Parshuram Jayanti 2024 Shayari Status in Hindi | परशुराम जयंती शायरी स्टेटस

Bhagwan Parshuram Jayanti 2024 Shayari Status Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में परशुराम जयंती पर शायरी स्टेटस दिये हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.

जब-जब इस धरती पर पाप बढ़ता है तो कोई न कोई शक्ति अवतरित होती है और उसका विनाश करती है. इसी तरह जब क्षत्रिय अपने राज धर्म को भूल गये और निर्दोषों पर अत्याचार करने लगे तब भगवान परशुराम ने क्षत्रियों का अहंकार चूर करने के लिए पृथ्वी को ही क्षत्री विहीन कर दिया था.

Parshuram Jayanti Shayari

नाश अधर्मी तत्वों का कर परम धरम के धाम की जय
विष्णु अवतारी महामुनि प्रभु श्री परशु राम की जय
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं


सिर जटा जूट,
साहस अटूट,
रू रू नामक मृग की मृगछाला
इक्‍कीस बार जिसने धरणी को,
वीर विहीन बना डाला.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


Parshuram Jayanti Status in Hindi | Parshuram Jayanti Status Image in Hindi | Parshuram Jayanti Status

जय श्री परशुराम
शस्त्र और शास्त्र दोनों ही है उपयोगी,
यही पाठ सिखा गये है हमे महान योगी.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


ब्राह्मण बदलते है तो नतीजे बदल जाते है,
सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते है,
कौन कहता है परशुराम फिर पैदा नहीं होते
पैदा तो होते है सिर्फ नाम बदल जाते है.
परशुराम जयंती की शुभकामनाएं


Parshuram Jayanti Status in Hindi

Parshuram Jayanti Shayari in Hindi | Parshuram Jayanti Status in Hindi | परशुराम जयंती स्टेटस

लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम ने अपने परशु से अहंकार को काटा था,
पीड़ित जनता में सुख-सम्पति-समृद्धि बांटा था.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम जयंती शायरी

धरती रथ जिसका चार वेद,
जिसके घोड़ों के स्‍यंदन है
जो क्रांतिदूत, जमदग्‍नि पूत,
उस ब्राह्मण का अभिनंदन है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


Parshuram Jayanti Shayari in Hindi | Parshuram Jayanti Status in Hindi | परशुराम जयंती स्टेटस

अधर्म के खिलाफ़ लड़ी लड़ाई,
मानवता की, की बड़ी भलाई,
ब्राह्मण ने ही दीप जलायें है ज्ञान के,
हम वंशज है भगवान परशुराम के.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


Bhagwan Parshuram Jayanti Wishes in English

May Lord Parshuram
Bless You with Power and Courage
and Achievements…
Happy Parshuram Jayanti


May The Lord Vishnu Ji’s Sixth
Incarnation ‘Lord Parshuram’ Ji
Bless You to walk on the path of
Truth, Justice, Benevolence & Goodness.
Happy Parshuram Jayanti


Parshuram Jayanti Status

ब्राह्मण बात करे शस्त्र-शास्त्र और ज्ञान की,
सभी बोले जय जय जय जय परशुराम की
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


जय परशुराम भगवान,
तेरी महिमा बड़ी महान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम जयंती स्टेटस इन हिंदी

सीधे है तो राम,
क्रोध आ गया तो परशुराम,
यही है हिंदुत्व की पहचान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम समस्त शस्त्र-शास्त्र के ज्ञाता हैं,
इनके फरसे से डर को भी डर लग जाता है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम पर शायरी

वंशज हूँ मैं परशुराम का
शस्त्र और शास्त्र से नाता है,
हिन्दू धर्म में जन्मा हूँ
भारत मेरी माता है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


स्वाभिमान की मूर्ति हैं,
परशुराम भगवान,
भुजबल से ही हर लिया
सत्तामद अभिमान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


Parashuram Jayanti Wishes in Hindi

समस्त देशवासियों को
भगवान विष्णु के छठवें अवतार
भगवान परशुराम की जयंती
पर हार्दिक शुभकामनाएं.


‘परशु’ प्रतीक है पराक्रम का,
‘राम’ पर्याय है सत्य सनातन का,
इस प्रकार परशुराम का अर्थ हुआ
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम जयंती की शायरी

पत्थर नहीं फौलाद है हम,
परशुराम की औलाद है हम.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


आओ सब मनाये परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम अरे गुणगान,
मांगे आशीष परमेश्वर से जप कर
उनका नाम जय जय परशुराम.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम जयंती हिंदी शायरी

Parshuram Jayanti Status Image in Hindi | Parshuram Jayanti Shayari in Hindi | Parshuram Jayanti Status Hindi

परशुराम को चारू चरित, मेटत सकल अज्ञान,
शरण पड़े को देत प्रभु, सदा सुयश सम्मान.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


श्री गुरु चरण सरोज छवि , निज मन मन्दिर धारि ।
सुमरि गजानन शारदा , गहि आशिष त्रिपुरारि ॥
बुद्धिहीन जन जानिये , अवगुणों का भण्डार ।
बरण परशुराम सुयश , निज मति के अनुसार ॥
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


Jai Parshuram Status in Hindi

परशुराम का नारा लगा के हम
दुनिया में छा गये
हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो
परशुराम के भक्त आ गये.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


कुछ नशा है ‘केसरिया’ की आन का
कुछ नशा है ‘मातृभूमि’ की शान का
लहरा देंगे भगवा पूरे भारत में क्योंकि
है ये नशा ‘श्री परशुराम’ के सम्मान का.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


परशुराम जयंती पर शायरी

भेड़ियों की ताकत से चीते मरा नहीं करते,
परशुराम के दीवाने किसी से डरा नहीं करते.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई


गुरु है वो कर्ण के
अंतर जाने आनंत और मरण के
नमन करता सारा संसार जिसे
बने जल भी अमृत उनके चरण के
हैप्पी परशुराम जयंती


Parshuram Jayanti Status in English

Sir Jata Joot,
Sahas Atoot,
Roo Roo Namak Mrig Ki Mrigchhala,
Ikkees Bar Jisne Dharti Ko,
Veer Viheen Bna Dala.
Happy Parshuram Jayanti


Shastra Aur Shaastra Dono Hi Hai Upyogi,
Yahi Paath Sikha Gaye Hai Hme Mahan Yogi.
Happy Parshuram Jayanti


Lekar Pharasaa Parshuram Ji Ranbhoomi Mein Aate Hai,
Tab-tab Papi Aur Adharmee Ko Pharse Se Maar Girate Hai.
Happy Parshuram Jayanti


Parshuram Jayanti Shayari in Hindi

जब-जब धरती पर पापी बढ़ जाते है,
तब-तब ब्राह्मण भी धर्म के लिए लड़ जाते है.
हैप्पी परशुराम जयंती


शस्त्र और शास्त्र का ज्ञान,
बनाते है इंसान को बलवान,
धर्म की रक्षा हरदम करना
यही सिखा गये भगवान परशुराम.
हैप्पी परशुराम जयंती


विक्रमी रूप नूतन अर्जुन-जेता का,
आ रहा स्वयं यह परशुराम त्रेता का
यह उत्तेजित, साकार, क्रुद्ध भारत है,
यह और नहीं कोई, विशुद्ध भारत है.
भगवान परशुराम जयंती की हार्दिक शुभ कामनाएं


इसे भी पढ़े –

Latest Articles