Kumar Vishwas Birthday Shayari Wishes Message Image in Hindi – डॉ. कुमार विश्वास भारत के जाने-माने कवि, लेखक, शायर है. इनकी कविताओं और शायरी लोगो के दिलों में सीधे ही उतर जाती है. पूरे विश्व में इनकी कविता और शायरी के दीवानों की कमी नही है. कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी, 1970 में हुआ. आज उनका जन्मदिन है. अगर आप उनके फैन है तो तो इन Birthday Shayari और Birthday Wishes को उनके साथ जरूर शेयर करें.
Kumar Vishwas Birthday Shayari in Hindi

आपका जन्मदिन बहुत ख़ास हो,
खुशियाँ सदा आपके आस-पास हो,
मेरी ईश्वर से यही प्रार्थना है
कि हर दिल में कवि कुमार विश्वास हो.
Happy Birthday Kumar Vishwas

आपसे मिलने की है मेरी बड़ी अभिलाषा,
मेरे निराश मन में आपने जगाया है आशा,
आप हजारों साल जियें, खुशहाल जियें,
और प्रतिदिन गढ़े सफलता की नई परिभाषा.
Happy Birthday Kumar Vishwas
Kumar Vishwas Birthday Wishes in Hidni

शब्दों की आत्मा को पहचानने वाले
बाजीगर की बाजीगिरी यूँ ही चलती
रहे, रोमांचित करती रहे, उत्साहित करती रहे.
आपको जन्मदिन की आसमान भर बधाई
आप जिन्दगी में खुश रहे,
यूँ ही खुशियों को बाँटते रहे,
आपके शब्द हमे यूँ ही
उत्साहित करते रहे.
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
सरल-सौम्य व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी
एवं युवाओं व हम सब के प्रिय ओजस्वी
कवि,प्रखर वक्ता आदरणीय
श्री डॉ. कुमार विश्वास जी को
जन्मदिन की अनंत हार्दिक शुभकामनाएं।
Kumar Vishwas Birthday Message in Hindi

जिनके गीतों को दिल में बसाकर सारी दुनिया गायें,
कवि कुमार विश्वास को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामानायें.
हिंदी कवि सम्मेलन परम्परा को नई
ऊंचाइयां देने वाले ओजस्वी कवि
एवं शब्द सामर्थ्य के धनी श्री कुमार
विश्वास जी को जन्मदिन की
हार्दिक शुभकामनाएँ.
यश के नवप्रतिमान बनो तुम, प्रेम चहुँदिश मिले तुम्हें
जिस पथ पर भी पाँव बढाओ विजय अहर्निश मिले तुम्हें
ॠद्धि-सिद्धि, आयुष्य, नव निधि- सतत तुम्हारे साथ रहें
जीवन के आँगन में हरदम सुख की बारिश मिले तुम्हें
अतुल कनक
इसे भी पढ़े –