सेल्फी शायरी स्टेटस | Selfie Shayari Status Quotes in Hindi

Selfie Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सेल्फी शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें।

सेल्फी ( Selfie ) का हिंदी में अर्थ होता है – “खुद की फोटो खीचना“. जब से मोबाइल का Front Camera अच्छी-अच्छी तस्वीरें निकालने लगा. तब से सेल्फी यानि खुद का फोटो खींचने का प्रचलन काफी बढ़ा है. दिखावा करना इंसान की फितरत होती है इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा सेल्फी लेते है.

Selfie Shayari in Hindi

Selfie Shayari in Hindi
Selfie Shayari in Hindi | सेल्फी शायरी इन हिंदी

चेहरे पर चमक नसों में गर्म खून होता है,
तब सेल्फी लेने का बड़ा ही जूनून होता है.


बिखरी जुल्फें और होठों पर प्यारी मुस्कान,
उफ़्फ़ !!! इक सेल्फी के लिए इतना तामझाम।


Selfie Shayari
Selfie Shayari | सेल्फी शायरी

वैसे तो “सब ठीक है” बताते है लोग,
दुःख-दर्द को दिल में छुपाते है लोग,
हकीकत में हँसना भूल गये है सभी
अब तो सिर्फ सेल्फी में मुस्कुराते है लोग.


Selfie Shayari 2 Line

Selfie Shayari 2 Line
Selfie Shayari 2 Line | सेल्फी शायरी 2 लाइन

मिले हो तुम हमको बड़े ही नसीबों से,
फंसाया है तुमने सेल्फी वाली तस्वीरों से.


खूबसूरत सेल्फी लेकर मत किया करो शेयर,
इन दिल फेक लड़कों का कौन करेगा केयर।


Selfie Status in Hindi

Selfie Status in Hindi
Selfie Status in Hindi | सेल्फी स्टेटस इन हिंदी

फेसबुक को दिया है माँ ने मन से धन्यवाद,
सेल्फी लेने आया बेटा बहुत दिनों के बाद.


अच्छी सेल्फी पुलिस और वकील ही लेते है,
क्योंकि क़ानून के हाथ काफी लम्बे होते है.


इक प्यारा-सा दोस्त पाने की ख़ुशी में फूल गये,
बीत गये साल-बरस और हम सेल्फी लेना भूल गये.


कोई भी सेल्फी कितना भी खूबसूरत हो,
अगर लाइक ना मिले तो थोड़ी-सी कम ख़ुशी होती है.


Selfie Quotes in Hindi

Selfie Quotes in Hindi
Selfie Quotes in Hindi | सेल्फी कोट्स इन हिंदी

जिंदगी के खूबसूरत लम्हों को
सेल्फी में कैद कर लो. जब घर
की जिम्मेदारियाँ बढ़ेंगी तो यही
सेल्फी देखकर बड़ा ही सुकून मिलेगा।


खुद की सेल्फी खींचकर, उसे देखकर
खुश होने में क्या बुराई है? उम्र का एक
पड़ाव होता है जब यह करना अच्छा लगता है
एक उम्र के बाद सब कुछ मुसीबत और
बोझ बन जाता है.


खुद सेल्फी लेना अच्छी बात है,
लेकिन इंसान को कर्म ऐसा
करना चाहिए कि आपके साथ
लोग सेल्फी लेकर खुद को विशेष
महसूस करें।


सेल्फी शायरी

सेल्फी शायरी
सेल्फी शायरी | Selfie Shayari

पता नहीं क्यूँ सेल्फी लेना
मजबूरी हो गया है,
खुश दिखना, खुश रहने
से ज्यादा जरूरी हो गया है.


गरीबी की भी आजकल
खूब हँसी उड़ाई जाती है,
ठंड में एक कंबल देकर
दस तस्वीर खिचाई जाती है.


सेल्फी स्टेटस

कर्म है छोटा पर तस्वीर लगाई है भारी,
सोशल मिडिया पर यह कार्य तेजी से है जारी।


शादी ना होने का दर्द छुपाना पड़ता है,
सेल्फी में इस तरह मुस्कुराना पड़ता है.


