Mothers Day Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मातृ दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
माँ को सम्मान देना ईश्वर को सम्मान देना है, माँ का अपमान करना ईश्वर का अपमान करना है. माँ अपने बच्चों का ख्याल खुद से भी ज्यादा रखती है इसलिए हर पुत्र-पुत्री का यह कर्तव्य है कि माँ का आदर और सम्मान करें। मातृ दिवस ( Mothers Day ) के शुभ अवसर पर मदर्स डे शायरी ( Mothers Day Shayari ), मदर्स डे स्टेटस ( Mothers Day Status ) और मदर्स डे कोट्स ( Mothers Day Quotes ) दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
Mothers Day Shayari in Hindi
मंजिल दूर हैं और सफ़र बहुत हैं,
छोटी सी ज़िन्दगी की फिकर बहुत हैं,
मार डालती दुनियाँ कब की हमें,
लेकिन माँ की दुआओं में असर बहुत हैं.
नींद अपनी भुला के सुलाया हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाया हमको,
दर्द कभी न देना उन हस्तियों को,
खुदा ने माँ-बाप बनाया जिनको.
किसी ने रोज़ा रखा और
किसी ने उपवास रखा,
हमने वो पुण्य नही किये,
बस माँ-बाप को अपने पास रखा…!!!
Mothers Day Status in Hindi
“माँ-बाप” का दिल जीत लो, कामयाब हो जाओगें,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगें.
ख़ुशी कर प्यार का धन देती है “माँ”,
अपनी ज़िन्दगी से जीवन देती हैं “माँ”.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं
माँ तेरे दूध का हक मुझसे अदा क्या होगा,
तू नराज हैं तो खुश मुझसे खुदा क्या होगा.
Mothers Day Quotes in Hindi
पूछता हैं जब कोई मुझसे
कि दुनिया में मोहब्बत
अब बची हैं कहाँ ??
मुस्कुरा देता हूँ मैं और
याद आ जाती हैं “माँ”.
मुझे मोहब्बत हैं
अपने हाथो की सब उंगलियों से,
ना जाने कौन सी ऊँगली पकड़ के “माँ” ने
मुझे चलना सिखाया होगा.
मातृ दिवस की शुभकामनाएं
मदर्स डे शायरी हिंदी में
किसी भी मुश्किल का अब
किसी को हल नही मिलता,
शायद अब घर से कोई “माँ” के
पैर छूकर नही निकलता.
मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
साया बन कर साथ निभाती,
चोट न लगने देती “माँ“
पीड़ा अपने ऊपर ले लेती,
सदा सदा सुख देती “माँ“.
मातृ दिवस की मंगल कामनाएं
मदर्स डे स्टेटस
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नही होती,
बस एक “माँ” हैं जो मुझसे खपा नही होती.
चलती फिरती आँखों से अजाँ देखी हैं,
मैने जन्नत तो नही देखी हैं माँ देखी हैं.
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में “माँ” आई.
Mothers Day 2 Line Shayari
“माँ ” को नाराज करना इंसान तेरी भूल हैं,
माँ के कदमो की मिट्टी जन्नत की धूल हैं.
हैप्पी मदर्स डे
जीवन का सबसे बड़ा उपहार हाँ “माँ”,
प्रभु का हम पर बड़ा उपकार हैं “माँ”.
माँग लूँ यह मन्नत कि फिर यही जहान मिले,
फिर वही गोद और फिर वही माँ मिले
मातृ दिवस की शुभकामनाएं
मातृ दिवस पर अनमोल विचार
ज़िन्दगी में ऊपर वाले से
इतना जरूर माँग लेना कि
“माँ” के बिना कोई घर ना हो
और कोई “माँ” बेघर ना हो.
ईश्वर हर जगह नही जा सके,
इसलिए
उन्होंने “माँ” का सृजन किया.
इसे भी पढ़े –