Job Shayari | जॉब शायरी

Job Shayari (जॉब शायरी) – इस पोस्ट में प्राइवेट जॉब शायरी (Private Job Shayari) दिया गया है जब कोई व्यक्ति प्राइवेट जॉब शुरू करता हैं तो पहले उसे बहुत अच्छा लगता हैं लेकिन धीरे-धीरे उसे अहसास होने लगता है कि उसका शोषण किया जा रहा हैं. शोषण करने की अलग-अलग पहलू होते हैं. नीचे दिए गये जॉब शायरी (Job Shayari) में उन पहलुओ को दिखने की एक छोटी-सी कोशिश है. इन शायरी को पढ़े और मजा ले.

गुलामी के जंजीरों से स्वतंत्रता की शान अच्छी,
चंद रूपये की नौकरी से चाय की दुकान अच्छी.

जॉब पर शायरी (Shayari On Job)

पैसा-पैसा सब करें, सेविंग करे न कोय,
गर्लफ्रेंड पर पैसा खर्च करे और माह के अंत में रोय.

Job Salary Girlfriend

प्राइवेट नौकरी पाना इतना आसां नही,
बस इतना समझ लीजिये,
आग का दरिया है और उसमे मजे लेते जाना हैं.

Job Funny Shayari

प्राइवेट कंपनी में वही कुछ कर दिखाता हैं,
जो मेहनती गधे से कंपनी का जीजा बन जाता हैं.

Shayari on Job in Hindi

लड़के के कामो में ही, मैनेजर निकाले 32 छेद,
कबीरा तेरे आफ़िस में इतना क्यों मत भेद.

New Job Shayari

मैनजेर और एचआर की चापलूसी कीजिये,
यदि प्राइवेट जॉब है तो यह कला सीख लीजिए.

Best Job Shayari

प्राइवेट जॉब में लड़को को क्यों होता है गुमान,
लड़की करे न काम फिर भी उसका हो गुणगान.

Private Job Funny Shayari

आपनी भाषा में कबीरा दिया ऐ समझाय,
काम करो उतना, जितने में सैलरी मिल जाय.

Job Shayari

अपनी प्राइवेट नौकरी को कुछ इस तरह आसान कर लिया,
मेनेजर की चापलूसी को अपना धर्म बना लिया.

Job Shayari in Hindi

बॉस और एचआर दोनों खड़े, काके लागू पाय,
बलिहारी एचआर जो सैलरी दियो बढ़ाय.

Shayari on Jobs

प्रमोशन हुआ तो क्या हुआ, पद का कैसा गुरूर,
औधा तो ऊँचा मिला, सैलरी हाइक अभी दूर.

Job Promotion Funny Shayari

 

Latest Articles