“सेल्फी” निकालना तो सेकंड का काम है,
पर “इमेज” बनाने में थोड़ा वक़्त लगता है.


सेल्फी पर सुविचार

परिवर्तन ही सृष्टि का नियम है. खूबसूरत दिखना और दिखाना हर स्त्री और पुरूष के फितरत में होता है. खुद को आकर्षक बनाने के लिए सुंदर और स्मार्ट बनने का प्रयास हर कोई करता है. इस कार्य को मोबाइल ने थोड़ा और आसान कर दिया। एक बढ़िया मोबाइल ले लीजिये और आप अपनी सुन्दर-सुन्दर चित्र, सेल्फी ले सकते/ सकती है. अब गोरा दिखने के लिए क्रीम लगाने की जरूरत नहीं है. आपके मोबाइल में ऐसे फीचर आते है जो आपको गोरा बना देंगे।

मोबाइल का लाभ उठाते हुए हर कोई सेल्फी विभिन्न Social Media पर शेयर करता है. ताकि उसे लोग देखे पसंद करें और लाइक करें। ज्यादातर पुरूष इस उम्मीद में अपनी सेल्फी शेयर करते है ताकि उन्हें कोई गर्लफ्रेंड या कोई जीवन साथी मिल जाएँ। आजकल शादी-शुदा पुरूष भी सोशल मिडिया पर एक गर्लफ्रेंड बनाने के फिराक में रहता है. बहुत से लड़के, लड़कियाँ बनकर लड़कों के दिलों का करार बने हुए है. जो सचमुच में लड़की होती है वो अपने प्रोफाइल को लॉक करके रखती है.

लड़का अच्छाई का ग्रंथ लिख दे
लेकिन कोई लाइक और कमेंट नहीं मिलता,
लड़की अपनी एक सेल्फी डाल दे
तो कमेंट पुराण बन जाता है.


जो केवल खुद की सेल्फी
शेयर कर रहा है वो तन्हा है
वरना वह भी दोस्तों के साथ
वाला सेल्फी शेयर करता।


सेल्फी पर व्यंग्य

सेल्फी लेते टाइम लड़की का मुँह और
बीड़ी सुलगाते टाइम आदमी मुँह एक
जैसा होगा है.


सेल्फी लेने वालों का हाथ
क़ानून से भी लम्बा होता है.


चेहरे पर मुस्कराहट ना आती हो,
तो सेल्फी लेने का हुनर सीख ले.


कुछ लोगो को रिश्तें निभाने की फुर्सत नहीं है,
पर वही लोग शादी में सेल्फी लेने जरूर आते है.


Selfie Shayari

जब सेल्फी वाले पोज में
होठों को गोल करती हो,
देखकर पागल हो जाता हूँ
तुम इतना बड़ा झोल करती हो.


Selfie Shayari for Girl

ना किसी को सजा देती हूँ ना किसी को माफ़ी,
दिल के कत्ल के लिए मेरी सेल्फी ही है काफी।


Selfie लेने की आदत और Share करने की आदत ने Travel Business और Food Business को खूब बढ़ावा दिया है. जब कोई दोस्त कहीं घूमने जाता है या किसी होटल में कुछ अच्छा खाता है तो वह फोटो और सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करता है तो उसे देखकर बहुत लोग घूमने का प्लान बना लेते है. कुछ नया खाने में Try करने का प्लान बनाते है.

मैंने कई बार समाचार में ऐसा सुना है कि Selfie लेते वक़्त युवाओं के साथ दुर्घटना हो जाती है. इसलिए युवा जब भी सेल्फी ले तो सवाधानी और सुरक्षा को ध्यान में रखे. खुद के अंदर छुपे हीरों को सेल्फी में जरूर कैद करें लेकिन Real Life में एक Hero की तरह कार्य करें। ताकि आपको खुद पर नाज हो.

आशा करता हूँ यह लेख Selfie Shayari Status Quotes Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles