लड्डू शायरी | Laddu Shayari

Laddu Shayari Status Quotes in Hindi – आज बैठा था और सोच रहा था कुछ लिखने के लिए तभी एक मस्त मौला पागल दिखा जिसका नाम लड्डू है. जिन्दगी को मस्ती के साथ जीते हुए. किसी चीज की न चिंता, न किसी से बैर, न किसी से कोई घृणा… सिर्फ भोजन से मतलब. फिर मैंने सोचा क्यों न आज मैं लड्डू पर ही शायरी लिखू. पर शायरी बनाना बहुत कठिन था. तो मैंने लड्डू मिठाई पर शायरी बनाई है.

इस पोस्ट में बेहतरीन लड्डू शायरी, Laddu Shayari, Laddu Shayari in Hindi, Laddoo Shayari, Ladoo Funny Quotes in Hindi, Laddu Ke Upar Shayari आदि दिए हुए हैं जरूर पढ़े.

लड्डू शायरी | Laddu Shayari

वो राम का लड्डू भी खाता है,
वो रहीम की खीर भी खाता है,
वो.. भूखा है साहब
उसे कहाँ मजहब समझ आता है.


जो जवानी भर अपनी ज़िम्मेदारी से कतराते हैं,
वहीं शादी का लड्डू खाने के बाद पश्चाताते हैं.
Laddu Shayari


तुम पहचानी नहीं मैं गुड्डू प्रिये,
तुम मेरी बर्फी, मैं तुम्हारा लड्डू प्रिये.
Laddoo Shayari


अगर सफलता का लड्डू चखना है,
तो मेहनत के पापड़ भी बेलने पड़ेंगे.
Laddu Status


लड्डू के स्टेटस में आई गिरावट,
जब से बाजार में होने लगी मिलावट.


मुझे कुछ भी नहीं कहना,
बस अपना ख्याल रखना,
और जब आओ
तो लड्डू लेते आना.
Luddu Status


छेने ने लड्डू का मजा बेकार कर दिया,
जैसे नेताओं ने युवाओं को रोजगार देने का सपना पूरा कर दिया.
Laddu Shayari


भले ही लोग लड्डू खाने नहीं है,
पर उनका स्टेटस आज भी वही है
हर शुभ काम में लड्डू की मिठाई का इस्तेमाल होता है.
Laddu Status


अंग्रेजों ने थमा दिया लोकतंत्र का लड्डू,
पांच साल इसे पप्पू खाए, पांच साल खाये गुड्डू.


मन में लड्डू फूटते थे जब वो बातें करती थी,
बुरा उस दिन लगा जब उसके बेटे ने मामा कह के बुलाया.


जाड़े आते ही तिल के लड्डू बना लिया करों,
कहीं कोई आकर टिल ताड़ न बना दे.


जब देख मुझे मुस्काई थी तू
तो मन में लड्डू फूटे थे,
फिर आँख झुका शरमाई थी तू
तो मन में लड्डू फूटे थे.


कई दानों को जोड़कर बनता है लड्डू,
एकता आपको पहचान देती है कहता है लड्डू.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles