National Nutrition Week Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए है.
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह ( नेशनल न्यूट्रीशन वीक ) 01 सितम्बर – 07 सितम्बर तक मनाया जाता है. जिसका मुख्य उद्देश्य यह होता है कि लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो और अपने आहार में विभिन्न पोषण तत्वों को सामिल करें. इससे वो स्वस्थ्य होंगे और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचेंगे.
National Nutrition Week पर विभिन्न संस्थानों में पौष्टिक आहार ( Nutritious Food ) के बारें में जानकारी दी जाती है. यह कार्यक्रम पूरे सप्ताह चलता है. स्कूल में गृह विज्ञान ( Home Science ) के छात्र-छात्राओं को पौष्टिक आहार के बारें में बताया जाता है. किस खाद्यय पदार्थ में कौन सा विटामिन, प्रोटीन, वसा, मिनिरल्स, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट आदि पायें जाते है.
यह सप्ताह हर विद्यार्थी ( Student ) और हर इंसान के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि स्वास्थ्य से बड़ा धन कोई और नही होता है. बच्चों को बाहर के तले भुने और पैकट बंद खाद्य पदार्थ से बचना चाहिए. ये खाने में स्वादिष्ट ( Delicious ) तो होते है, लेकिन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते है. ये कई प्रकार की बीमारियों को बढ़ावा भी देते है.
National Nutrition Week Shayari in Hindi

जिंदगी के खुशियों का यही है आधार,
खाने में शामिल हो ढेर सारा पौष्टिक आहार.
Happy National Nutrition Week
स्कूल में बच्चों को ‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ का महत्व बताया जायें,
बाहर के तले भुने और पैकट बंद खाद्य पदार्थों से सावधान कराया जायें.
हैप्पी राष्ट्रीय पोषण दिवस
पौष्टिक आहार में वसा की मात्रा अधिक न होने पायें,
मोटापा बहुत बड़ी बीमारी है इससे खुद को बचायें.
राष्ट्रीय पोषण दिवस की शुभकामनाएं
National Nutrition Week Status in Hindi
National Nutrition Week Status in Hindi – पौष्टिक आहार ने लेने से इंसान में आलस्य और मोटापा बढ़ता है. जो आगे चलकर बीमारी का कारण बन जाता है. शहरों में एक बहुत बड़ा तबका अपने मोटापे से परेशान है. घंटो जिम में जाकर पसीने बहाता है फिर भी मोटापा कम होने का नाम नही ले रहा है. जब तक आहार संतुलित नही होगा तब तक मोटापा कम नही होगा.
इंसान का जैसा होता है आहार,
वो ऐसा ही करता है व्यवहार.
हैप्पी राष्ट्रीय पोषण दिवस

आप अपने खाने में पौष्टिक आहार को बढायें,
‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ की हार्दिक शुभकामनायें.
Happy National Nutrition Week
भोजन में पौष्टिक आहार की कमी से,
इंसान में गुस्सा और चिडचिडापन बढ़ जाता है.
राष्ट्रीय पोषण दिवस की शुभकामनाएं
National Nutrition Week Quotes in Hindi
पौष्टिक आहार से शरीर स्वस्थ्य होता है,
स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य दिमाग होता है,
जब शरीर और दिमाग दोनों स्वस्थ्य होता है
तो जीवन का लक्ष्य आसानी से प्राप्त होता है.
Happy National Nutrition Week
‘राष्ट्रीय पोषण सप्ताह’ मनाने की सफलता तब है,
जब हर गरीब को पौष्टिक आहार युक्त दो टाइम का खाना मिलें.
हैप्पी राष्ट्रीय पोषण दिवस
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शायरी
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह शायरी – स्वास्थ्य जीवन का अनमोल खजाना है. इस अनमोल खजाने की अहमियत तब समझ में आती है जब हम बीमार हो जाते है. तब हमारा प्रमुख उद्देश्य स्वस्थ्य होना होता है क्योंकि बीमारी सारी चीजें बेकार लगने लगती है. इसलिए खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए हमेशा पौष्टिक आहार ले. घर का ताजा बना भोजन करें.
आओ सब मिलकर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनायें,
स्वास्थ्य पर चर्चा करें और घर का सादा खाना खायें.
Happy National Nutrition Week
स्वास्थ्य पर चर्चा करना जरूरी है,
पौष्टिक आहार के लिए खर्चा करना जरूरी है.
राष्ट्रीय पोषण दिवस की शुभकामनाएं
इसे भी पढ़े –
- गर्मियों में ले ये आहार कभी नहीं पड़ेंगे बीमार | Summer Healthy Food in Hindi
- राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर नारे | National Nutrition Week Slogan in Hindi
- Slogans on Healthy Food in Hindi | स्वस्थ आहार पर नारें
- याददाश्त को मजबूत और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए ये जरूर खाएँ
- फोर फ़ूडस स्वास्थ बनाये बेहतर
- National Sports Day Shayari Status in Hindi | राष्ट्रीय खेल दिवस शायरी स्टेटस