जीवन बीमा पर कविता | Life Insurance Poem in Hindi

Life Insurance ( Jeevan Bima ) Poem Kavita Poetry Image in Hindi – इस आर्टिकल में जीवन बीमा पर कविता (लाइफ इन्शुरन्स पोएम इन हिंदी ) दिए हुए हैं।

मनुष्य का जीवन अनिश्चिताओं से भरा हुआ है। अगले पल क्या होगा? इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना ही बीमा कंपनी का कार्य होता है। इस लेख में जीवन बीमा पर बेहतरीन कवितायें जरूर पढ़े।

Life Insurance Poem in Hindi

मोबाइल थोड़ा सस्ता हो
भले ही नेट हो धीमा,
लेकिन जिंदगी के लिए
बहुत जरूरी है जीवन बीमा।
माना फ़िल्मी स्टाइल में
प्यार का इजहार होता है,
मगर जो जीवन बीमा लेते है
उन्हें अपनों से प्यार होता है।
जीवन में आगे बढ़ने के लिए
शिक्षा और स्वास्थ्य में करें निवेश,
मगर बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए
जीवन बीमा को भी माने विशेष।
दुःख में अपने भी साथ छोड़ देते है,
सारे रिश्तें मुंह मोड़ लेते हैं,
इसलिए आप दिखाएँ समझदारी,
और जीवन बीमा से जोड़े रिश्तेदारी।
अक्सर मन में ख्याल आता है
जीवन बीमा के लिए पैसा कहाँ से आएंगे,
अपनी कुछ आदतों को सुधार लीजिये
आपके बहुत सारे पैसे बच जायेंगें।
जरूरी नहीं है रोज खाना
बाजार में जाकर चाट, पकौड़ी,
समोसा, बर्गर और कीमा,
मगर जिंदगी के लिए
बहुत जरूरी है जीवन बीमा।
– संगीता


जीवन बीमा पर कविता

सुरक्षित जीवन जीने की खूब करते है तैयारी,
पर मुसीबतों से यहाँ किसकी है रिश्तेदारी,
अपनों को सुरक्षा का एहसास दिलाना है जिम्मेदारी,
और जीवन बीमा लेना है सबसे बड़ी समझदारी।
इस टेक्नोलॉजी के युग में कितनी कर रहे है खरीदारी,
महंगे-महंगे वाहन और गाड़ियों की कर रहे है सवारी,
बीमा लेने से पहले ले सही और सटीक जानकारी,
ऐ दोस्त, जीवन बीमा लेना है सबसे बड़ी समझदारी।
– कीर्ति चन्द्रा


जीवन बीमा क्या है? | What is Life Insurance in Hindi

जीवन बीमा यानि लाइफ इन्शुरन्स (Life Insurance) जो व्यक्ति लेता है यदि उसकी मृत्यु हो जाती है तो उनके आश्रित को बीमा कंपनी (Bima Company) की तरफ से एक निश्चित मुआवजा मिलता है। ताकि परिवार में बच्चों की पढ़ाई ना रुके और परिवार के सदस्यों की अन्य जरूरत भी पूरी हो सके।

संयुक्त परिवार (Joint Family) में कई पीढ़ी के लोग एक साथ रहते है इसलिए कमाने वाले कई लोग होते हैं यदि परिवार के किसी एक सदस्य की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो घर का दायित्व कोई ना कोई सदस्य संभाल लेता है। फिर भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। छोटा परिवार (Small Family) और एकल परिवार (Nuclear Family) में ज्यादातर एक ही व्यक्ति कमाने वाला होता है। यदि उसकी असमय मृत्यु हो जाती है तो घर का खर्च चलाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में माता-पिता/पत्नी/बच्चे को आर्थिक संकट से बचाने के लिए जीवन बीमा जरूर लेना चाहिए।

जीवन बीमा के लिए कौन-सी कंपनी सबसे अच्छी है? | Which company is best for Life Insurance?

बाजार में बहुत सारी ऐसी कम्पनी हैं जिनके द्वारा हम जीवन बीमा ले सकते हैं। लाइफ इन्शुरन्स प्लान लेने से पहले ऑनलाइन और ऑफलाइन (कंपनी के एजेंट) से पूरी जानकारी ले लें और जो बीमा कम्पनी बेहतर लगे। उसका प्लान ले लें।

जीवन बीमा करने वाली कुछ कंपनी के नाम इस प्रकार है –

  • Life Insurance Company (LIC)
  • SBI Life Insurance
  • Tata AIA Life Insurance
  • Max Life Insurance
  • HDFC Life Insurance Company

आशा करता हूँ यह लेख Life Insurance ( Jeevan Bima ) Poem Kavita Poetry Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles