परी शायरी स्टेटस कोट्स | Pari Shayari Status Quotes

Pari Shayari Status Quotes Poem Images in Hindi – हेलो दोस्तों, इस आर्टिकल में बेहतरीन परी शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

परियों को अक्सर हमने कहानी, किस्सों और फिल्मों में सुना-देखा है. कुछ परी ऐसी होती है जो हमारे दुःखो और कष्टों को दूर कर देती हैं. ये हमारी माँ के समान होती है. कुछ परी ऐसी होती है जिससे नायक को प्यार हो जाता है और वो शादी करना चाहता है. छोटी बच्ची भी परी के समान ही होती हैं.

परी एक कवि की कल्पना है जिसे विभिन्न स्वरूपों में देखते हैं. परी के दो पंख होते है जो आसमान में उड़ती है. उसके पास एक जादू की छड़ी होती है. जिससे वो कुछ भी कर सकती हैं. ऐसा अक्सर कहानी और फिल्मों में दिखाया जाता है.

हकीकत में परियां हमारे आपके बीच में रहती है. वो हमारी माँ, बहन, पत्नी, प्रेमिया और बेटी के रूप में. जिनके साथ जीवन को जीना असीम सुख देता हैं. आइयें इस पोस्ट में बेहतरीन परी शायरी स्टेटस कोट्स कविता को पढ़ते है.

परी शायरी, मेरी परी शायरी, नन्ही परी शायरी, नन्ही सी परी के लिए शायरी, परी हो तुम शायरी, परियों वाली शायरी, परियों के लिए शायरी, पापा की परी शायरी, परियों की शायरियां, पापा की परी स्टेटस, प्यारी गुड़िया शायरी, परी स्टेटस आदि इस आर्टिकल में पढ़े.

Pari Shayari

आ तुझको ले चलूँ मैं ऐसे देश में,
जहाँ खुशियाँ मिलती है परियों के वेश में.


परी हूँ मैं,
सोने सी खरी हूँ मैं,
कई मुसीबतों से लड़ी हूँ मैं,
अब अपने पैरों पर खड़ी हूँ मैं.


मुझे छाँव में रखा,
खुद जलती रही धूप में,
एक परी देखा मैंने
अपनी माँ के रूप में.


नन्ही परी शायरी

मेरी नन्ही परी तो अब बड़ी हो गई,
घुटनों पर चलते-चलते अब खड़ी हो गई.


तुझको पास बुलाती है,
दिल के सारे गमों को भुलाती है,
ऐ मेरी प्यारी सी परी
जिंदगी तुझमे ही समाती है.


हर निगाहों को अपनी तरफ खींच रही है,
नन्ही परी सो कर उठी है और आँखें मींच रही है.


प – पलकों में सजे हर ख्व़ाब पूरे हो,
अरमान तुम्हारे कोई न अधूरे हो.
री – रीढ़ बनो तुम परिवार व समाज की,
ऐसा वजूद और नूर हो जीवन की.


Aasman Ki Pari Shayari

Pari Shayari | Pari Status | Pari Shayari Hindi | Pari Shayari in Hindi

ख्व़ाब हो, परी हो या कोई कहानी हो,
हकीकत में तुम मेरे दिल की रानी हो.


स्वप्न लोक में जब वो परी मेरे करीब आती है,
इश्क़ का खुमार बनकर मेरे दिल पर छाती है.


जन्नत में रहने वाली परी हो तुम,
मेरी जान, मेरी जिंदगानी हो तुम,
यारों मैं बैठ कर जो सुनते है
मेरी जान वो कहानी हो तुम.


Nanhi Pari Shayari

परी हूँ तो कमजोर और नाजुक मत समझना,
अपने मनचले जज्बातों को काबू में रखना.


इश्क़ के सुरूर में खो गये,
तेरे इश्क़ में इस कदर चूर हो गये,
कहते थे ख़्वाबों की परी हो तुम
आज उसी ख़्वाबों से दूर हो गये.


तुम संगमरमर का कोई टुकड़ा हो,
या फिर हो तुम हुस्न की परी,
तुम्हे देखते ही तुमसे मोहब्बत हो गई,
कहीं तुमने की ना हो कोई जादूगरी.


Nanhi Pari Status

मैं परी हूँ,
ख्यालों में आती हूँ,
दिल में नहीं.


खट्टी-मीठी सी कोई रसभरी हो,
तुम मेरी जिन्दगी की परी हो.


वो परी भी अच्छी नहीं लगती,
जब जिन्दगी में मंजिल नहीं मिलती.


मासूम तेरे चेहरे पर,
तबस्सुम ये जो चार-चाँद लगाती है,
झुका पलकें जब शर्माती है
जैसे फलक से कोई परी उतर आती है.


Papa Ki Pari Status Hindi

हम कैसे बयाँ करे,
आपकी खूबसूरती-ए-अंदाज को,
बस समझ लीजिये कोई परी उतरी हो
जैसे चाँदनी रात को.


हम सब की आँखों में
एक चमक सी छाई है,
एक नन्हीं सी परी मासूमियत भरकर
फिर से खिल-खिलाई है.


पापा की परी शायरी

Pari Shayari | Pari Status | Pari Shayari Hindi | Pari Status in Hindi

तुम पापा की परी,
मैं माई का लाल प्रिये,
ख़ुद से ज्यादा रखूं
मैं तेरा ख्याल प्रिये.


तुम परी हो या हो उससे भी परे,
तुम जो भी हो बस मेरे हो मेरे.
हम तुमसे नहीं तुम्हारी निगाहों से डरे
तुमसे जुदा रह न सके
तो बता ये दिल क्या करे.


Pari Shayari 2 Line

रखा था उसे ख़्वाबों में संभालकर,
‘परी’ क्या कह दिया, उड़कर चली गई.


फिर रात चुपके से कोई कहानी सुनाएगी,
और सुबह होते ही वो परी खो जायेगी.


यह दुनिया मिठास घोलकर जहर देती हैं,
‘परी’ कहकर पंख कुतर देती हैं.


बचपन में सुनी कहानियों की
हकीकत वाली परी हो तुम.


उसे सजने सँवरने की जरूरत नहीं होती,
बिखरी जुल्फों में भी वो परी सी लगती है.


Pari Status

चाहत से ज्यादा, जिसे चाहूँगा
मन्नत से ज्यादा जिसे मानूँगा
कौन वो प्यारी परी होगी
जिसके ख़ातिर जीना चाहूँगा.


प्यार की एक तू मूरत है,
परियों सी तेरी सूरत है,
दिल में है अब ख्वाब बड़ी
मुझको तेरी जरूरत है.


तुम मेरे ख़्वाबों में इस कदर आती हो,
जैसे आसमां से कोई परी उतरती हो.


स्वप्न लोग से एक परी
हृदय में आज समा गयी,
हम देखते ही रह गये
वो हम पर कहर ढा गयी.
एक दिन उस परी को
अपनी जिदंगी में लाऊंगा
इस खूबसूरत से सपने को
हकीकत बनाऊंगा.


परी स्टेटस

वो थी कोई महकती परी,
या जन्नत का फ़रिश्ता था,
ताउम्र तो नहीं,
जिससे सिर्फ कुछ लम्हों का रिश्ता था.


फिजाओं में बसी है जैसे ख़ुशबू तेरी,
समेट रखा है मैंने ऐसे हर यादों को तेरी,
उड़ती हुई नजर आती हो जैसे कोई परी,
बस एक तमन्ना बन सके तू सरेआम मेरी.


बिना बताये दर्द को समझ जाती हो तुम,
माँ हो मेरी या कोई परी हो तुम.


परी शायरी

वो शहर-ए-हुस्न की परी थी,
ऊपर से नीचे तक हुस्न से भरी थी.


सितम सारे हमारे छांट लिया करो,
नाराजगी से अच्छा है डांट लिया करो.


Pari Poem in Hindi

नन्ही परी !

मेरी नन्ही सी परी
है वो सोने सी खरी
है मासूम है अंजान
भय का नहीं ज्ञान
बस मुस्काती है
गीत कोई गाती है
काश वो न हो बड़ी
न लगे पहरों की झड़ी
ममता की छांव में
बस रहे मेरी पनाह में
दुनिया से डर लगता है
सुरक्षित न शहर लगता है
हौंसले दरिंदों के हैं बड़े
पग-पग है ताक में खड़े
अमानवता से भरे हुए हैं
अकल से लगता मरे हुए हैं
इनको राह दिखाए कौन
नेता सब, बस हैं मौन
पर सोचती हूँ अब ये
निडर तुम्हें बनाऊंगी
हालात से लड़ना सिखाऊंगी
कोमल हो माना मैंने
वक्त आने पर दुर्गा बनना
सिखाऊंगी मैं
हाँ, हर हाल में जीना सीखाऊंगी मैं ।

– कामनी गुप्ता


Pari Shayari Hindi

पापा की परी थी,
पर दुनिया ने उड़ने नहीं दिया.


वो परी अंजान बनकर मिली थी,
कब जान बन गयी पता ही नहीं चला.


Pari Shayari, Meri Pyari Pari Shayari, Aasman Ki Pari Shayari, Pari Shayari 2 Line, Nanhi Pari Shayari, Nanhi Pari Status, Papa Ki Pari Shayari Hindi, Pari Naam Ki Shayari, Nanhi Se Pari Status, Meri Pari Status in Hindi, Pari Status, Cute Pari Status Hindi, Papa Ki Pari Status.

इस अर्टिकल में बेहतरीन Pari Shayari और Pari Status दिया गया है, आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा. अपने विचारों को हमसे जरूर साझा करें. धन्यवाद

इसे भी पढ़े –

Latest Articles