बेहतरीन शादी शायरी | Marriage Shayari

विवाह शायरी

तेरे नाम की चूड़ियाँ इन हाथों में सजाऊँ,
तेरे प्यार की चुनरी मैं सिर से लहराऊँ,
मुझे हरदम तेरे आने का इन्तजार रहेगा
तू ही मेरा हमसफ़र ये सारे जहाँ को बताऊं।


लड़कियों पर तो दिल खोलकर
हर कोई प्यार लुटाता है,
मगर जो वफादार होता है वही
मांग भरने की जिम्मेदारी उठता है।


विवाह स्टेटस हिंदी

शादी से पहले दुनिया घूम लेनी चाहिए,
क्योंकि शादी के बाद दुनिया ही घूम जाती है.


हमें फोन करके आज भी सताती है,
पगली, गैर से शादी करके अब पछताती है.


बेवजह खुश रहा करो मेरे दोस्तों,
क्या पता कल तुम्हारी शादी हो जाएँ।


शादी पर शायरी

ऐ दोस्तों, शादी का मजा तभी है,
जब दिल मचल कर मोर हो जाएँ,
धड़कने ऐसे चले कि शोर हो जाएँ,
रात में शुरू हो बातें तो भोर हो जाएँ।


बेवजह की बातें सोचकर
अपना और अपनों का दिल ना दुखाएं,
शादी के खूबसूरत पलों को समेटे
और एक यादों का खूबसूरत संदूक बनाएं।


शादी के जज्बात

शादी के बाद लड़के बदलते नहीं है,
उन्हें मजबूरी में बदलना पड़ता है.


प्यार से सस्ती शादी है, ये जान ले जमाना
बीवी से भी महंगा है महबूब का खर्च उठाना।


Love Marriage Shayari in Hindi

मोहब्बत को दूर से पहचान गए हम,
दिल की ऐसी घंटी बजी जाग गए हम,
प्यार को महज इक नाम देना था इसलिए
शादी हुई इक-दूजे के जान हो गए हम.


शादी के बाद कैसे है हालात,
ये सिर्फ समझती है बेटियाँ,
उनके हालात बदलेंगे जब शिक्षित
और आर्थिक रूप से स्वतंत्र होंगी बेटियाँ।


Latest Articles