Free
- Directory Submition – Free
- Website – Low Investment
आप शुरूआत में फ्री माध्यमों का प्रयोग करके अपने बिज़नस को प्रमोट करे और बाद में वेबसाइट ( Website ) बनवाएं.
Offline CCTV Camera Business Promotion | ऑफलाइन सीसीटीवी कैमरा बिजनेस प्रमोशन
इसमें आप टेम्पलेट छपवाकर, इसे मुख्य-मुख्य जगहों पर चिपका सकते हैं. इस तरह का प्रमोशन फ्री में होता हैं. टेम्पलेट को सुबह के अखबार के बीच में रखकर भी अपने बिज़नस को प्रमोट कर सकते हैं. इसके लिए आपको अखबार वालो से सम्पर्क करना होगा. इस तरह के प्रमोशन में आपका कम पैसा लगेगा.
इसे भी पढ़े –