Navjot Singh Sidhu Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में नवजोत सिंह सिद्धू शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
नीचे दिए हुए शायरी स्टेटस कोट्स विचार, नवजोत सिंह सिद्धू जी के ट्विटर हैंडल और कपिल शर्मा शो के विडियो से लिया गया है. ट्विटर हैंडल से लिए विचार देशभक्ति और राजनीति से प्रेरित है. कपिल शर्मा शो से लिए शायरी लोगो की और फिल्म की प्रशंसा से प्रेरित है.
Navjot Singh Sidhu Shayari in Hindi

आपकी खूबसूरती की क्या मिशाल दूँ,
ऐ हूरे जन्नत खुदा ने आपको बड़ी शिद्द्त से बनाया होगा
मैं दावा करता हूँ आज इस महफ़िल में मल्लिका-ऐ-हुस्न
इस जमीं पर आप जैसा न आएगा न कभी आया होगा।
कपिल शर्नमा शो में नवजोत सिंह सिद्धू जी ने यह शायरी विश्व सुन्दरी ऐश्वर्या राय के आने पर कही थी.
हो जाये जो हमसे कभी वो खता बता देना,
मोबाइल नंबर ना सही घर का पता बता देना,
हम खड़े रहेंगे दीदार के लिए हैप्पी
आप जहाँ से भागो वो रस्ता बता देना।
कपिल शर्नमा शो में नवजोत सिंह सिद्धू जी ने यह शायरी “हैप्पी भाग जायेगी” के फिल्म प्रमोशन पर आये डायना पेंटी ( Diana Penty) और अभय देओल ( Abhay Deol ) के सामने कही थी.
मेहनत को राहे मंजिल को आसमां रखते है,
अपने अभिनय से अदाकारी को जवां रखते है,
अभिनय के गुरू भी जिसे अपना गुरू माने
यादगार है भीखू म्हात्रे जो अलग अंदाज-ए-बयाँ रखते है.
कपिल शर्नमा शो में नवजोत सिंह सिद्धू जी ने यह शायरी मनोज वाजपेयी के तारीफ़ में पढ़ी थी. इस शायरी में “भीखू म्हात्रे” फिल्म सत्या का एक किरदार है. इस फिल्म में मनोज वाजपयी ने बेहतरीन एक्टिंग की है.
Navjot Singh Sidhu Status in Hindi

ख्वाहिशें मेरी “अधूरी” ही सही
पर कोशिशें मैं “पूरी ” करता हूँ ।।
सख्तियां सहने के लिए पत्थर का जिगर पैदा करो,
कौम के ख़ातिर जो कट सके वो सर पैदा करो.
नेतृत्व पे सवाल है ?
मंशा पे बवाल है !!
जब ज़मीर गिरवी रख दिया जाए
तब आपकी कोई ताक़त मायने नहीं रखती !
Navjot Singh Sidhu Quotes in Hindi

अतीत खुद जवाब है, उसपे सवाल नहीं होते,
मिट्टी में डूबे बिना गुलाब नहीं होते,
शिक्षा में यदि देश के प्रति प्रेम हो तो बात बनती है,
यूँ ही पैदा नेहरू जी, गांधी जी और शहीद भगत सिंह जनाब नहीं होते,
चिरागों की तरह खुद को जलाना पड़ता है,
यूं ही मुट्ठियाँ बाँध लेने से इंक़लाब नहीं होते!
या खून पसीना करके दिखा,
या तान के चादर सोता जा,
ये नाव तो चलती जाएगी,
तू हँसता जा, या रोता जा
मेरे बारे में राय बनाने से पहले मुझसे बात कर लेना ,
अक्सर दूसरों से सुनी गयी बातें अफ़वाहें होती हैं ।।
चुप रहना भी एक तहज़ीब है संस्कारों की ।
लेकिन कुछ लोग हमें बेज़ुबान समझ लेते हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू शायरी

अपनों की महफ़िल में अजनबी बना रहा,
कुछ इस तरह से मैं, हर साजिश से बचा रहा.
फ़न कुचलने का हुनर भी सीखिए जनाब…
सांपों के ख़ौफ़ से जंगल नहीं छोड़ा करते ।
ज़माना कुछ भी कहे उसकी परवाह न कर…
जिसे ज़मीर न माने उसे सलाम न कर…
नवजोत सिंह सिद्धू स्टेटस
मंज़िल तो मिल जाने दो…
जवाब भी देंगे , हिसाब भी देंगे।
ग़लत को ग़लत कहने की क्षमता नहीं है
तो आपकी प्रतिभा व्यर्थ है ।
करते तो दोनो ही थे ।।
हम कोशिश , वो साज़िश..
यक़ीन कीजिए “ईश्वर” के फ़ैसले
हमारी ख़्वाहिशों से बेहतर होते हैं ।
नवजोत सिंह सिद्धू के विचार
एक समय था जब मंत्र काम करते थे ,
उसके बाद एक समय आया जिसमें तंत्र काम करते थे ,
फिर समय आया जिसमें यंत्र काम करते थे ।
आज के समय में षड्यंत्र काम करते हैं ।।
वतन से इश्क़ में अपना मक़ाम पैदा कर ,
नया ज़माना ,नए सुबह शाम पैदा कर …!!
तेरा इतिहास अमीरी नहीं ,
बाबा नानक की फ़क़ीरी है,
खुदी ना बेच , फ़क़ीरी में नाम पैदा कर
Navjot Singh Sidhu Status
सियासत को लहू पीने की लत है ,
वर्ना मुल्क में सब ख़ैरियत है ।।
जिनकी कामयाबी नहीं रोकी जा सकती ,
उनकी बदनामी शुरू की जाती है।
जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने में है ,
जिसे लोग कहते हैं – “तुम कर नहीं सकते “
Navjot Singh Sidhu 2 Line Shayari
अर्जुन , भीम , युधिष्ठिर सारे समा गए इतिहास में ।
पर शकुनि के “पासे ” अब भी हैं सियासी लोगों के हाथ में !!
इश्क़ जिनको है वतन से , खुदी को मिटाते रहेंगे…
शमा महफ़िल में जलती रहेगी , परवाने और भी आते रहेंगे…
Navjot Singh Sidhu Shayari on Cricket in Hindi
खुदा की ऐसी बेमिसाल कारीगरी फिर से नहीं देखी
वो फ्लिक, वो कट, वो बाजीगरी फिर से नहीं देखी
एक से एक जांबाज आये क्रिकेट की इस रणभूमि में
मगर कलाईयों की ऐसी जादूगरी फिर से नहीं देखी
Navjot Singh Sidhu Shayari on Beauty
चाँद निहारता होगा उसको चाँदनी पुकारती होगी
परियाँ बैठकर पास जिसका रूप निखारती होगी,
मैं सोचता हूँ कितना खुशनशीब होगा वो आईना
जिसमें देखकर आप खुद को संवारती होगी।
नजर में सोखियाँ जिसकी अदाएं कमाल है,
है जुल्फ जैसी काली रात गालों का रंग जैसे गुलाल है,
अल्फाज नहीं है मोहतरमा क्या मैं तारीफ करूँ
हुश्न, अदाकारी और इंसानियत का ऐसा मिश्रण है
कमाल है, कमाल है, यारों धमाल है.
Navjot Singh Sidhu Shayari Love
लग जा गले दोस्त और दिलों जान बन जा,
मैं तेरी गीता बन जाऊँ तू मेरा कुरान बन जा,
आ मोहब्बत की कुछ ऐसी मिशाल कायम करे
मैं तेरा पाकिस्तान बन जाऊं तू मेरा हिन्दुस्तान बन जा.
इसे भी पढ़े –
- कन्हैया कुमार शायरी स्टेटस | Kanhaiya Kumar Shayari Status Quotes in Hindi
- मोरारी बापू शायरी स्टेटस | Morari Bapu Shayari Status Quotes in hindi
- राहुल गाँधी शायरी स्टेटस | Rahul Gandhi Shayari Status Quotes in Hindi
- कांग्रेस शायरी स्टेटस | Congress Shayari Status Quotes in Hindi
- मोदी शायरी | Narendra Modi Shayari Status Quotes in Hindi
- अमित शाह शायरी | Amit Shah Shayari Status Quotes in Hindi