Lallantop Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लल्लनटॉप शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
लल्लनटॉप का अर्थ होता है “सबसे बढ़िया” या “उत्कृष्ट“. इस शब्द ज्यादातर प्रयोग उत्तरप्रदेश और बिहार में किया जाता है. इस शब्द का प्रयोग कई अर्थों में किया जाता है. भोजपुरी जानने वाले व्यक्ति ही इस शब्द की महत्ता को समझ सकते है. अगर किसी के तारीफ में कोई शब्द ना मिले तो “लल्लनटॉप” एक बेहतरीन विकल्प है.
Lallantop Shayari in Hindi
ये कसक दिल की दिल में चुभी रह गई,
जिंदगी में तुम्हारी कमी रह गई,
एक मैं एक तुम एक दीवार थी,
जिंदगी आधी-आधी बँटी रह गई.
– बशीर बद्र
तुम्हारी नजरों में होगा छोटा
मगर यह मेरा ख्वाब है,
मेरी जिंदगी का यही हिस्सा तो
सबसे खूबसूरत सबसे लाजवाब है.
Lallantop Status in Hindi
जहाँ कोशिशों का कद बड़ा है,
वहाँ किस्मत को झुकना पड़ा है.
जिन मुसीबतों से आज तुम नजरें चुराओगे,
सफलता के रास्ते में उन्हें दीवार की तरह पाओगे।
Lallantop Quotes in Hindi
जो शख़्स है दिल में मेरे,
क्या है वो मेरी तकदीर में भी,
देखो ना कितना तन्हा हूँ मैं
मुस्कुराती हुई तस्वीर में भी.
कुछ लकीरें मिटानी पड़ती है,
तो कुछ को खींचना पड़ता है,
जरूरत की चीजें खरीदने के लिए
हर रोज खुद को बेचना पड़ता है.
लल्लनटॉप शायरी
अगर तुमको खुद से प्यार है
तो खुद को गुलाब दो,
अगर कुछ सपने टूट गये है
तो आँखों को नया ख्वाब दो.
मरते हो जिस पर
जिसे तुम अपनी जान कहते हो,
वह भी सितारा ही है पगले
जिसे तुम चाँद कहते हो.
लल्लनटॉप स्टेटस
सुख और दुःख एक दूसरे की है सौत यारों,
जिंदगी तो इक धोखा है हकीकत है मौत यारों।
टूटकर मेरे ही पलकों पर मेरा ख्वाब आ गया,
नजर मिलने से पहले ही चेहरे पर नकाब आ गया.
इसे भी पढ़े –
- प्रोफेशनल शायरी स्टेटस | Professional Shayari Status Quotes in Hindi
- IAS Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | आईएएस मोटिवेशनल शायरी
- अमिताभ बच्चन की उत्साहवर्धक कविता | Motivational Poem By Amitabh Bachchan
- Monday Motivational Shayari Status Quotes in Hindi | मंडे मोटिवेशन शायरी स्टेटस कोट्स
- Motivational Status in Hindi | मोटिवेशनल स्टेटस