प्रोफेशनल शायरी स्टेटस | Professional Shayari Status Quotes in Hindi

Professional Life Attitude Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में प्रोफेशनल शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

प्रोफेशनल एक अंग्रेजी शब्द है जिसका हिंदी में अर्थ “व्यवसायी” होता है. किसी व्यवसाय को करने वाले मनुष्य को Professional Man कहते है. आज के दौर में ज्यादातर लोग प्रोफेशनल है क्योंकि हर कोई किसी ना किसी व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. व्यवसाय में बड़ी अनिश्चितता होती है इसलिए धैर्य और उत्साह के दामन को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस लेख में उत्साहवर्धक, मोटिवेशनल, इंस्पिरेशनल Professional Shayari दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

Professional Shayari in Hindi

Professional Shayari in Hindi
Professional Shayari in Hindi | प्रोफेशनल शायरी इन हिंदी

जब भी तुम्हारा हौंसला
आसमान तक जाएगा,
याद रखना कोई ना कोई
पंख काटने जरूर आएगा।


अहमियत दी तो खुद को
कोहिनूर मानने लगे,
काँच के टुकड़े भी क्या
खूब वहम पालने लगे.


Professional Status in Hindi

Professional Status in Hindi
Professional Status in Hindi | प्रोफेशनल स्टेटस इन हिंदी

मुझमें हजार खामियाँ है माफ़ कीजिये,
पर अपने आईने को भी तो कभी साफ़ कीजिये।


बस इतनी सी बात पर हमारा परिचय तमाम होता है,
हम उस रस्ते नहीं जाते जो रास्ता आम होता है.


Professional Attitude Shayari in Hindi

Professional Attitude Shayari in Hindi
Professional Attitude Shayari in Hindi | प्रोफेशनल ऐटिटूड शायरी इन हिंदी

यही जूनून यही एक ख्वाब मेरा है,
वहाँ चिराग जला दूँ जहाँ अँधेरा है,
तेरी कोशिश भी तो शामिल थी मुझे बुझाने में
जो फिर जल उठा हूँ तो ये भी कमाल मेरा है.


लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर,
मैंने दर्द की अपने नुमाइश ना की,
जब जहाँ जो मिला, अपना लिया
जो ना मिला, उसकी ख़्वाहिश ना की.


Professional Life Shayari in Hindi

Professional Life Shayari in Hindi
Professional Life Shayari in Hindi | प्रोफेशनल लाइफ शायरी इन हिंदी

जागती आँखों से देखूँगा जिन्हें मैं
बस वही ख्वाब हकीकत के हवाले होंगे,
मैं कड़ी धूप में निकला हूँ इसलिए बाहर
मैं जलूँगा तो मेरे घर में उजाले होंगे।


सब कुछ मिला है हमें
फिर भी सब्र नहीं है,
बरसों की सोचते हैं और
अगले पल की खबर नहीं है.


Professional Quotes in Hindi

धूप बहुत कड़ी है,
बदन जल रहा है,
तकलीफ जरूर है
पर घर चल रहा है.


हिम्मत कर, सब्र कर
बिखर कर भी संवर जाएगा,
यकीन कर, शुक्र कर
वक़्त ही तो है गुजर जाएगा।


Professional Shayari 2 Line

तरक्की के दौर में उसी का जोर चल गया,
बना के रास्ता जो भीड़ से निकल गया.


जरा संभलकर रहो ये इम्तहानों का दौर है,
लौट आयेगी खुशियाँ अभी कुछ गमों का शोर है.


जानकारी पर्याप्त ना हो तो शब्दों पर नियंत्रण रखिये,
आमदनी पर्याप्त ना हो तो खर्चों पर नियंत्रण रखिये।


आशा करता हूँ यह लेख Professional Life Attitude Shayari Status Quote आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles