मुलायम सिंह यादव शायरी | Mulayam Singh Yadav Shayari Status Quotes in Hindi

Mulayam Singh Yadav Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में मुलायम सिंह यादव पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवम्बर, 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में मूर्ति देवी और सुधर सिंह यादव के घर हुआ. इनके पिता इन्हें पहलवान बनाना चाहते थे लेकिन नियति ने मुलायम सिंह यादव के लिए कुछ और ही सोच कर रखा था. इन्होंने आगरा विश्वविद्यालय ( Agra university ) से Postgraduate (M.A.) करने के बाद जैन इंटर कॉलेज करहल (मैनपुरी) से बी.टी. किया। इसके बाद कुछ दिनों तक एक इंटर कॉलेज में अध्यापन का कार्य भी किया।

मुलायम सिंह यादव ने अपना राजनीतिक सफर की शुरूआत एक साधारण विधायक के रूप में की। नेताजी एक मध्यमवर्गीय किसान परिवार से आते है, इसलिए इन्हें गरीबों, दलितों और पिछड़े समाज के लोगो के दुखों और परेशानियों को समझे और इनके उत्थान के लिए राजनीतिक विगुल बजा दिया। धीरे-धीरे मुलायम जी का प्रभाव राजनीति में बढ़ने लगा. इनके विचार जनता के मन को भाने लगे. इनके विचारों से सहमत होने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ने लगी फिर 1992 में इन्होंने समाजवादी पार्टी बनाई। जिसके बाद इन्हें 3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने का गौरव प्राप्त हुआ.

Mulayam Singh Yadav Shayari in Hindi

Mulayam Singh Yadav Shayari in Hindi
Mulayam Singh Yadav Shayari in Hindi | मुलायम सिंह यादव शायरी इन हिंदी

जिनके बलबूते राजनीति में
साइकिल अबतक कायम है,
वो हैं सपा के मुखिया जी
जिनका नाम मुलायम है.
– वेद प्रकाश वेदांत


नेता जी के नाम से हैं यूपी में मशहूर,
प्रधानमंत्री बनने से बस चार कदम थे दूर,
संघर्षों से लड़कर आये और ऊँचा छुए मुकाम,
लोहिया के आदर्शों पर चलकर नेक किये हैं काम.
– वेद प्रकाश वेदांत


Mulayam Singh Yadav Shayari
Mulayam Singh Yadav Shayari | मुलायम सिंह यादव शायरी

उनके राजनीतिक पैतरों से
आज भी विपक्ष ढेर है,
मुलायम सिंह यादव को हल्के में मत लेना
वे सपा के असली शेर है.
– कुमारी कविता


तीन बार तो अपने दम पर
ये उत्तर प्रदेश को जीते हैं
पाँव कोई कितना भी खींचे
पर ग़म का प्याला नहीं पीते हैं।
अब तो वो ताकत नहीं रही
पर जज्बातों से बलवान हैं
अब भी उनका भय है सबमें
वो इस दंगल के पहलवान हैं.
– वेद प्रकाश वेदांत


Mulayam Singh Yadav Status in Hindi

Mulayam Singh Yadav Status in Hindi
Mulayam Singh Yadav Status in Hindi | मुलायम सिंह यादव स्टेटस इन हिंदी

साधारण परिवार से निकलकर अपने हुनर को दिखाया है,
नेताजी ने अपने संघर्षों से ही सपा को इतना बड़ा बनाया है.
– कुमारी कविता


ऐसे ही नहीं कोई बनता है मुलायम
रखना पड़ता है जज़्बे को कायम।
– वेद प्रकाश वेदांत


मुलायम सिंह यादव, यादव नहीं शेर हैं,
जिनके आगे बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ ढेर हैं.
– कुमारी कविता


Mulayam Singh Yadav Quotes in Hindi

लोहिया के आदर्शों पर चलकर
मुलायम सिंह ने इतिहास रचा
हर दोस्त बनें दुश्मन इनके
कोई नहीं है खास बचा
अब अपने ही पन्ने फाड़ रहे
पुरानी बातें मिट्टी में गाड़ रहे
लाचार शेर घायल सा पड़ा है
शिकारी छुप छुपकर ताड़ रहे.
– वेद प्रकाश वेदांत


जनता में खुशहाली थी
मुलायम की सरकार में
मंहगाई इतनी भी बढ़ी न थी
सबकुछ सस्ता था बाज़ार में।
अब तो जेब के सारे पैसे
महंगाई डायन खाये जा रही
सत्ताधारी के दामन में
ये दाग़ लगाये जा रही.
– वेद प्रकाश वेदांत


मुलायम सिंह यादव शायरी

ऐसा माना जाता है कि मुलायम सिंह यादव और अटल बिहारी वाजपेयी में बड़े अच्छे संबंध थे. लेकिन इस बात का फायदा कभी भी मीडिया को नहीं उठाने दिया। मीडिया ने कभी यह मुद्दा नहीं उठाया कि मुलायम सिंह यादव भाजपा से मिले है. एक बार नेताजी की रैली गोरखपुर में थी तब मैं अपने कॉलेज को छोड़कर इनके भाषण को सुनने गया था. वहाँ पर कई जानी-मानी हस्तियाँ आई हुई थी. आज भी बहुत से सपा के सिपाही नेताजी को अपना राजनीतिक गुरू मानते है. उनके बताएं मार्गों और आदर्शों पर चलकर समाजवादी पार्टी के व्यक्तित्व को बड़ा करने के लिए प्रयासरत है.

मुलायम सिंह यादव शायरी
मुलायम सिंह यादव शायरी | Mulayam Singh Yadav Shayari

गरीब, दलितों और पिछड़ो की
सेवा में अपना पूरा जीवन लगाया है,
तभी तो उत्तर प्रदेश की राजनीति में
इन्होने अपना दबदबा बनाया है.
कुमारी कविता


मायावती से कांग्रेस तक ने
मुलायम से नाता जोड़ा है
अपने वादों पर अड़िग रहे
विश्वास कभी न तोड़ा है ।
कुछ अपनों के चलते ये
हृदय से अब हैं टूट गए
जिनको घर में पनाह दिए
वही सब घर को लूट गए ।।
वेद प्रकाश वेदान्त


Mulayam Yadav Shayari

मुलायम को तो अपनों ने लूटा
भला औरों में कहाँ दम था
भाई भतीजों ने ऐसी जगह कश्ती डुबाई
जहाँ खुशियाँ नहीं बस ग़म ही ग़म था ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


मुलायम यादव शायरी

इस पोस्ट में मुलायम सिंह यादव शायरी, मुलायम सिंह यादव स्टेटस, मुलायम सिंह यादव कोट्स, Mulayam Singh Yadav Shayari in Hindi, Mulayam Singh Yadav Status in Hindi, Mulayam Singh Yadav Quotes in Hindi, मुलायम यादव शायरी, मुलायम यादव स्टेटस, मुलायम यादव कोट्स, सपा मुखिया शायरी, Mulayam Yadav Shayari in Hindi, Mulayam Yadav Status in Hindi, Mulayam Yadav Quotes in Hindi आदि दिए हुए है.

लंदन से इन्हें ज्यूरी अवॉर्ड मिला था
किसी से न शिकवा न कोई गिला था
ये शिकवे गिले तो अपनों ने सिखाया
रक्षामंत्री रहते, तो इनसे पाक हिला था ।।
– वेद प्रकाश वेदांत


मुलायम सिंह यादव स्टेटस

सारे नेताओं को कर दो Ban,
तुम भी बन जाओ नेताजी के Fan.


मुश्किलों और संघर्षों से ही चमत्कार होता है,
इन्हीं से महान लोगो का आविष्कार होता है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles