केक शायरी स्टेटस । Cake Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Cake Shayari Status Quotes Slogan Image in Hindi – इस आर्टिकल में केक शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।

केक ( Cake ) का नाम सुनते ही मन में बर्थडे, एनिवर्सरी और सेलिब्रेशन के विचार आने लगता है।  बाजार में आपको कई तरह के केक मिलेंगे। जैसे चॉकलेट केक ( Chocolate Cake ), क्रीम केक ( Cream Cake ), थीम केक ( Theme Cake ), ब्लैक फारेस्ट केक ( Black Forest Cake ), फ्रूट केक ( Fruit Cake ), रेड वेलवेट केक ( Red Velvet Cream Cake ), पाइनएप्पल केक  ( Pineapple Cake ), एग्गलेस केक ( Eggless Cake ) और भी कई प्रकार के केक मिलते है।

जन्मदिन, शादी, सालगिरह, नये वर्ष पर, सफलता मिलने पर और अन्य कई खुशी के मौकों पर केक काटने का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। अब गांव के आस-पास के कस्बों में भी केक मिलने लगा है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लाखों लोग को इससे रोजगार और
स्वरोजगार मिला है।

इस लेख में आपको केक शायरी, केक स्टेटस, केक पर अनमोल विचार, Cake Shayari in Hindi, Cake Status in Hindi, Cake Quotes in Hindi आदि दिए हुए है।

Cake Shayari in Hindi

Cake Shayari in Hindi
Cake Shayari in Hindi | केक शायरी इन हिंदी

जिंदगी में पहली बार जब केक को
काटा तो मन में बड़ी घबराहट थी,
दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने के बाद
कई दिनों तक चेहरे पर मुस्कुराहट थी।


केक काटने से पहले मोमबत्ती को
बुझाया जाता है,
बर्थडे बॉय को मुबारकबाद देकर
खूब हंसाया जाता है।


Cake Status in Hindi

Cake Status in Hindi
Cake Status in Hindi | केक स्टेटस इन हिंदी

बच्चों के चेहरे पर खुशियों की रौनक देख,
कितना खुश होते है खाकर थोड़ा-सा केक।


नये साल की शुरूआत खुशियों को बांटकर करते है,
नये साल की शुरूआत हम केक काटकर करते है।


जीवन में कुछ चीजें केक की तरह होती है,
जिन्हें देखकर मुँह में पानी आ जाता है।


Cake Quotes in Hindi

कुछ बच्चों को केक काटना
इतना अच्छा लगता है,
कि उनका बस चले तो साल में
8 से 10 बार बर्थडे मनाये।


जिंदगी में छोटी-छोटी खुशियाँ
बहुत ज्यादा अहमियत रखती है,
तभी तो शहरों से चलकर केक
अब गावों में भी खुशियाँ बाँट
रहा है।


आशिक मिजाज लड़के अपना
जन्मदिन पूरे साल में कई बार
मनाते है, ताकि कोई तो लड़की
इम्प्रेस हो जाये।


Cake Slogan in Hindi

केक कटेगा
तो सबमें बटेगा।


केक बांटने का यह फायदा मिलता है,
केक बांटने वाले को ज्यादा मिलता है।


असली मजा तब तक,
केक कटे ना जब तक।


केक शायरी

जन्मदिन पर अच्छा केक
लाओ तो स्वाद आएगा,
दोस्तों के साथ मनाया बर्थडे
जीवन भर याद आएगा।


केक को देखकर रहा नही गया
इसलिए काट दिया,
तेरे आने से पहले दोस्त
मैन इसे सब में बांट दिया।


केक स्टेटस

अक्सर लोग हो जाते है उन पर फिदा,
लड़कियों की देखकर केक काटने की अदा।


गम ज्यादा हो तो खुशियों को बांटे,
जब दिल करे तब अपना केक काटे।


केक पर विचार

केक के बिना
पार्टी अधूरा-सा लगता है,
ऐसा लगता है जैसे किसी से
यूँ ही मिल कर आ रहे है.


कुछ लोग बर्थडे पार्टी में
केक को खाने से इस प्रकार
मना करते है, जैसे केक खाने
से दस-बीस किलो वजन
बढ़ जाएगा।


हमारे मित्र मंडली में जब किसी का जन्मदिन होता है तो सभी फ्रेंड मिलकर केक मँगवातें है लेकिन पार्टी का पूरा खर्चा बर्थडे बॉय का होता है. हकीकत में बर्थडे मनाने का असली मजा दोस्तों के ही साथ आता है क्योंकि केक को खाते कम और दोस्त के चेहरे पर लगाते ज्यादा है. खूबसूरत और यादगार फोटो खींचते है जो जीवन भर ख़ुशी दें.

आशा करता हूँ कि आपको यह पोस्ट Cake Shayari Status Quotes Slogan जरूर पसंद आया होगा। अपने सुझाव और विचारों को हमारे साथ [email protected] पर शेयर करें। धन्यवाद

इसे भी पढ़े –

Latest Articles