थाईलैंड के बारें में रोचक जानकारियाँ | Thailand in Hindi

Thailand in Hindi – थाईलैंड जिसका प्राचीन भारतीय नाम श्यामदेश हैं थाईलैंड की राजधानी बैंकाक हैं. थाईलैंड का थाई भाषा में नाम “प्रथेत थाई” है जिसका अर्थ है – “स्वतंत्र लोगों की जमीन“.

थाईलैंड के बारें में रोचक जानकारियाँ | Thailand in Hindi

यह देश दक्षिण पूर्व एशिया का एकमात्र देश है जो कभी किसी यूरोपीयन देश का उपनिवेश नहीं बना.

बैंकाक | Bangkok in Hindi

बैंकाक ( Bangkok ) थाईलैंड की राजधानी है. यहाँ ऐसी अनेक चीजें है जो पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. इनमें से सबसे प्रसिद्ध मरीन पार्क और सफारी वर्ल्ड है.

  • मरीन पार्क ( Marine Park) – मरीन पार्क में प्रशिक्षित डॉल्फिन अपने करतब दिखाती हैं. यह पार्क बच्चों, बूढों और जवान सबको अपनी तरफ आकर्षित करता हैं.
  • सफारी वर्ल्‍ड ( Safari World ) – विश्व का सबसे बड़ा खुला चिड़ियाघर है. यहाँ एशिया और अफ्रीका के लगभग सभी वन्य जीवों को देखा जा सकता हैं. सफारी वर्ल्ड पर्यटकों के हृदय में रोमांच भर देता हैं. चिड़ियाघर को घुमते वक्त आपको रास्ते में खाने-पीने के सामन भी मिलेगें.

पट्टाया या पटाया | Pattaya in Hindi

पटाया थाईलैंड की राजधानी बैंकाक के बाद दूसरा प्रमुख पर्यटन स्थल हैं. पटाया बैंकाक से लगभग 165 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित हैं. यहाँ भी घूमनेफिरने लायक अनेक खूबसूरत जगह हैं, जोकि इस प्रकार हैं.

  • रिप्लेज बिलीव इट और नॉट संग्रहालय ( Ripley’s Believe It Or Not! Museum ) पटाया का एक बेहद ख़ूबसूरत पर्यटक स्थल हैं. यदि आपको पटाया जाने का मौका मिले तो इस संग्राहलय में जरूर जाएँ.
  • भूतिया सुरंग लोगो को भूतों का अहसास कराती है फिर भी सैलानी बड़ी संख्या में यहाँ आते हैं.
  • यहां के कोरल आइलैंड ( Coral Island ) पर पैरासेलिंग ( Parasailing ) और वाटर स्पोर्ट्स ( Water Sports ) का आनंद उठाया जा सकता है. काँच के तले वाली नाव भी उपलब्ध होती हैं जिससे जलीय जीवों और कोरल को देखा जा सकता है.
  • कोरल आइलैंड ( Coral Island ) में एक रत्न गैलरी (दीर्घा) भी है, जहाँ बहुमूल्य रत्नों के बार में जानकारी ली जा सकती है. इस आइलैंड का एक ड्रेस कोड है जो सभी लोग पहनते हैं.

