Mothers Day Special : Types of Mummy in Hindi – हर व्यक्ति के जीवन में माँ का विशेष महत्व होता है. बच्चे के लिए माँ एक पूरी दुनिया होती है जो बच्चे का जीवन सुंदर और खूबसूरत बनाती है.
असली मम्मी
एक बात तुम्हें कितनी बार बतानी पड़ेगी। बिना मार खाये कोई बात तुम्हारे समझ में क्यों नहीं आती है. इतने बड़े हो गए हो कब सुधरोगे।
धमकाने वाली मम्मी
आने दो तुम्हारे पापा को तुम्हारी शिकायत करूँगी। फिर तुम्हारे लिए बाजार से चॉकलेट नहीं लाएंगे। मैं भी नहीं बात करूँगी और पापा भी बात नहीं करेंगे।
इतिहास पसंद मम्मी
जब मैं तुम्हारे उम्र की थी तो अपना काम खुद करती थी.
भविष्यवाचक मम्मी
मुझे पहले से ही पता था कि तुम यह तोड़ दोगे… इसलिए तुम्हें मना किया था इससे मत खेलों। पर तुम कहाँ किसी की सुनते हो. तुम्हें मोबाइल छूने से भी मना करती हूँ लेकिन तुम उसे भी तोड़ ही दोगे।
कजूस मम्मी
रोटी तुम्हारे लिए बनाई है उस कुत्ते को खिलाने के लिए…
भ्रमित मम्मी
मैं इंसान हूँ या मशीन… सारा दिन काम करने के बावजूद भी थोड़ा-सा आराम नहीं कर पाती हूँ. अपने हाथ से कब खाना सीखोगे।
शक्की मम्मी
100 में से 100 नंबर… जरूर तुमने नकल की होगी।
मॉर्डन मम्मी
एक बात साफ़-साफ़ बता देती हूँ… बच्चे का टॉयलेट आपको ही साफ़ करना पड़ेगा।
इमोशनल अत्याचार वाली मम्मी
बेटा, मेरी जिंदगी का क्या भरोसा। अगर मेरे जीते जी शादी कर लेते तो मेरी आखिरी ख्वाहिश पूरी हो जाती।
सबकी मम्मी
इस मोबाइल को आग लगा दूँगी।
इसे भी पढ़े –