Mahavir Jayanti 2021 Shayari Status Image in Hindi for Whatsapp and Facebook – इस आर्टिकल में भगवान महावीर जयंती पर बेहतरीन शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. जरूर पढ़े.
महान 24 तीर्थंकरों के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मदिवस ‘चैत्र शुक्ल त्रयोदशी‘ को मनाया जाता है. महावीर जयंती के अवसर पर जैन धर्मावलम्बी सुबह प्रभातफेरी निकालते है. उसके बाद भव्य जुलूस के साथ पालकी यात्रा निकली जाती है. फिर स्वर्ण एवं रजत कलशों से महावीर स्वामी का अभिषेक किया जाता है. तथा शिखरों पर ध्वजा चढ़ाई जाती है. जैन समाज द्वारा दिन भर अनेक धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करके महावीर का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर ‘भगवान महावीर‘ को कौन नही जानता है. जिन्होंने राज-पाठ, धन सम्पदा का त्याग कर पूरी मानवता को ‘सत्य’ और ‘अहिंसा’ का पाठ पठाया. भगवान महावीर का जीवन ही एक संदेश है जिसका अनुकरण मात्र करना से मानव, महामानव बन सकता है.
आपको पता होगा कि भगवान महावीर का जन्म राजघराने में हुआ था. हर तरह की सुख-सुविधा से घिरे रहने के बावजूद उसे त्यागकर मानवता के कल्याण का कार्य किया. यह कहने और सोचने में आसान है पर करने में उतना ही कठिन. आज के दौर में लालच, घृणा, झूठ, हिंसा हर तरफ नजर आता है. पूरी मानवता को भगवान महावीर की जरूरत है.
Mahavir Jayanti Status in Hindi
कुमार विश्वास के द्वारा कही गयी कुछ बेहतरीन पक्तियाँ भगवान महावीर के बारें में नीचे दी गयी है. जो आपके दिलों को छू लेंगी. महावीर जयंती के शुभ अवसर पर इसे अपना Whatsapp और Facebook Status जरूर बनाएँ.
जो पर-पीड़ा मन में धारे, वो नयन नीर हो जाएगा
जो नैनों की भाषा समझा, अनकही पीर हो जाएगा
जो जीवन के व्यामोह मोह को तजकर दृग गंगाजल से
तन-मन को तीर्थ बना लेगा, वो महावीर हो जाएगा
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
वे महावीर, जिनके द्वारे सब चारण बन कर जाते हैं
वे महावीर जिनके चरणों में, इन्द्र स्वयं झुक जाते हैं
वे महावीर, यशगाथा जिनकी सूर्य-रश्मियां गाती हैं
स्वयं दिशाएं ही आकर, जिनको अम्बर पहनाती हैं
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
Mahavir Jayanti Shayari in Hindi
किसी का दिल दुखाना हम को
महावीर ने ना सिखलाया,
जो करे सेवा औरों की
वही है जैन कहलाया.
महावीर जयंती की शुभकामनाएं
सत्य-अहिंसा का प्रचार,
जीवों के लिए हृदय में प्यार,
मुबारक हो आपको
महावीर जयंती का त्यौहार.
हैप्पी महावीर जयंती
Mahavir Jayanti Status
दुश्मनों को भी क्षमा कर देते है,
महावीर होने का परिचय देते है.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
जो युद्ध लड़े मैदानों में
वो इंसान वीर कहा जाएँ,
जो युद्ध लड़े अपने मन से
वो महावीर हो जाएँ.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ
खुद की इच्छाओ पर विजय पाना,
राजपाट त्याकर गर से दूर जाना,
इतना आसान नही होता है
वीर से महावीर हो जाना.
हैप्पी महावीर जयंती
Mahavir Jayanti Shayari
सत्य-अहिंसा का डंका बजाया था महावीर ने,
मानवता का पाठ सबको पढाया था महावीर ने,
अज्ञान के अंधकार को मिटाया था महावीर ने,
जियो और जीने दो सिखाया था महावीर ने.
हैप्पी महावीर जयंती
‘सत्य-अहिंसा’ धर्म हमारा
‘नवकार’ हमारी शान है,
‘महावीर’ जैसा नायक पाया
जैन हमारी पहचान है.हैप्पी महावीर जयंती
Mahavir Jayanti Shayari in English
Kisi Ka Dil Dukhana Hum Ko
Mahaveer Ne Na Sikhlaya,
Kare Seva Jo Auro Ki
Wahi Hai Jain Kehlaya.
Happy Mahavir Jayanti
Jo Par-peeda Man Mein Dhaare, Vo Nayan Neer Ho Jaega,
Jo Nainon Kee Bhasha Samjha, Anakahi Peer Ho Jayega,
Jo Jeevan Ke Vyamoh Moh Ko Tajkar Drig Gangajal Se
Tan-man Ko Teerth Bna Lega, Wo Mahaveer Ho Jayega.
Happy Mahaveer Jayanti
Mahavir Jayanti Status for Whatsapp
महावीर तेरे ही नाम से हम पहचाने जाते है,
जो सत्य-अहिंसा पर चले वही जैन कहलाते है.
हैप्पी महावीर जयंती
Mahavir Tere Hee Naam Se Hum Pahachane Jate Hai,
Jo Satya-Ahinsa Par Chale Wahi Jain Kahlate Hai.
Happy Bhagwan Mahavir Jayanti
अब मैंने ये ठाना है,
सत्य-अहिंसा का युग लाना है,
अंदर का वीर जगाना है,
महावीर सा मुझको बन जाना है.
हैप्पी महावीर जयंती
Ab Maine Ye Thana Hai,
Satya-Ahinsa Ka Yug Lana Hai,
Ander Ka Veer Jagana Hai,
Mahavir Sa Mujhko Ban Jana Hai.
Happy Mahavir Jayanti
महावीर जयंती स्टेटस
भगवान महावीर को खोजने हम कहाँ जायेंगे,
बिना ठिकाना उनको हम कहाँ पायेंगे,
करो भक्ति चंदना जैसी बन्धुओ
भगवान महावीर तुम्हारे द्वार स्वयं चले आयेंगे.
भगवान महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
क्रोध को शांति से जीतें,
दुष्ट को साधुता सी जीतें,
कृपण को दान से जीतें
और असत्य को सत्य से जीतें.
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
महावीर जयंती शायरी
अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया है महावीर ने,
धर्म के नाम पर बलि देना बंद कराया है महावीर ने,
ज्ञान देकर अज्ञान का अन्धकार मिटाया है महावीर ने,
जियों और जीने दो का मन्त्र सिखाया है महावीर ने.
जंग एक भी लड़ा नहीं
फिर भी जग को जीत लिया,
अहिंसा अपरिग्रह,
अनेकांत का हमको मन्त्र दिया,
उस जगत के तारक महावीर
को कोटि-कोटि वंदन,
उनकी राह पर चल कर
आओ हम भी तोड़े भौतिक बंधन.
हैप्पी महावीर जयंती
Mahavir Shayari in Hindi
अरिहंत की बोली
सिद्धों का सार
आचार्यों का पथ
साधुओं का साथ
अहिंसा का प्रचार
यही महावीर का सार.
हैप्पी महावीर जयंती
हर जीव से जिसने प्रेम करना सिखाया,
दीन-दुखियो को सम्मान दिलाया,
सत्य-अहिंसा के मार्ग पर चलाया,
उस महावीर के आगे पूरी दुनिया ने शीश झुकाया।
महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा करता हूँ कि इस पोस्ट में दिए शायरी और स्टेटस आपको जरूर पसंद आएं होंगे। सभी धर्मों में महान गुरू, ज्ञानी, साधू, पीर, फ़कीर, दार्शनिक हुए है. जिन्होंने चरित्र निर्माण पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया। लेकिन वर्तमान समय में युवाओ का चरित्र पतन हो रहा है जिसके कारण वे जीवन में कई प्रकार के कष्ट और बीमारियों के शिकार होते है. नफरत, लालच, घृणा, ईर्ष्या नामक बीमरी हर किसी के मन में घर कर चुकी है. जिसका कर्म सत्य से प्रेरित होता है वही जीवन सुख पाता है.
इसे भी पढ़े –