थाईलैंड के बारे में रोचक जानकारियाँ | Interesting Facts about Thailand in Hindi

  • थाईलैंड का राष्ट्रीय और शाही चिन्ह गरुड (Garuda) है जो भगवान विष्णु का वाहन और हिन्दू धर्म में एक पवित्र पक्षी है.
  • बैंकाक एशिया ( Asia ) के सर्वोच्च पर्यटन स्थलों में से एक है, जहाँ सन् 2005 ई. में लगभग एक करोड़ विदेशी पर्यटक घूमने आये थे.
  • थाईलैंड में कई लोकप्रिय फिल्मो की शूटिंग भी हुयी है जिसमे रेम्बो ( Rambo ), स्टार वार्स ( Star Wars ) और हैंगओवर ( Hangover ) जैसी फिल्मे भी शामिल है.
  • दुनिया के मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स (Tiger Woods) की माँ थाई थी, जबकि पिता अमेरिकन थे.
  • थाईलैंड में HIV का पहला मामला 1984 में सामने आया और वर्तमान समय में थाईलैंड में HIV से पीड़ितों की संख्या एशिया में सबसे ज्यादा है.
  • थाईलैंड दुनिया का सबसे बड़ा टिन का उतपादन करने वाला देश है .
  • मछली प्रजाति में थाईलैंड का सबसे अनोखा जीव मड्सस्किपर ( Mudskipper ) है. यह जीव पानी में भी रहा सकता हैं और धरती पर भी चल सकता है. पेड़ो पर भी चढ़ सकता है.
  • थाईलैंड में दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा (King Cobra) भी पाए जाते है जिनकी लम्बाई 18 फीट तक होती है, ये अपने एक दंश (जहर) से हाथी को भी मार सकते है.
  • थाईलैंड में वैश्यावृति को कानूनी मान्यता नहीं हैं परन्तु यह नियम सख्ती से लागू नहीं है. थाईलैंड में सेक्स वर्कर की संख्या कई लाख में हैं.
  • हर साल लगभग 60 लाख विदेशी थाईलैंड ( Thailand ) घूमने आते हैं.
  • अक्टूबर 2018 के अनुसार, भारतीय 1 रूपया = 0.44 थाई बहत ( Thai Baht ) होता हैं, यानि भारतीय 1हजार रूपया = 444.73 थाई बहत ( Thai Baht ).
  • भूमिबल अतुल्यतेज थाईलैंड (श्यामदेश) के चक्री वंश के नवम राजा थे. इन्हें राम नवम के रूप में जाना जाता था. वे 9 जून 1946 से राजा के पद पर थे, अतः मृत्यु के समय विश्व के सर्वाधिक अवधि तक शासन करने वाले राज्याध्यक्ष थे. इसके साथ ही वे थाईलैण्ड के इतिहास में सर्वाधिक समय तक राज करने वाले राजा थे.
  • वजिरालंकरण 16 अक्टूबर 2016 को 64 वर्ष की आयु में थाईलैंड के राजा बने, लेकिन राजगद्दी पर अपने पिता के निधन के 50 दिवसीय शोक के पश्चात् दिसम्बर 01, 2016 को आसीन हुए. इन्हें राम दशम की उपाधि से अलंकृत किया गया.
  • थाईलैंड के 10वें राजा को राम दशम की उपाधि से अलंकृत किया गया, परन्तु कुछ लोगों को ऐसी भ्रान्ति हो जाती हैं कि ये राम के वंशज हैं या राम का जन्म थाईलैंड में हुआ था. भगवान राम का जन्म अयोध्या, उत्तरप्रदेश, भारत में हुआ था.
  • पर्यटन यहाँ का मुख्या व्यवसाय हैं. देश के विकास में अन्य व्यवसायों का भी महत्वपूर्ण योगदान हैं.

थाईलैंड में इन बातों का ख्याल रखे | Take care of these things in Thailand

  • थाईलैंड यात्रा ( Thailand Travel ) के दौरान यदि आपने राजशाही का अपमान किया तो आप मुश्किल में घिर सकते हैं.
  • यदि कोई राजा, रानी या फिर उनके उत्तराधिकारी या फिर उनके प्रतिनिधि की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने, या फिर अपमान करने या फिर खतरा पहुँचाने के लिए अपराधी पाया जाएगा, तो उस व्यक्ति को 15 साल तक कैद की सजा हो सकती हैं. यह क़ानून देश के लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों पर भी लागू हैं.
  • पर्यटकों को सलाह दी जाती है, कि वे अपना पहचान पत्र हमेशा साथ रखें.
  • थाईलैंड में राजशाही से जुड़े क़ानून बेहद सख्त हैं, और इनका उद्देश्य राज परिवार के सदस्यों को किसी अपमान और खतरे से बचाना हैं.

Latest Articles