Migration ( Palayan ) Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में पलायन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हे जरूर पढ़े.
अच्छी टेक्निकल पढ़ाई करने वालों को पलायन करना ही पड़ता है. गाँव के लोग शहर में आते है और शहर के लोग विदेश जाते है. जो लोग पलायन करते है उनसे यही कहना चाहूंगा कि अपने सपने पूरे करें। दुसरे के सपने को पूरा करने के लिए अपना जीवन खर्च ना करें।
Migration Shayari in Hindi
पलायन करने वालो पर कैसे रोक लगाये,
गाँव में रोजगार के अवसर कैसे बढ़ायें,
बीमार माँ-बाप को देखने के लिए
शहर से इनके बच्चों को कैसे बुलायें।
उसे ठिकना नहीं मिलता
ठौर नहीं मिलता जहाँ होता है,
अपना घर अपना गाँव
छोड़ना आसान कहाँ होता है.
अपने बिखरे घर को
संभालने के लिए आते है,
गाँव से पलायन कर चंद पैसे
कमाने के लिए आते है.
Migration Status in Hindi
पलायन करने का दौर जारी है,
बेरोजगारी से सरकार भी हारी है.
बेरोजगारी ने तोड़कर मजबूर कर दिया,
घर और अपनों से बहुत ही दूर कर दिया।
पढ़ाई इतनी की खुद से मैं खुद रूठ गया,
बचपन की यादें जिस गाँव में थी वो छूट गया.
Migration Quotes in Hindi
पलायन करने के कुछ लाभ है तो कुछ हानियां भी है. कुछ लोग पलायन करके गाँव या पहाड़ी क्षेत्रों से शहर में आते है. कुछ लोग पलायन करके अपने देश से दुसरे देश में जाते है. पलायन करने का मुख्य कारण रोजगार प्राप्त करना या कोई व्यवसाय करना ही होता है. शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी सुविधा के लिए भी गाँव के लोग शहर की तरफ पलायन कर रहे है.
पलायन के कारण ही शहरों में भीड़ बढ़ रही है. गावों से आने वाले मजदूर भाई शहर में किसी तरह अपना जीवन निर्वाह करते है. अशिक्षित होने के कारण इनका काफी शोषण होता है. लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है जो काम या बिज़नेस को शहर में सीखकर गाँव आ जाते है. फिर गाँव में वे अपना व्यवसाय शुरू करते है. जिसकी वजह से वे अपने परिवार को भी समय दे पाते है. इससे गाँव को विकास होता है और रोजगार के अवसर बढ़ते है.
ना तो उसे शहर अपनाता है,
ना तो उसे गाँव अपना पाता है,
जो शहर में कमाने के लिए
अपना सुंदर गाँव छोड़ जाता है.
पलायन करने का दुःख सबको होता है,
अपना घर गाँव छोड़ने का दुःख सबको होता है,
अगर आपको भी दुःख होता है तो कुछ ऐसा करे
कि गाँवों में रोजगार के अवसर बढ़े और आपको
खुद पर गर्व हो.
Migration Shayari in Urdu
शहर में मज़दूर जैसा दर-ब-दर कोई नहीं
जिस ने सब के घर बनाए उस का घर कोई नहीं
अज्ञात
हमें हिजरत समझ में इतनी आई
परिंदा आब-ओ-दाना चाहता है
ओबैदुर रहमान
दर्द-ए-हिजरत के सताए हुए लोगों को कहीं
साया-ए-दर भी नज़र आए तो घर लगता है
बख़्श लाइलपूरी
पलायन शायरी
गावों में रहना कौन चाहता है?
गावों को बदलना कौन चाहता है?
शायद पलायन करना आसान है
हर कोई महंगाई से परेशान है.
अपने सपनो को तोड़ दिया
जिम्मेदारियों को उठाने के लिए,
पढ़ने की उम्र में शहर आ गया
घर की खुशियाँ कमाने के लिए.
पलायन स्टेटस
गांव को उसके पैरों पर खड़ा करना होगा,
ताकि कोई मजबूरी में पलायन ना करें।
गाँव से मजबूरी में कर रहे है पलायन,
हमे जरा नहीं भाता चकाचौध भरा जीवन।
बढ़ रही पलायन को रोकना होगा,
सोई हुई सरकारों को कुछ सोचना होगा।
Palayan Shayari
गाँव से आएं है शहर में
कुछ पैसा कमाने के लिए
मुश्किल से नौकरी मिलती है
पेट की भूख मिटाने के लिए.
पलायन करने पर चलना पड़ता है काटों में,
एक अजीब सी चीख सुनाई देती है सन्नाटों में.
Palayan Status
बढ़ती जनसँख्या और बेरोजगारी है,
इसलिए गावों से पलायन होना जारी है.
एक घर छोड़ दूसरा घर बसाने में,
पूरी उम्र मेहनत करने में बीत जाती है.
बढ़ती जनसँख्या और बेरोजगारी है,
इसलिए गावों से पलायन होना जारी है.
शहर से हो सके तो पलायन कर लो,
वरना एक दिन ये शहर बीमार करके भेजेगा।
आशा करता हूँ इस लेख में दिए Migration ( Palayan ) Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आये होंगे। इन्हें अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –