एनसीसी शायरी | NCC Shayari Status Quotes in Hindi

NCC Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस लेख में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं।

NCC Shayari in Hindi

NCC Shayari in Hindi

जिंदगी में ऐसे चले कि निशान बन जाये,
एकता और अनुशासन की पहचान बन जाये,
एनसीसी ट्रेनिंग में मेहनत इतनी करें
किं युवाओं के लिए मिसाल बन जाये।
Best NCC Shayari


एनसीसी की ट्रेनिंग लेकर मिसाल बनूँगा,
दुनिया देखेगी मैं इतना कमाल बनूँगा ,
बुजदिलों की तरह जिंदगी जी नहीं जाती
देश के काम आ सँकू मैं वो ढाल बनूँगा।


शहीदों की तरह देश के काम आऊंगा,
ऐसा विचार बचपन से गुनता हूँ,
आज भी देश के वीर शहीदों की गाथा
बाबा की गोद में सिर रखकर सुनता हूँ।
Shayari for National Cadet Corps – NCC


NCC Status in Hindi

NCC Status in Hindi

एनसीसी की खाकी वर्दी पहना हूँ जब से,
खुद की ताकत समझने लगा हूँ तब से।


फौजी बनने की ख्वाहिश को सच बनाना है,
तो NCC से जुड़कर खूब पसीना बहाना है।


एकता और अनुशासन को जीवन में लाना पड़ता है,
खुद को काबिल बनाने के लिए पसीना बहाना पड़ता है।


पता नहीं चला कैसे पूरे 3 साल बीत गये,
ऐसा लगता है जैसे कोई जंग जीत गये।


अहंकार और आलस्य को खुद से दूर किया हूँ,
एनसीसी की ट्रेनिंग में मेहनत भरपूर किया हूँ।


NCC Quotes in Hindi

NCC Quotes in Hindi

एनसीसी कैडेट्स के बीच
आने पर सबसे पहले
एक भारत – श्रेष्ठ भारत
के दर्शन होते है। और देश
के लिए कुछ करने का जज्बा
बुलंदियों पर होता हैं।


मेहनत का कोई शॉर्टकट
नहीं होता है।
” इस वाक्य का
मतलब एनसीसी की ट्रेनिंग
लेने वाला बड़ी अच्छी तरह से
समझता हैं।


एनसीसी शायरी

अगर जिंदगी एक जंग है,
तो जंग की तैयारी जरूर करनी चाहिए,
अगर सरहद पर नहीं लड़ पाए
तो देश के अंदर न्याय की लड़ाई लड़नी चाहिए।


सैन्य प्रशिक्षण से मिलते लाभ कई हैं,
एनसीसी करना हर छात्र के लिए सही है,
संवारता है यह भविष्य देश के युवाओं का
यह बात मैंने अपने अनुभव से कही है।


हम एनसीसी कैडेट हैं,
हमारे कदम से कदम मिलते हैं,
लोग मुड़-मुड़ कर देखते हैं
जब अपना सीना ताने चलते हैं।


एनसीसी स्टेटस

बीत जाएँ ना युवा उम्र सिर्फ करते हुए नादानी,
एनसीसी कैडेट बनों और मेहनत से दो अपनी कहानी।


लाखों अरमानों को दफनाकर एक शौक पाला है,
कोई पूछे तो बता देना बंदा खाकी का दीवाना है।


एनसीसी क्या हैं? | What is NCC in Hindi?

एनसीसी का फुलफॉर्म नेशनल कैडेट कोर (NCC – National Cadet Corps) होता है। राष्ट्रीय कैडेट कोर का मुख्यालय नई दिल्ली में हैं। यह स्वैच्छिक आधार पर स्कूल और विद्यालयों के लिए खुला है। एनसीसी अनुशासित और देशभक्त नागरिकों में देश के युवाओं को संवारती हैं और उन्हें बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण देती हैं।


एनसीसी का उद्देश्य क्या हैं? | What is the objective of NCC in Hindi?

1988 में राष्ट्रीय कैडेट कोर का उद्देश्य निर्धारित हुआ था तथा यह समय की कसौटी पर खरा उतरा है और देश की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में भी अपेक्षित आवश्यकता को पूरा कर रहा है। एन सी सी का लक्ष्य युवाओं में चरित्रनिर्माण, कामरेडशिप, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। इसके अलावा इसका उद्देश्य जीवन के सभी क्षेत्रों में नेतृत्व गुणों के साथ संगठित, प्रशिक्षित और प्रेरित युवाओं का एक पूल बनाना है, जो राष्ट्र की सेवा करेंगे चाहे वे किसी भी कैरियर का चयन करें। कहने की जरूरत नहीं कि राष्ट्रीय कैडेट कोर युवा भारतीयों को सशस्त्र बलों में शामिल एवं प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है।


शपथ | Oath

हम राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट

  • हम शपथ लेते हैं कि भारत की एकता को हमेशा बनाए रखेंगे।
  • हम संकल्प लेते हैं कि हम अपने राष्ट्र के अनुशासित तथा जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।
  • हम वचन देते हैं कि निस्वार्थ भाव से सामुदायिक सेवा करेंगे तथा साथियों के प्रति लगाव बनाए रखेंगे।

एनसीसी गीत के बोल | NCC Song Lyrics

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं
अपनी मंजिल एक है,
हा, हा, हा, एक है,
हो, हो, हो, एक है.
हम सब भारतीय हैं।

कश्मीर की धरती रानी है,
सिरताज हिमालय है,
सदियों से हमने इसको अपने खून से पाला है
देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठा लेंगे,
हम शमशीर उठा लेंगे.

बिखरे-बिखरे तारे हैं हम लेकिन झिलमिल एक हैं,
हा, हा, हा, एक है
हम सब भारतीय हैं.
मंदिर गुरुद्वारे भी हैं यहां
और मस्जिद भी है यहां
गिरिजा का है घड़ियाल कहीं
मुल्ला की कहीं है अजान

एक ही अपना राम है, एक ही अल्लाह ताला है,
एक ही अल्लाह ताला हैं, रंग बिरंगे दीपक हैं हम,
लेकिन जगमग एक है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है।
हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं।


भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत से युवा सेना में भर्ती होने के लिए तयारी करते हैं और खूब कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन सही दिशा-निर्देश और प्रशिक्षण न मिल पाने के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे युवा जो देश की सेना या पुलिस प्रशासन में जाने की इच्छा रखते हो उन्हें NCC – National Cadet Corps से जरूर प्रशिक्षण लेना चाहिए। ताकि वे अपने सपने पूरा करने के साथ-साथ देश के प्रति जिम्मेदार बने।

आशा करता हूँ आपको यह लेख NCC Shayari Status Quotes Image in Hindi जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles