मजदूर दिवस शायरी | Labour Day Shayari Status Quotes in Hindi

International Labour Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मजदूर दिवस शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

मजदूर दिवस भारत सहित पूरे विश्व में 1 मई को मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य कामकाजी लोगो को सम्मान देना और उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस 1 मई, 1886 को सर्वप्रथम मनाया गया.

Labour Day Shayari in Hindi

Labour Day Shayari in Hindi
Labour Day Shayari in Hindi | लेबर डे शायरी इन हिंदी

मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं,
यह कहने में मुझे शर्म नहीं,
अपने पसीने की खाता हूँ,
मैं मिटटी को सोना बनाता हूँ.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं


हाथो में लाठी हैं,
मजबूत उसकी कद-काठी हैं,
हर बाधा वो कर देता हैं दूर,
दुनिया उसे कहती हैं मजदूर.


Labour Day Shayari Hindi
Labour Day Shayari Hindi | लेबर डे शायरी हिंदी

देश जिसके हाथ से सँवरता है,
वही मजबूरी में मारा-मारा फिरता है,
दो वक़्त की रोटी कमाने के लिए हर दुःख सहता है
मजदूर की जिंदगी में कहाँ स्थिरता है.
अंतर्राष्ट्रीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


Labour Day Status in Hindi

Labour Day Status in Hindi
Labour Day Status in Hindi | लेबर डे स्टेटस इन हिंदी

अमीरी में अक्सर अमीर अपनी सुकून को खोता हैं,
मजदूर खा के सूखी रोटी बड़े आराम से सोता हैं.
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


मजदूर अपना कर्म करता जरूर हैं,
इसलिए देश को उस पर गुरूर हैं.


परेशानियाँ बढ़ जाए तो इंसान मजबूर होता हैं,
श्रम करने वाला हर व्यक्ति मजदूर होता हैं.


Labour Day Motivational Quotes in Hindi

Labour Day Motivational Quotes in Hindi
Labour Day Motivational Quotes in Hindi | लेबर डे मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी

आलीशान घरों में रहते हो
फिर भी तुम्हारे चेहरे पर उदासी क्यों है,
झोपड़ी और कच्चे मकान की घरों
में रहने वाले उन मजदूर के चेहरे
को देखो कितनी प्यारी हँसी होती है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं


जिस मजदूर का घर
टूटा-फूटा रह जाता है,
वही मजदूर अपनी मेहनत से
ना जाने कितने घरों के
नींव को मजबूत बनाता है.


मजदूर दिवस पर प्रसिद्द लेखकों के शायरी

1 May Labour Day Message
1 May Labour Day Message | 1 मई – लेबर डे मैसेज

मिल मालिक के कुत्ते भी चर्बीले हैं,
लेकिन मजदूरों के चेहरे पीले हैं.
तनवीर सिप्रा


आने वाले जाने वाले के लिए,
आदमी मजदूर हैं राहें बनाने के लिए.
हफ़ीज जालंधरी


सो जाता हैं फुटपाथ पे अखबार बिछा कर,
मजदूर कभी नींद की गोली नहीं खाता.
मुनव्वर राना


होने दो चरागाँ महलों में क्या हम को अगर दीवाली हैं,
मजदूर हैं हम मजदूर हैं हम मजदूर की दुनिया काली हैं.
जमील मजहरी


Labour Day 2 Line Shayari

Labour Day 2 Line Shayari
Labour Day 2 Line Shayari | लेबर डे 2 लाइन शायरी

किसी को क्या बताये कि कितने मजबूर हैं हम,
बस इतना समझ लीजिये कि मजदूर हैं हम.


जिन्दगी में दिन-प्रतिदिन मजदूर हुए जा रहे है,
और लोग ‘इंजिनियर साहब‘ कहके ताने दिए जा रहे हैं.


मजदूर दिवस शायरी

कभी मुसीबत में फँसता है मजदूर,
कभी अपनी बदक़िस्मती पर हँसता है मजदूर,
मगर कर्म पर पूर्ण निष्ठा रखता है मजदूर
मेहनत से अपनी किस्मत बदलता है मजदूर।
विश्व मजदूर दिवस की शुभकामनाएं


मजदूर मेहनत इतनी करता है,
फिर चंद रुपयों के लिए तरसता है,
ये नेता माइक पर नफरत फैलाते है
और इनके घर धन-दौलत बरसता है.
मजदूर दिवस की शुभकामनाएं


Majdoor Diwas Shayari

मुसीबतों का सफर लम्बा है,
मजदूर को चलना अभी और है,
बच्चों को पढ़ाने के लिए ठंड और धूप में
उसे गलना और जलना अभी और है.
Happy Labour Day 2022


समस्या और परेशानियाँ बहुत है
फिर भी मजदूर के हौसले में दम है,
कंधे पर घर के खुशियों का बोझ है
और इनका पगार बहुत काम है.
1 मई – मजदूर दिवस


International Labour Day Shayari in Hindi

मजदूरों की ना कोई कहानी
ना कोई कथा होती है,
उनकी जिंदगी में मजबूरियाँ
और व्यथा होती है.
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


इश्क़ बाजार में बिकने लगा है,
जिसका दिल टूटा वो लिखने लगा है,
खो गयी है इश्क़ की सच्चाई और अच्छाई
हर कोई इश्क़ में मजदूर-सा दिखने लगा है.
आशिक मिजाज मजदूरों को मजदूर दिवस की शुभकामनाएं


लेबर डे शायरी

मजदूर जो कमाता है,
वही सुबह-शाम खाता है,
गर्मी में पसीने से नहाता है,
माटी को श्रृंगार बनाता है,
शाम को पूरी तरह थक जाता है,
फिर भी मुस्कुराता है.
हैप्पी लेबर डे 2022


मजदूर दिवस शायरी

उनके नाम पर छुट्टी होगी,
खुद वो काम पे जायेगा,
मेरे भारत देश में कल
मजदूर दिवस मनाया जायेगा।
मजदूर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


हर तरफ फैली है बेरोजगारी,
काम पाने के लिए सब कर रहे है मारा-मारी,
देश में नफरत की राजनीति है जारी
आओ मजदूर दिवस मनाने की कर ले तैयारी।
मजदूर दिवस की बधाई


Majdoor Diwas Shayari

मेहनत उसकी लाठी है,
मजबूत उसकी काठी है,
विकास की रीढ़ है,
उसका जीवन सीख है.
Majdoor Diwas Ki Hardik Shubhkamanayen


सच बयाँ करते मजदूर दिवस पर विचार

मैं थका हुआ हूँ,
बेहद थका हुआ,
मैं पैदा होने से पहले से ही थका हुआ हूँ.
मेरी मां मुझे अपने गर्भ में पालते हुए…
मज़दूरी करती थी, मैं तब से ही एक मज़दूर हूँ.
मैं अपनी मां की थकान महसूस कर सकता हूँ.
उसकी थकान अब भी मेरे जिस्म में है.


क्या आपने कभी शहतूत देखा है,
जहां गिरता है, उतनी ज़मीन पर
उसके लाल रस का धब्बा पड़ जाता है.
गिरने से ज़्यादा पीड़ादायी कुछ नहीं.
मैंने कितने मज़दूरों को देखा है
इमारतों से गिरते हुए,
गिरकर शहतूत बन जाते हुए.


आशा करता हूँ यह लेख International Labour Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles