Kheti Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस अर्टिकल में खेती पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
खेत ( Field ) में खेती करके ही अन्न, फल-फूल और सब्जी का उत्पादन होता है. गावों में रहने वाली 80% से ऊपर की आबादी ( Population ) खेती पर ही निर्भर है. कुछ दशक पहले लोगो ने अपने मन में भ्रम पाल लिया कि खेती करने वाले ज्यादा पैसा कमा नही पाते है और गरीब होते है. मगर 20वीं सदी के युवाओं की सोच बदल चुकी है और वो खेती करके अच्छा पैसा कमा रहे है.
ऐसा माना जाता है कि भारत में खेतों की उत्पादन क्षमता का केवल 30% ही किसान उपयोग कर पाते है. क्योंकि खेती करने वाले अधिकत्तर किसान (Farmer) अनपढ़ होते है और वो पुराने तरीके से ही खेती करते है जिसकी वजह से उन्हें नुकसान का भी सामना करना पड़ता है. बाजार ( Market ) में बिकने वाले महँगे खाद्यय पदार्थ का उत्पादन कर सकते है मगर अशिक्षा के कारण और उचित प्रशिक्षण न होने के कारण नहीं कर पाते है.
Kheti Shayari in Hindi
मैं उसे जमीन से जुड़ा नही मानता,
जो इंसान खेती करना नही जानता।
दिन भर किसान खेतों में मरता है,
फिर भी उसके बच्चों का पेट नही भरता है।
भारत मे सबसे ज्यादा लोग खेती करते है,
पर वो कभी खेती करने के बारे में नही पढ़ते है।
Kheti Status in Hindi
खेती करके जो खुश नहीं हो पाता है,
उसके जीवन में कहीं नहीं चैन आता है।
जो मेहनत करते है उनके पास खेत नही है
और जिनके पास खेत है वो मेहनत नहीं करते है।
माना खेती करने में कमाई कम है,
पर जो खेती करते है उनमें दम है।
खेती शायरी
खेतों में जो पसीना बहाता है,
उसका दर्द कोई और कहाँ समझ पाता है.
जिनके माँ-बाप खेतों में काम करते है,
उनके बच्चे जीवन में बड़ा नाम करते है।
मैं झूठ की खेती कभी नहीं करता
चाहे पेट भूखा ही रह जाएँ,
और ईश्वर भी भूखा नहीं रखता
चाहे कोई रूठा ही रह जाएँ.
प्रखर उपाध्याय
खेती पर शायरी
गांव में खेत जान से प्यारा होता है,
जिसके पास खेत नहीं वो बेचारा होता है।
खेती करना जिसका काम है,
मेहनत जिसकी पहचान है,
दिल में छोटे-छोटे अरमान है,
वो किसान ही है जो भारत की जान है.
खुदा अब किसानों को आजमाना छोड़ दे,
चिलचिलाती धूप में फसलों को जलाना छोड़ दे.
Kheti Quotes in Hindi
भारत की जान गावों में बसती है और गावों की जान खेती में बसती है.
खेती करने वाले लोग ज्यादा अमीर नहीं होते है पर सादगी और ईमानदारी कूट-कूट कर भरी होती है.
गाँव में रहने वाले खुश क्यों रहते है? क्योंकि वो परिश्रम करते है और स्वस्थ्य रहते है. जो स्वास्थ्य है वही खुश है.
बहुत से लोग ऐसे भी है जो खेती के कार्य को हीन भावना से देखते है क्योंकि वे ऐसे लोगों को नहीं जानते है जो खेती से करोड़ो कमायें है.
Kheti Shayari
किसान का बेटा हूँ खेती करना मेरा कर्म है,
अपने साथ दूसरों का पेट भरना मेरा धर्म है.
जब-जब खेतों में हरी-भरी फसलें लहलहाती है,
तब-तब हर किसान की ख़ुशी दुगनी हो जाती है.
Kheti Status
गाँव के खेतों में अब भूख उगने लगी है,
किसानों ने अब शहरों में नौकरी कर ली.
बेशक इंसान अब चाँद-सितारें छूने लगा है,
परन्तु फसल आज भी जमीन पर ही उगती है.
खेतों में काम करने वालों को परेशान न करो साहब,
वो हल चलाकर आपके पेट की भूख का हल निकालता है.
खेती स्टेटस
खेत हमको कितना कुछ देते है,
चंद दानों के बदले में पूरा घर भर देते है.
जिसे पेड़-पौधे और प्रकृति से है प्यार,
वो कैसे खेती करने से करें इन्कार.
किसान खेतों में अक्सर अपने ख़्वाबों को बोता है,
और बदले में भूख की फसल काटता है.
खेती की शायरी
जब प्रकृति का कहर बरसता है,
तब खेत दो बूँद पानी के लिए तरसता है,
हमने ही प्रकृति से खिलवाड़ किया है
इसलिए वो हमको माफ़ नहीं करता है.
आलस्य के खेत में जो ख़्वाबों के फसल बोता है,
वक्त की मार पड़ने पर वो अकेले में खूब रोता है.
खेती शायरी हिन्दी में
राजनीति के खेत में तरक्की की फसल हम भी काट लेते,
अगर अपने जमीर को गिराकर किसी के तलवे चाट लेते.
जब खेतों में मैं अकेला रहता हूँ,
तब दाना खा रहे पक्षियों में बात करता हूँ.
Kheti Shayari Status in English
Aalshya Ke Khet Me Jo Khwabon Ke Fasal Bota Hai,
Waqt Ki Maar Padane Par Wo Akele Me Khoob Rota Hai.
Khet Humko Kitna Kuchh Dete Hai,
Chand Danon Ke Badle Me Poora Ghar Bhar Dete Hai.
Mai Use Jameen Se Juda Nhi Manta,
Jo Insaan Kheti Krna Nhi Janta.
Kheti Karke Jo Khush Nhi Ho Pata Hai,
Uske Jeevan Me Kahi Nahi Chain Aata Hai.
Kheti Badi Shayari
खेत किसान को बहुत कुछ देती है,
पर उससे मेहनत कुछ ज्यादा लेती है.
यदि गरीब किसान खेत बेचने को मजबूर है,
तो यह समझ लो कि देश तरक्की से बहुत दूर है.
इसे भी पढ़े –