Career Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में करियर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Career का हिंदी में अर्थ विकास, पेशा, व्यवसाय, आजीविका आदि होता है. कोई व्यक्ति अपनी जिंदगी में प्रगति लाने के लिए या आजीविका चलाने के लिए जो कार्य करता है उसे करियर कहते है. आजीविका उस कार्य को कहते है जिससे जीविकोपार्जन होता है. उदाहरण के लिए शिक्षक, वकील, कलाकार, डॉक्टर, ब्लॉगर, ड्राइवर आदि कुछ आजीविकायें है.
अक्सर हम अपने दोस्तों के साथ जब बात करते है तो उनसे पूछते है कि तुम किस क्षेत्र में अपना करियर बनाओगे। यानि तुम किस क्षेत्र में विकास करोगे। या किस क्षेत्र में रोजगार या नौकरी करोगे। कई सफल लोगो से सलाह भी लेते है कि किस क्षेत्र में करियर बनाना उचित रहेगा। कई प्रोफेशनल इंस्टिट्यूट बच्चों की काउन्सलिंग करते है ताकि सही करियर चुनने में उनकी मदत की जा सके. अगर माता-पिता शिक्षित होते है तो बच्चे की रुचि और शौक के अनुसार उसे कार्य करने देते है और उसको उसमें अपना करियर बनाने देते है.
करियर का चुनाव करने में बहुत से बच्चों को कठिनाई आती है. बहुत से बच्चे पढ़ाई अलग क्षेत्र में करते है और रोजगार या नौकरी किसी अन्य क्षेत्र में करते है. अगर आप अपने जिंदगी में करियर के विकल्प में बार-बार बदलाव लाएंगे तो ज्यादा तरक्की नहीं कर पाएंगे। शुरूआत में ज्यादा से ज्यादा सीखने का प्रयास करें। आपके पास जितनी नॉलेज होगी। आपको उतना ही पैसा कमा पाएंगे। रोजगार हो या नौकरी दोनों ही शिक्षित और बुद्धिमान लोगो द्वारा ही चलाये जाते है. बिना पढ़े लिखे लोग भी कभी-कभी बहुत पैसा कमा लेते है लेकिन वे अपवाद मात्र है.
इस पोस्ट में Career Shayari in Hindi, Career Status in Hindi, Career Quotes in Hindi, करियर शायरी, करियर स्टेटस, करियर पर अनमोल विचार, Career Shayari, Career Status, Career Quotes आदि दिए हुए हैं.
Career Shayari in Hindi

टूटे हुए दिल को आ बैठ जोड़ते है,
प्यार, मोहब्बत, इश्क़ छोड़ते है,
दुनिया पैसा और हैसियत देखती है
आ कोई नया करियर सोचते है.
करियर बनाने के लिए खूब पढ़ाई की,
तकलीफो और मुसीबतों से लड़ाई की,
पाँव के छालों को सफलता का इनाम समझा
तब आज इस दुनिया ने मेरी बड़ाई की.
ना इश्क़ करना है,
ना आग की दरिया में डूबना है,
किनारे पर ही रहकर
अपना करियर बनाना है.
Career Status in Hindi

दिल करता है प्यार इश्क़ का जिक्र,
और दिमाग को है करियर का फ़िक्र.
दिल और दिमाग की लड़ाई चलती रहती है,
समझ में नहीं आया, करियर बनाऊ या इश्क लड़ाऊं।
लोग खेल को अपना करियर बनाते है,
मैंने तो अपने करियर से ही खेला है.
Career Status
Learning is more important than
earning, while building a career.
The future depends
on what you do today.
You only live once,
but if you do it right,
once is enough.
Career Quotes in Hindi
करियर बनाने की और इश्क़ लड़ाने की
उम्र एक ही होती है. जो करियर बनाते है
वो सब कुछ पाते है. जो इश्क़ लड़ाते है.
वो जिंदगी में सब कुछ गँवाते है.
दूसरों के सफल करियर की कहानी सुनकर
आप कितना ज्यादा खुश हो जाते है,
उस ख़ुशी का अंदाजा लगाएं जब
आप एक सफल करियर का मजा ले रहे हो.
अगर आत्मविश्वास और उत्साह सीने में हो,
और लक्ष्य का पता हो तो एक सफल करियर
बनाना बड़ा ही आसान होता है.
करियर शायरी

करियर बनाने के लिए जब परिश्रम करके दिखायेगा,
ऐ दोस्त, तो तकदीर का लिखा भी एक दिन बदल जाएगा.
करियर बनाने का जूनून पाल कर रखो,
उत्साह और हौसला को हमेशा संभाल कर रखो.
करियर स्टेटस
मैं पढ़ने की उम्र में बहाने बनाने लगा,
करियर को दाव पर लगाकर इश्क़ बढ़ाने लगा.
करियर बनाने की उम्र में जो सोता है,
नौकरी ना मिलने पर वही अकेले में रोता है.
इसे भी पढ़े –
- एयर होस्टेस और एविएशन कोर्स में करियर और जॉब की संभावनाए
- कोर्सेज 12वीं आर्ट्स पास करने के बाद | Courses after 12th Arts Pass
- Chocolate Shayari Status Quotes in Hindi | चॉकलेट शायरी स्टेटस कोट्स
- IPL Status in Hindi | आईपीएल स्टेटस हिंदी में
- Best Quotes in Hindi | बेस्ट कोट्स हिंदी में