Gold Shayari Status Quotes Slogans Poem Image in Hindi – इस आर्टिकल में गोल्ड ( सोना ) शायरी स्टेटस कोट्स नारे कविता आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
गोल्ड ( सोना ) एक धातु होता है. शुद्ध सोना चमकदार और पीले रंग का होता है, जिसे देखकर लोग आकर्षित होते है. बाजार में इसकी कीमत भी काफी होती है. इस धातु का मुख्य प्रयोग आभूषण ( Jewelery ) बनाने के लिए किया जाता है.
Gold Shayari in Hindi

जब तूने दिल तोड़ दिया दिलदार,
तब स्वर्ण श्रृंगार भी लगा बेकार,
फिर भी मेरे आँखों में इंतज़ार है
इस दिल को आज भी तुमसे प्यार है.
अपनी बीबी चांदी और
दूसरे की बीबी सोना,
अपनी खाँसी, खाँसी
दूसरे की खाँसी कोरोना।
Gold Status in Hindi

स्त्री हार तभी स्वीकार करती है,
जब वह हार सोने का हो.
सोने का भाव कभी घटता तो कभी बढ़ता है,
इंसान का स्वभाव भी कुछ इसी तरह बदलता है.
जिसके चरित्र में दम होता है,
सोने की तरह उसका भाव कम नहीं होता है.
Gold Quotes in Hindi
भारतीय महिलाओं को स्वर्ण आभूषण ( Gold Jewellery ) खरीदने का बड़ा ही शौक होता है. सोना खरीदने के मामले भारत दुनिया में दुसरे नंबर पर है. सोना खरीदतें वक़्त सोने की शुद्धता को जानना बड़ा ही मुश्किल होता है. अगर आप किसी छोटे दुकान से खरीदतें है तो आपको नुकसान हो सकता है. इसलिए सोना खरीदने के लिए हमेशा विश्वसनीय Gold Shop को चुने।
बड़े और विश्वसनीय दुकानों पर एक समस्या यह होती है कि वे महँगे और डिज़ाइनर गोल्ड ज्वेलरी खरीदने पर Making Cost बहुत ज्यादा लेते है. बहुत से लोग इस मेकिंग कॉस्ट को काफी कम करा लेते है. बहुत लोग जल्दबाजी में लेकर आ जाते है जब बाद में Bill देखते है तो उन्हें पता चलता है.

गोल्ड मेडल्स सोने से बनते है,
लेकिन उन्हें पाने के लिए दृढ़ संकल्प
और हिम्मत की जरूरत होती है.
इसके लिए मैदान में खूब पसीना
बहाना पड़ता है.
अग्नि में जलना सोने की
परीक्षा होती है, विपत्ति और
मुसीबत साहसी पुरूषों की
परीक्षा लेता है.
लोग कहते है कि
स्वर्ण का आभूषण पहनने
से मन शांत होता है,
मुझे लगता है कि
स्वर्ण आभूषण पहनने से
अहंकार बढ़ता है.
Gold Slogans in Hindi

औरत को बड़ा भाता है,
सोना मन को लुभाता है.
बड़ा महँगा अब सोना है,
इसी बात का तो रोना है.
गोल्ड शायरी
चाँदी जैसा रंग है तेरा
सोने जैसे बाल
इक तू ही धनवान है गोरी
बाक़ी सब कंगाल
यार बिना चैन कहाँ रे,
प्यार बिना चैन कहाँ रे,
सोना नहीं चाँदी नहीं
यार तो मिला अरे प्यार करले।
गोल्ड स्टेटस
सोने की चैन जितना सुकून नहीं देती है,
उससे जयादा चैन से सोना सुकून देती है.
सोने की उपयोगिता को मैं शून्य समझता हूँ,
क्योंकि इसके बिना भी इंसान जिन्दा रह सकता है.
Gold Thoughts in Hindi
यह मेरा व्यक्तिगत सुझाव है कि औरतों को उतना ही गहना खरीदना चाहिए जो पहनना हो. अगर वे गोल्ड ( Gold ) में निवेश करना चाहती है तो सोने के बिस्किट या कॉइन खरीदकर रख सकती है. आजकल ऑनलाइन भी Gold Investment के कई विकल्प उपलब्ध है.
सोने को घर में रखना थोड़ा सा रिस्की है क्योंकि चोरी होने का डर होता है. इसलिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ( Sovereign Gold Bond ) और गोल्ड इटीऍफ़ ( Gold ETF ) खरीदना ज्यादा सुरक्षित होता है. यह आपके डीमैट खाते ( Demat Account ) में डिजिटल रूप में दिखाई देता है. यहाँ चोरी होने का डर नहीं होता है. जब इनके बारें में पूरी जानकारी लेंगे तो आपको कई अन्य फायदें भी नजर आएंगे।
सोना यानि गोल्ड खरीदते वक़्त थोड़ी होशियारी रखनी चाहिए।
धन-दौलत, सोना-चाँदी प्राप्त करने
से अच्छा है, ज्ञान और शिक्षा को
प्राप्त करना।
हर व्यक्ति का वास्तविक धन
उसका स्वास्थ्य है, न कि सोने
और चाँदी के टुकड़े।
Gold Poem in Hindi
सोना अगर घर में ज्यादा हो,
तो इंसान को सोने नहीं देता है,
सोना अगर दिमाग में हो
तो दिमाग खराब कर देता है
फिर भी सबको सोने की ही चाह है
जब इंसान की यह चाह पूरी हो जाती है
तो उसे चैन की नींद नहीं आती है
फिर उसे समझ में आता है
क्या उसने पाया और क्या खो दिया?
आशा करता हूँ यह लेख Gold Shayari Status Quotes Slogans Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- बुलंदी शायरी | Bulandi Shayari | Bulandi Status
- नीरज चोपड़ा शायरी स्टेटस | Neeraj Chopra Shayari Status Quotes in Hindi
- जीवन पर सुविचार | Golden Thoughts of Life in Hindi
- Black and White Shayari Status Quotes Poem in Hindi | ब्लैक एंड व्हाइट शायरी स्टेटस कोट्स
- Panga Shayari Status in Hindi | पंगा शायरी स्टेटस