बॉस और ऑफिस पर बेहतरीन शायरी | Boss Shayari

Boss Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में बॉस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है।

ऑफिस में बॉस और एम्प्लोई का रिश्ता सास-बहू की तरह होता हैं…बॉस, एम्प्लोई के काम से कभी खुश नही होता हैं और उसे लगता है वो सबसे अधिक सैलरी एम्प्लोई को दे रहा हैं… एम्प्लोई को लगता हैं कि वो कम पैसे में सबसे अधिक काम कर रहा हैं… इस पोस्ट में Boss Shayari, Employee Shayari, Office Shayari आदि दिए गये हैं आशा करता हूँ कि आपको ये पसंद आयेंगे..

Boss Shayari

Boss Shayari in Hindi

उम्र की राह में जज्बात बदल जाते हैं,
वक्त की आंधी में हालात बदल जाते हैं,
सोचता हूँ काम कर-कर के रिकॉर्ड तोड़ दूँ,
लेकिन कमबख्त सैलरी देखते ही ख्याल बदल जाते हैं…

Employee Shayari


बॉस की कमियाँ निकालते-निकालते
कंपनी से ख़ुद निकल गये,
ख़ुद को तराशा होता इतना
तो आज किसी अच्छी कंपनी में होते…


एम्प्लॉयी वो है जो अक्सर फँसता है,
इंटरव्यू के सवाल में,
बड़ी कंपनी के जाल में
बॉस और क्लाइंट के बवाल में।
Boss Shayari


बॉस पर बेहतरीन शायरी

कंपनी के पुराने कर्मचारी
अक्सर कामचोर होते है,
फिर भी ना जाने क्यों
उनके छोटे काम के बड़े शोर होते है।


प्राइवेट जॉब वाले
प्राइवेट जॉब वालों से ही डींग मारते हैं,
जबकि हकीकत एक-दुसरे की
अच्छी तरह जानते हैं.


बड़े नादान है वो लोग जो इस दौर में भी
कंपनी से सैलरी बढ़ाने की उम्मीद रखते हैं,
इस दौर में तो दुआ कबूल ना हो
तो लोग भगवान तक बदल देते हैं…


Boss Status in Hindi

बॉस की कड़वी बांते सुनकर उनसे कुछ सीख लोगे,
तो सच कहता हूँ दोस्त एक दिन दुनिया जीत लोगे।


कामचोर मत बन जाना किसी के बहकाने से,
तुम्हें तो बहुत आगे जाना है इस जमाने से।


जिंदगी में खुद के हुनर को बेहतर बनाओ,
बॉस के हर ‘हाँ’ में ‘हाँ’ मत मिलाओ।


Boss Quotes in Hindi

बॉस की चापलूसी करने वालों की
सैलरी ज्यादा बढ़ती है,
पर वे अपनी जिंदगी में खुश नहीं होते है,
मेहनत करने वालों को सैलरी सबसे
ज्यादा बढ़ती है और वहीं अपने
जिंदगी में खुश रहते है।


यार तू इतनी काम सैलरी में
क्यूँ काम कर रहा है ?
तुम खुद की वैल्यू करना कब सीखोगे ?
बॉस से बात करके अपनी सैलरी
बढ़वा लो – ऐसा बोलकर आपकी
जमी जमाई नौकरी की वाट लगाने
वाले शुभचिंतक को मंथरा या शकुनि कहेंगे।


इतना कर्ज मत लो कि
जवानी ईएमआई भरने में गुजर जाएँ,
काम इतना भी ज्यादा मत करों
कि संडे भी काम करने में गुजर जाएँ,
बॉस किसी को कितनी भी सैलरी क्यों ना दे दें,
लेकिन वह आपके जवानी के कीमती
दिन वापस नहीं दे सकता।


Official Shayari For Boss

कमियाँ तो सबमें होती है दोस्तों,
शुक्रिया कम्पनी के उन बॉस को
जो अपना समय देकर तुम्हें तराशते है,
मैने ऐसे बॉस को भी देखा
जो छोटी-सी गलती पर
सीधे कम्पनी से बाहर निकालते है।


Best Office Shayari

Boss ये मत समझो
इस ऑफिस के काबिल नही हम,
दस बार काल करती हैं वो कंपनियाँ
जहाँ सिलेक्शन के बाद ज्वाइन नही करते हम…
Best Boss Shayari


ऑफिस में केवल बॉस की चलती हैं,
इसलिए सबकी टेंशन बढ़ती हैं.
Boss Shayari


रात में नींद न आये, दिन में चैन न आये…
मैंने रब से पूछा क्या यही प्यार हैं?
रब ने मुस्कुराकर कहा नही बेटा
प्राइवेट जॉब वालों का ऐसा ही हाल हैं…


Job Shayari

आज का ज्ञान-
लड़की और नौकरी तभी छोड़ें…
जब दूसरी हाथ में हो…


हम टॉफ़ी इसलिए खाते है,
ताकि बॉस को बर्दास्त कर सके,
ऑफिस में 8 घंटे बैठ सके,
बॉस के हाँ में हाँ मिला सके।


Private Job Shayari

जिक्र-ए-सैलरी नही आसां, बस इतना समझ लीजिए…
कि बेइज्जती की गोली हैं और चूस चूसकर खानी हैं…


गलतफहमियों के सिलसिले
आज भी इतने दिलचस्प हैं…
कि ऑफिस में हर बन्दा
यही सोचता हैं कि कंपनी मुझसे चल रही हैं…


बॉस के प्रेजेंटेशन में
सबसे अधिक सिर वो ही हिलाता हैं
जिसकी EMI सबसे अधिक होती हैं…


Boss Joke

Johny Johny
Yes Papa!!!
Private Job
Yes Papa!!!
Lot of Tension
Yes Papa!!!
Too much Work
Yes Papa!!!
Family Life
No Papa!!!
Bp-Sugar
High Papa!!!
Yearly Bonus
Joke Papa!!!
Monthly Pay
Low Papa!!!
Personal Life
Lost Papa!!!
Weekly Off
ha! ha! ha!


बॉस पर सुविचार

बॉस में कमियाँ निकालने का
कोई फायदा नहीं क्योंकि उसने
खुद को साबित किया है, कमियाँ
खुद की देखकर उन्हें दूर करो
ताकि तुम भी अच्छे पद पर पहुँच
सको या अपनी खुद की कंपनी
खड़ी कर सको।


प्राइवेट जॉब वाले भले ही
चेहरे पर कितनी मुस्कान रखे,
लेकिन सबको पता होता है
कि इनकी लगी पड़ी है।


पत्थर को तराश जाएँ
तो चोट लगती है दोस्तों,
अच्छे बॉस अगर सच बोले
तो चोट लगती है दोस्तों।


Work Boss Shayari

भगवान काश !! कुछ ऐसा चमत्कार हो जाए,
बॉस की बेटी को मुझसे रूहानी प्यार हो जाए,
शादी करने के लिए इतनी बेकरार हो जाएँ कि
बॉस की कंपनी मेरे नाम करने को तैयार हो जाए।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles