Metaverse Shayari Status Quotes Thoughts Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में मेटावर्स शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है. उसके साथ-साथ मेटावर्स की बेसिक जानकारी भी दी गई है.
मेटावर्स क्या है | What is Metaverse ?मेटावर्स एक आर्टिफीसियल ( Artificial ) 3D की आभासी दुनिया का सोशल नेटवर्क है. इसमें आप स्पेशल हेडसेट या चश्मा लगाकर अपने कमरे में बैठे-बैठे हर एक काम कर पायेंगे जो हकीकत की दुनिया में करते है. सुनकर थोड़ा अजीब लगता है. पर आज के युग में तकनीकी से दूर रह पाना मुश्किल है.
मेटावर्स के नाम से एक ऐसी दुनिया बन रही है जहाँ आप परिवार और दोस्तों से मिल सकते है, पढ़ाई कर सकते है, खरीदारी कर सकते है. एक कमरे में बैठे-बैठे जिस प्रकार आप हकीकत की दुनिया में करते है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में Internet की दुनिया को Metaverse काफी हद तक बदल देगा। लेकिन इसमें काफी वक़्त लगेगा।
Metaverse Shayari in Hindi

वर्चुअल दुनिया बन ना जाएँ
इंसान के लिए एक Curse,
हमारे जीवन में दखल दे चुका है
Web 3.0 कहो या कहो Metaverse.

मेटावर्स को आने वाले
समय में आसान बनाएंगे,
ख़्वाबों की दुनिया में
नये-नये ख्वाब दिखाएंगे।
Metaverse Status in Hindi

ख़्वाबों में जीने का आदी ना बना दे,
मेटावर्स इंसान को वर्चुअलवादी ना बना दे।
प्रकृति से प्रेम करोगे तो जीवन में हर्ष होगा,
जहाँ उदासी और निराशा होगी, वही मेटावर्स होगा।
Metaverse Quotes in Hindi

मेटावर्स का भविष्य क्या होगा?
यह कह पाना मुश्किल है लेकिन
यह कहा जा सकता है कि
अभी यह यूजर फ्रेंडली नहीं है.
मेटावर्स को आम लोगो तक
पहुँचने में अभी 5 से 10 साल
का वक़्त लग सकता है या यूँ
कहा जाएँ कि यूजर फ्रेंडली होने में.
इसे भी पढ़े –