यदि आप “मदर्स डे (Mother’s Day)” के लिए मदर्स डे शायरी (Mother’s Day Shayari), मदर्स डे कोट्स (Mother’s Day Quotes), मदर्स डे स्टेटस (Mother’s Day Status) ढूढ़ रहे हैं तो आपको यह पर अच्छे-अच्छे शायरी, कोट्स, और स्टेटस मदर्स डे के लिए मिलेंगे.
Mother’s Day Shayari in Hindi | मदर्स डे शायरी हिंदी में
पूछता हैं जब कोई मुझसे कि दुनिया में मोहब्बत अब बची हैं कहाँ ??
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती हैं “माँ”.
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू नराज हैं तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा.
—
मंजिल दूर हैं और सफ़र बहुत हैं,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत हैं,
मार डालती दुनियाँ कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं.
—
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको.
—
मुझे मोहब्बत हैं अपने हाथो की सब उंगलियों से,
ना जाने कौन सी ऊँगली पकड़ के “माँ” ने
मुझे चलना सिखाया होगा.
—
किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नही मिलता,
शायद अब घर से कोई “माँ” के पैर छोकर नही निकलता.
—
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नही होती,
बस एक “माँ” हैं जो मुझसे खपा नही होती.
—
चलती फिरती आँखों से अजाँ देखी हैं,
मैने जन्नत तो नही देखी हैं माँ देखी हैं.
—
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में “माँ” आई.
—
माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले
—
जीवन का सबसे बड़ा उपहार हाँ “माँ”,
प्रभु का हम पर बड़ा उपकार हैं “माँ”.
—
“माँ ” को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैं,
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल हैं.
—