ऑक्सीजन शायरी स्टेटस | Oxygen Shayari Status Quotes in Hindi

Oxygen Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में ऑक्सीजन शायरी स्टेटस कोट्स थॉट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

ऑक्सीजन ( Oxygen ) एक रंगहीन, स्वादहीन और गंधहीन गैस है. इसे प्राणवायु के नाम से भी जाना जाता है. सम्पूर्ण वायुमंडल में 20 % से ऊपर ऑक्सीजन है. पेड़-पौधे कॉर्बनडाई ऑक्साइड ग्रहण करते है और हमें ऑक्सीजन देते है. पेड़ और इंसान का जीवन एक दुसरे पर आश्रित है. पानी में ऑक्सीजन पाया जाता है.

Oxygen Shayari in Hindi

Oxygen Shayari in Hindi
Oxygen Shayari in Hindi | ऑक्सीजन शायरी इन हिंदी

पेड़ पौधे जंगल और वन,
हमको देते है ऑक्सीजन,
ऑक्सीजन ही है जीवन,
जीवन ही है असली धन।


आशिकी एक हद तक अच्छी है,
मां-बाप से थोड़े ही लड़ जाऊंगा,
तुम कोई ऑक्सीजन थोड़े ही हो,
जो तुम्हारे बिना मैं मर जाऊंगा।


पेड़ काटना लोगो की
सबसे बड़ी खता है,
ऑक्सीजन बिकता भी है
यह सबको पता है।


Oxygen Status in Hindi

Oxygen Status in Hindi
Oxygen Status in Hindi | ऑक्सीजन स्टेटस इन हिंदी

पेड़-पौधे और जंगल को भी मैंने कटते हुए देखा है,
लोगो को ऑक्सीजन के लिए मैंने तड़पते हुए देखा है।


कुछ पेड़ जमीन पर भी लगा लिया करो दोस्तो,
सोशल मीडिया पर लगाए पेड़ ऑक्सीजन नही देते है।


पेड़ों के कटने पर अगर आंख नहीं हुए नम,
ऑक्सीजन लेवल घटेगा और आयु होगा कम।


Oxygen Quotes in Hindi

Oxygen Quotes in Hindi
Oxygen Quotes in Hindi | ऑक्सीजन कोट्स इन हिंदी

जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाक़ात जरूरी है सनम

यह सिर्फ गाने में ही अच्छा लगता है,
हकीकत में तो जीने के लिए
ऑक्सीजन” जरूरी होता है.


एक वर्ष में, एक बड़ा वृक्ष 22 किलो
कार्बन डाईऑक्साइड सोख कर बदले में
ऑक्सीजन छोड़ता है और हवा को स्‍वच्‍छ करता है.
आइये, पेड़ लगा कर पर्यावरण की सुरक्षा में
अपना बहुमूल्‍य योगदान दें।


हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर में आता है,
लेकिन यह ऑक्सीजन पेड़ों से मिलता है,
पेड़ों को कटने से बचाए। जीवन को बचाए।


Oxygen Thoughts in Hindi

मनुष्य धरती की छाती से उत्पन्न
जल, अन्न तथा उसके वायुमंडल से
ऑक्सीजन ग्रहण कर जीवन धारण
करता है, लेकिन अपने क्षुद्र स्वार्थों की
खातिर प्रकृति का विध्वंस करने पर तुला हुआ है…!!


ऑक्सीजन, पानी, बिजली, भोजन
के बाद मोबाइल इंसान की पांचवी
सबसे बड़ी जरूरत बन गया है.
रिश्ते खिसक कर 6वे नम्बर पर पहुँच गए है…


तेरे इस आशिक के लिए
तेरा इश्क़ ऑक्सीजन की तरह है,
एहसास हो जाएँ जरा सा कम है
तो सांस रूकने लगती है मेरी।


ऑक्सीजन शायरी

पेड़ो को काट रहे है
शहर को बसाने के लिए,
फिर शहर में मशीन लगा रहे है
ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए.


सभी लोग इंसान है
फिर भी सबको बाँट दिया,
पेड़ो से ऑक्सीजन मिलता है
फिर भी इन्हीं को काट दिया।


ऑक्सीजन स्टेटस

ऑक्सीजन मतलब होता है प्राणवायु,
पेड़ों को काट कर छोटी कर रहे है अपनी आयु.


इंसान के जीवन के लिए सबसे जरूरी है ऑक्सीजन,
फिर भी हर वक़्त दिमाग में चल रहा है धन ही धन.


ऑक्सीजन की उचित मात्रा को बनाएं रखने में
पेड़ो का महत्वपूर्ण योगदान है – पेड़ों को कटने से बचाएं।


Quotes on Oxygen in Hindi

रोटी बिकती है, कपड़ा बिकता है,
बिकता यहां घर और मकान है,
पानी को बिकते देखा है हमने
सब कुछ खरीदने के लिए लोग है तैयार
अब हवा के बिकने का मुझे है इन्तजार।


आशा करता हूँ यह लेख Oxygen Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles