National Vaccination Day Shayari Status Quotes in Hindi | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

National Vaccination Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और टीकाकरण के बारें में जाने.

भारत में प्रतिवर्ष 16 मार्च को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया जाता है. टीका लगवाने से बच्चों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिसके कारण कई गंभीर बीमारियों से बचाव होता है. शरीर स्वस्थ्य और मजबूत होता है. बच्चों को लगने वाले टीका सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त में मिलता . ‘आशा’ (स्वास्थ्य कर्मचारी) हर गाँव में जाकर बच्चों को मुफ्त में टीका लगाती है और कई प्रकार के पौष्टिक दवाओं को देती है ताकि बच्चे स्वस्थ्य और मजबूत हो. ग्रामीण क्षेत्र के लोगो में काफी जागरूकता आई है. जिसके कारण महिलाएं अपने बच्चे को समय पर टीका जरूर लगवाती है. आज के तीन दशक पहले बच्चों का टीकाकरण नही होता था या बहुत कम होता था. जिसके कारण बच्चों की मृत्युदर ज्यादा थी.

छोटे बच्चों को जब टीका लगता है तो कई बार बुखार आ जाता है. जिसके बारें में आपको पहले ही बता दिया जाता है और साथ में दवाएँ भी दी जाती है. बुखार 24-48 घंटे में ठीक हो जाता है. बच्चों को लगने वाले टीकों का नाम कुछ इस प्रकार होता है – BCG – 0, OPV – 0, HepB1 यह टीके बच्चों को जन्म के दो या तीन दिन बाद लगता है. DTwP1/DTap1, IPV/OPV, Hib, HepB2, Rotavirus, PCV1, INFLUENZA-2, Japanese Encephalitis-1, Hepatitis A1/ JE-2 और भी कई प्रकार के टीके लगते है. बच्चों को लगने वाले टीके का एक बुक या चार्ट आपको सरकारी स्वास्थ्य केंद्र और प्राइवेट स्वास्थ्य केंद्र दोनों जगह मिल जायेंगे.

भारत में टीका ज्यादातर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को ही लगाया जाता है. जबकि कई अन्य देशों में बुजुर्गों को भी टीका लगाया जाता है. उनकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जाता है. ताकि बुढ़ापे में कम से कम बीमार पड़े और स्वस्थ्य जीवन का आनन्द लें. कोरोना ( COVID-19 ) की बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें हर उम्र के लोगो को यह टीका लग रहा है. भारत में अभी जागरूकता की बहुत कमी है जिसके कारण बहुत से बच्चों का टीकाकरण नही हो पाता है. जिसके कारण बहुत की असमय मृत्यु हो जाती है. बहुत से बच्चे बड़े होकर अस्वस्थ्य होते है.

National Vaccination Day Shayari in Hindi

National Vaccination Day Shayari in Hindi
National Vaccination Day Shayari in Hindi | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस शायरी

बच्चों को टीका लगवाने में ना करें देरी,
समय पर टीका लगवाना बहुत है जरूरी.


नवजात शिशु को स्वास्थ्य केंद्र पर टीका जरूर लगवाएं,
आपको राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


टीकाकरण प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है,
शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है.


National Vaccination Day Status in Hindi

National Vaccination Day Status in Hindi
National Vaccination Day Status in Hindi | राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस स्टेटस

जागरूक बने, टीका लगवायें,
अपने बच्चों को स्वस्थ्य बनायें.


आपके बच्चे को कोई बीमारी ना सताएं,
इसलिए बच्चों को टीका जरूर लगवाएं.


टीका लगाने पर बच्चा दो मिनट रोता है,
लेकिन वह पूरा जीवन खुश और स्वस्थ्य होता है.


National Vaccination Day Quotes in Hindi

कई गावों में अशिक्षा और जागरूकता
के अभाव के कारण माता-पिता अपने
बच्चों को टीका नही लगवा पाते है.
ऐसे लोग को जागरूक बनाना होगा और
उन्हें टीकाकरण के लाभों के बारें
में बताना होगा.


बच्चों को टीका लगवाने के 30-50 मिनट
तक दूध नही पिलाना चाहिए. ऐसा बताया
जाता है. आप खुद को जागरूक बनायें
और अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखे.


बच्चों के स्वस्थ्य और मजबूत बनाओ,
खुद को और अपने परिवार को जागरूक बनाओ,
बच्चों का मुफ्त में टीकाकरण
सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर करवाओ.


National Vaccination Day Shayari in English

Bachcho Ko Teeka Lagwane Me Na Karen Deri,
Samay Par Teeka Lagwana Bahut Hai Jaroori.


Navajat Shishu Ko Swasthy Kendr Par Teeka Jaroor Lagwayen,
Aapko Rashtreey Teekakaran Diwas Ki Hardik Shubhakamanayen.


Teekakaran Pratirodhak Kshamata Ko Badhata Hai,
Shareerik Aur Manasik Roop Se Majaboot Bnata Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles