World Wildlife Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व वन्यजीव दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Wildlife Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व वन्यजीव दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए है. इन्हें पढ़े और शेयर करें ताकि लोग वन और वन्यजीवों को महत्व दें.

20 दिसम्बर, 2013 को, संयुक्त राष्ट्र महासभा ( United Nations General Assembly -UNGA ) ने “विश्व वन्यजीव दिवस3 मार्च को मनाने की घोषणा की. ताकि विलुप्त हो रहे जंगली जीवों को बचाया जा सके. जंगली जीवो को बचाने के लिए जरूरी हैं कि वनों, जंगलों और पेड़ों की रक्षा की जाएँ. जंगलों और पेड़ों की कटाई से जंगली जीव विलुप्त हो रहे है और साथ ही साथ इससे पर्यावरण प्रदूषण भी बढ़ रहा है. यह दिन हर युवा के लिए ख़ास है कि वह खुद जागरूक बने और दूसरों को बनाएं.

विश्व वन्यजीव दिवस 2021 में “Forests and Livelihoods: Sustaining People and Planet” थीम के तहत मनाया जायेगा. वनों से विश्व स्तर पर करोड़ो लोगो की रोजी-रोटी चलती है. वन के आस-पास रहने वाले लोग वन से खाद्यय पदार्थ, दवा, जड़ी-बूटी, पर्यटक के द्वारा अपनी कमाई करते है. इन जंगलों और वन्यजीवों की वजह पर्यटक देश-विदेश से घूमने के लिए आते है. इन्हें सास्कृतिक धरोहर के रूप में भी जाना जाता है.

वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा और देखभाल करना सरकार और वहाँ के स्थानीय लोगो की जिम्मेदारी होनी चाहिए. ताकि इन वनों और वन्यजीवों को बिना कोई नुकसान पहुंचायें इसका दोहन किया जा सके. स्थानीय लोगो को अपनी आजीविका चलाने के लिए जरूरी सामग्री मिलती रहे. जलवायु में बड़ी तेजी से परिवर्तन आ रहा है. इसके लिए पूरा मानव समाज जिम्मेदार है. कोरोना महामारी उसी का एक उदाहरण है.

इस पोस्ट में World Wildlife Day Shayari in Hindi, World Wildlife Day Status in Hindi, World Wildlife Day Quotes in Hindi, World Wildlife Day Wishes in Hindi, World Wildlife Day Message in Hindi, World Wildlife Day Slogan in Hindi, विश्व वन्यजीव दिवस शायरी, विश्व वन्यजीव दिवस स्टेटस आदि दिए हुए हैं.

World Wildlife Day Shayari in Hindi

World Wildlife Day Shayari in Hindi
World Wildlife Day Shayari in Hindi | यह चित्र “www.wildlifeday.org” से लिया गया है.

जीवन में कोई काम अच्छा करें,
वनों और वन्यजीवों की रक्षा करें.
Happy World Wildlife Day


खुद को जागरूक बनायें,
वनों और वन्यजीवों को बचायें,
आपको और आपके परिवार को
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनायें.


जो प्रकृति और पर्यावरण से प्यार करता है,
वो वन और वन्यजीवों की रक्षा से इंकार नही करता है.
Happy World Wildlife Day 2021


World Wildlife Day Status in Hindi

World Wildlife Day Status in Hindi
World Wildlife Day Status in Hindi | वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे स्टेटस इन हिंदी

जीवों से प्यार करों,
शाकाहारी आहार करों.


वन्यजीवों की अहमियत को समझना होगा,
इनकी रक्षा-सुरक्षा के लिए संकल्प करना होगा.
हैप्पी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे


विलुप्त हो रहे वन्यजीवों को बचाने के लिए इंसान को करनी होगी तपस्या,
वरना भविष्य में हर व्यक्ति के सामने खड़ी होगी बड़ी और विकट समस्या.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामना


World Wildlife Day Quotes in Hindi

World Wildlife Day Quotes in Hindi
World Wildlife Day Quotes in Hindi | यह चित्र “www.wildlifeday.org” से लिया गया है.

वनों को कटने से बचाओं,
अच्छी जलवायु के लिए पेड़ जगाओ,
जागरूक बनो और जागरूकता फैलाओ,
वन्यजीवों को विलुप्त होने से बचाओ.
Happy World Wildlife Day 2021


प्रकृति की हर चीज अनमोल है,
क्योंकि हम एक दुसरे पर निर्भर है.
अगर वन और वन्यजीव विलुप्त होंगे
तो वह दिन दूर नही होगा जब इस
धरती से इंसान भी विलुप्त हो जायेंगे.
वनों और वन्यजीवों रक्षा करें…
विश्व वन्यजीव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


जलवायु तेजी से बदल रही है जिसके
कारण बहुत से वन्यजीव विलुप्त हो रहे है.
पेड़ों और वनों को कटने से बचाने के लिए
स्थानीय लोग और सरकार को एकजुट
होना चाहिए. पेड़ लगाने के लिए सबको
खुद को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि
जलवायु परिवर्तन को नियंत्रित किया जा
सके. और विलुप्त हो रहे जीवों की रक्षा की जा सके.
विश्व वन्यजीव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


World Wildlife Day Shayari in English

Jeevan Me Koi Kaam Achchha Karen,
Vano Aur Vanyajeevon Ki Raksha Karen.
Happy World Wildlife Day


Khud Ko Jagarook Banayen,
Vano Aur Vanyajeevon Ko Bachayen,
Aapko Aur Aapke Pariwar Ko
Vishwa Vanyajeev Diwas Ki Shubhakamnayen.


Jo Prakriti Aur Paryavaran Se Pyar Karta Hai,
Vo Van Aur Vanyajeevon Ki Raksha Se Inkar Nahi Karta Hai.
Happy World Wildlife Day 2021


World Wildlife Day Wishes in Hindi

वन्यजीवों की रक्षा करेंगे,
आप अपनी सुरक्षा करेंगे,
भविष्य के लिए अच्छा करेंगे.
हैप्पी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे


शिक्षित युवा नही बदलेगा
तो बदलेगा कौन,
वनों और वन्यजीवों की रक्षा
के लिए मत रहो मौन.
Happy World Wildlife Day 2021


दोस्त, यह कभी मत सोचना कि
एक वन्यजीव बचाने से क्या होगा,
जब सभी एक-एक करके बचायेंगे
तो वही अनके हो जायेंगे.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनायें


World Wildlife Day Message in Hindi

अगर वन्यजीवों को कैद करना चाहते है,
तो एक बढ़िया कैमरे से तस्वीरों में कैद करें.
हैप्पी वर्ल्ड वाइल्डलाइफ डे


वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है,
क्योंकि इंसान का जीवन भी उन पर निर्भर है.
विश्व वन्यजीव दिवस की शुभकामनाएं


जो लोग वनो को काट रहे है,
जो लोग वन्यजीवों को मार रहे है,
वे अपने पैरों को कुल्हाड़ी मार रहे है.
खुद को जगाओ, इन्हें बचाओ.
Happy World Wildlife Day


World Wildlife Day Slogan in Hindi

वन्यजीवो के लिए अच्छा सोचों,
वन्यजीवों के लिए अच्छा करों.


वन और वन्यजीव इस धरती का खजाना है,
इसको हर हाल और हर कीमत पर बचाना है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles