कम्पटीशन शायरी स्टेटस | Competition Shayari Status Quotes in Hindi

Competition Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में कम्पटीशन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज और प्रतियोगिता शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

कम्पटीशन हर क्षेत्र में बढ़ता ही जा रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्रतियोगिता है. सरकारी नौकरी पाने की होड़ में करोड़ों छात्र देश के विभिन्न शहरों में कम्पटीशन की तैयारी करते है. इन छात्रों को विभिन्न प्रकार के तकलीफों और मुसीबतों से गुजरना पड़ता है. बहुत से छात्र आर्थिक रूप से बड़े ही कमजोर होते है जो Part Time Job करके प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते है. कुछ विद्यार्थियों के कई वर्ष एक कमरे पढ़ाई करते हुए गुजर जाता है. आशा, निराशा, उम्मीद, सफलता, असफलता जीवन के हर अनुभव का स्वाद हर छात्र चख लेता है. प्रतियोगिता की आग में छात्र सोना बनकर जलते है और कुंदन बनकर बाहर आते है.

मेरे कुछ मित्र प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षाओं ( Competitive Examinations ) की तैयारी करते है. वे लोग रूम पर आने वाले लोगो से बड़ा ही परेशान रहते है. क्योंकि कोई एक दो दिन कल लिए आता है तो वह चार दिन का समय बर्बाद कर देता है. कुछ दोस्त बेवजह रूम पर आते-जाते रहते है और डिस्टर्ब करते रहते है. कम्पटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को एकांत में रहने दे. उन्हें खूब पढ़ने दें. अगर आप सच में उनके दोस्त है, शुभचिंतक है, रिश्तेदार है या परिवार के सदस्य है. उनके पास बार-बार जाकर उनकी पढ़ाई को बर्बाद न करें.

कम्पटीशन की तैयारी करने वाले छात्रों को अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और लक्ष्य की प्राप्ति के लिए समय निर्धारित करने की जरूरत है. आप प्रतियोगिता की तैयारी के लिए खुद को जितना कम समय देंगे. आप उतना ज्यादा मेहनत करेंगे. आने वाली पीढ़ी बहुत ही तेज और जागरूक है. आप सरकारी नौकरी लेने में जितना विलम्ब करेंगे. आपके लिए कम्पटीशन उतना ही मुश्किल होता चला जाएगा. पढ़ाई करना अपनी आदत बना ले. आप पूरे दिन कितना भी व्यस्त रहे लेकिन पढ़ाई के लिए घंटे – 2 घंटे जरूर निकाल ले. अच्छी आदतें ही इंसान को सफलता दिलाती है.

Competition Shayari in Hindi

Competition Shayari in Hindi
Competition Shayari in Hindi | कम्पटीशन शायरी

अब मुझे पढ़ने का बुखार चढ़ गया है,
क्योंकि कम्पटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है.


मेहनत से कम्पटीशन की तैयारी करते है,
इसलिए पढ़ाई के लिए दुनिया से दूर रहते है.


कम्पटीशन से वही छात्र डरते है,
जो ईमानदारी से पढ़ाई नही करते है.


Competition Status in Hindi

Competition Status in Hindi
Competition Status in Hindi | कम्पटीशन स्टेटस

कम्पटीशन के इस बढ़ते दौर में,
मेहनत भी नौकरी की गारंटी नही दे पाता है.


मैं प्रयागराज कम्पटीशन की तैयारी करने आया हूँ,
यहाँ रिश्तेदारों और दोस्तों की खातिरदारी करने नही आया हूँ.


दिन हो या रात पढ़ाई में मस्त रहता हूँ,
कम्पटीशन की तैयारी में व्यस्त रहता हूँ.


Competition Quotes in Hindi

Competition Quotes in Hindi
Competition Quotes in Hindi | Competition Shayari

सोच बड़ी और लक्ष्य सामने खड़ी हो,
तो दुनिया के किसी कोने में रहकर
कम्पटीशन की तैयारी की जा सकती है.


कम्पटीशन की तैयारी में समय का बड़ा
महत्व होता है. जब आप युवा होते है तो
बड़े जोश में पढ़ाई करते है. ज्यादा घंटे
पढ़ाई करते है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ता
वैसे-वैसे पढ़ाई करने की क्षमता घटती है.


अगर आप प्रयागराज तैयारी कर रहे है,
तो दोस्तों और रिश्तेदारों को वहाँ आने से
मना कर दें. अन्यथा एक दिन वही कहेंगे
कि आप वहाँ पढ़ाई नही घुमाई करते थे.


Competition Shayari in English

Mehanat Se Competition Ki Taiyari Karate Hai,
Isliye Padhai Ke Liye Duniya Se Door Rahte Hai.


Ab Mujhe Padhane Ka Bukhar Chadh Gaya Hai,
Kyonki Competition Bahut Jyada Badh Gya Hai.


Competition Se Wahi Chhatr Darate Hai,
Jo Imandari Se Padhai Nahi Karate Hai.


कम्पटीशन शायरी

कम्पटीशन का हुनर हमें भी पता है,
पढ़ाई में दिल नही लगाते यही खता है.


क्या लेकर आये हो, क्या लेकर जाओगे,
जितनी शिक्षा होगी, उतना ही सुख पाओगे.


कम्पटीशन की तयारी के लिए
दिन-रात पढ़ाई में मन को लगाना पड़ता है,
खुद की बुरी आदतों से छुड़ाना पड़ता है.
सफलता पाने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है.


कम्पटीशन स्टेटस

थोड़ा घूमों, थोड़ा-सा रूक जाओ,
जब पढ़ाई करते-करते थक जाओ.


जिन्दगी बन गई रफ है,
कम्पटीशन इतनी टफ है.


कम्पटीशन की तैयारी में टेंशन मत लो,
सारी बातें भूलकर सिर्फ पढ़ाई पर अटेंशन दो.


प्रतियोगिता शायरी

अगर आप सिर्फ सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे है. तो आपके लिए परीक्षायें और प्रतियोगिता बड़ी कठिन होगी. इसके लिए पढ़ाई में आपका बहुत अच्छा होना जरूरी है और आर्थिक रूप से भी मजबूत होना जरूरी है. क्योंकि कम्पटीशन की तैयारी में कितना समय लगेगा इसका अनुमान लगाना कठिन होता है. अगर आप पढ़ने में ठीक-ठाक है और आपकी अंग्रेजी थोड़ी भी अच्छी है तो आप प्राइवेट सेक्टर में अपना करियर बना सकते है. इसके लिए आपको कोई 6 महीने या साल भर का Professional Course करना होगा. शुरूआत में जॉब मिलने में दिक्कत होती है. लेकिन कुछ इंटरव्यू देने के बाद और कुछ वर्ष का अनुभव होने के बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते है. कम्पटीशन हर वक़्त, हर जगह, हर क्षेत्र में है. कहीं कम है तो कही ज्यादा है.

जब बुलंदियों पर होगा आपका आत्मविश्वास,
तभी आप प्रतियोगी परीक्षाओं को कर सकेंगे पास.


मेहनत का कोई विकल्प नही होता है,
जब मन में पढ़ाई का संकल्प होता है.


जब आप सरकारी नौकरी पाने में सफलत होते है,
तो आप अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन जाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles