मिठाई पर शायरी स्टेटस | Sweets Shayari Status Quotes in Hindi

Sweets Mithai Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में स्वीट्स मिठाई शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

मिठाई देखकर बच्चों के मुँह में पानी आ जाता है. इसे हर उम्र के लोग पसंद करते है. मिठाई कई प्रकार के होते है जैसे जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, इमरती, सफेद वाला रसगुल्ला, खाजा, बालू शाही, पेड़ा, बर्फी, रसमलाई, रबड़ी, रबड़ी रसमलाई, राजभोग और अन्य कई प्रकार के मिठाई बाजार में उपलब्ध है. जिन्हें लोग बड़े ही चाव से खाते है.

दिवाली, रक्षा बंधन और कुछ अन्य त्यौहारों में मिठाई की बिक्री कुछ ज्यादा ही बढ़ जाती है क्योंकि इस दिन हर घर में खरीदकर मिठाई जाती है. इन त्यौहारों पर बहुत से लोग अपने घर पर भी मिठाई बनाते है. बाजार में नकली मिठाई बहुत ज्यादा मात्रा में सस्ते दामों पर उपलब्ध रहती है. खाने स्वाद अच्छा होता है पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है.

ज्यादा मिठाई खाने से मधुमेह रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. बाजार में सस्ते दामों में नकली मिठाईयाँ बेची जाती है. जिसे नियमित रूप से खाने पर कोई ना कोई बीमारी पकड़ ही लेती है. इसलिए हमेशा घर की बनी मिठाई खाएं. बाहर की मिठाई कम से कम खाएं ताकि आपके स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान न पहुँचा सके.

Sweets Shayari in Hindi

पुरूष को कम खाना चाहिए खटाई,
औरत को कम खाना चाहिए मिठाई,
गाँव के बूढ़े-बुजुर्ग ने ये बाते बताई
इसमें है औरत और पुरूष की भलाई.


Sweets Shayari in Hindi
Sweets Shayari in Hindi | Sweets Status in Hindi | Sweets Quotes in Hindi

मधुमेह रोगियों के लिए बन जाएँ दवाई,
बाजार में इस तरह की होनी चाहिए मिठाई.


जो अपने महबूब के यादों में खो जाएँ,
उसका एहसास और जज्बात मीठा-मीठा हो जाएँ.


Sweets Status in Hindi

मिठाई मुँह में मिठास घोलती है,
मीठी बोली दिल में प्यार घोलती है.


खुदा का नाम जब भी लब पर आता है,
उसका स्वाद किसी मिठाई से कम नही आता है.


मिठाई (स्वीट्स) तो सबके मन को भाता है,
पर सबको खाने के बाद मधुमेह रोग का डर सताता है.


Diwali Mithai Shayari

दिवाली पर खूब खायें मिठाई,
दिवाली की दे सबको बधाई.


इस बार की दिवाली कुछ इस तरह से मनायें,
पटाखे थोड़ा कम फोड़े और मिठाई खूब खायें.


दिवाली में चीनी की मिठाई खाते है,
हम चीन की बनी मिठाई नही खाते है.


Sweets Quotes in Hindi

पहले लोगो की जुबान इतनी मीठी होती थी,
पर सुगर नही होता था और आज लोगो की
जुबान इतनी कड़वी है और सुगर भी हो
जाता है.


इतनी भी मीठी बातें मत करों कि
कभी मैं मिठाई खाऊं तो उसका स्वाद
भी मुझे फीका-फीका लगने लगे.


कोई रस भरी मिठाई खाते वक्त अगर
उसका रस शर्ट या पैंट पर गिर जाये
तो मिठाई का स्वाद आधा हो जाता है.


Mithai Status in Hindi

जिंदगी कभी खुशियों की बधाई देती है,
तो कभी गम में लपेट कर मिठाई देती है.


जलेबी की तरह बनेंगे,
टेढ़े, मीठे, रसीले और महँगे.


ज्यादा मीठा खाना सेहत के लिए हानिकारक,
ज्यादा मीठा बोलना सेहत के लिए लाभदायक.


जब हम किसी को देते है प्रमोशन की बधाई,
तो उसे खिलानी पड़ती है हमको मिठाई.


Mithai Shayari in Hindi

जिन्दगी में खुशियाँ आयें तो चख लेना मिठाई समझकर,
जिन्दगी में दुःख आये तो चख लेना दवाई समझकर.


चुपके से चुराते है वही मिठाई,
जो माँ ने मेहमानों के लिए है छुपाई.


मिठाई शायरी

ऐ दोस्त जिन्दगी में हमने हजारों मिठाईयाँ चखी है,
ख़ुशी के आँसू जैसा मीठा इस दुनिया में कुछ नही.


कामयाबी की मिठाई मांगने वाले,
तकलीफ में कहीं नजर नहीं आते.


धन्यवाद उन खुशियों को जब वो आती है,
अपने संग में ढेर सारी मिठाई लाती है.


मिठाई पर शायरी

मिठाई से रहे दूर,
सेहत से रहे भरपूर.


Mithai Shayari in Hindi
Mithai Shayari in Hindi | Sweets Shayari in Hindi | Sweets Status in Hindi | Mithai Status

जीवन को जलेबी का आकार दो,
तमाम उलझनों के बाद भी मिठास बाँट दो.


Sweets Shayari in English

Madhumeh Rogiyon Ke Liye Ban Jaye Dawaai,
Bazar Me Is Tarah Ki Honi chahiye Mithai.


Jo Apne Mahaboob Ki Yadon Me Kho Jayen,
Uska Ehsas Aur Jajbaat Meetha-Meetha Ho Jayen.


Zindagi Kabhi Khushiyon Ki Badhai Deti Hai,
To Kabhi Gam Me Lapet Kar Mithai Deti Hai.


मिठाई शायरी हिंदी

मीठा तो केवल आपके मुँह में ही मिठास घोल सकता है,
लेकिन चेहरे की मुस्कान जीवन में मिठास घोल देती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles