Kabaddi Shayari in Hindi – कबड्डी एक खेल है जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है. यह खेल भारत में काफी मशहूर है. इसे नेपाल, बांग्लादेश, पकिस्तान और श्रीलंका आदि देशों में भी काफी मशहूर है. कबड्डी नाम का प्रयोग उत्तर भारत में किया जाता है. भारत के अन्य भागों (दक्षिण और पूर्व) में इसे “चेडुगुडु“, ” हु तू तू“, “पिडि” आदि नामों से भी जाना जाता है. कबड्डी, बांग्लादेश का “राष्ट्रीय खेल” है. प्रो कबड्डी लीग (PKL) भारत में एक पेशेवर कबड्डी लीग है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह है. इस लीग की वजह से पूरे भारत में कबड्डी काफी मशहूर हुआ है. युवा इसके प्रति जागरूक हुए है और एक से एक बेहतर खिलाड़ी इन खेल में आ रहे है।
इस पोस्ट में बेहतरीन कबड्डी शायरी, Kabaddi Shayari, कबड्डी शायरी हिंदी में, Kabaddi Shayari Hindi Mai, कबड्डी के ऊपर शायरी, Kabaddi Ke Upar Shayari, कबड्डी शायरी इन हिंदी, Kabaddi Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें।
कबड्डी शायरी | Kabaddi Shayari
कबड्डी में नये-नये खिलाड़ी आने लगे है,
सबके दिलों पर ये छाने लगे है।
उसी के दिल को भाता है कबड्डी,
जिसकी समझ में आता है कबड्डी।
वो जब भी हमारी तरफ देखती है,
तो धड़कनें मेरी कबड्डी खेलती है।
Kabaddi Shayari

गांव में गुमनाम खेल
अब टीवी पर आने लगा है
कबड्डी का खिलाड़ी अब
पूरी दुनिया में छाने लगा है।
Kabaddi Shayari Hindi Mai
जो मजा कबड्डी देखने में वो कही नही,
कभी टीवी खोलकर देखो तो सही।
कबड्डी हमें बहुत कुछ सिखाती है,
अकेले कैसे लड़ना है ये बताती है।
Kabaddi Shayari in Hindi
बचपन में खूब कबड्डी खेला है,
सफलता की लाइन को छूने का हौसला है।
कबड्डी का खेल भी धूम मचाने लगा है,
जब से अपना पड़ोसी टीवी पर आने लगा है।
कबड्डी शायरी
Kabaddi Ke Upar Shayari
अब गावों के हुनरमंद खिलाड़ी आएंगे,
खेलते है कैसे कबड्डी ये दिखाएंगे।
कबड्डी-कबड्डी-कबड्डी बोल लगा कर दम,
अपना देशी छोरा नहीं है किसी से कम।
खेल देखने का मजा अब आ रहा है,
कबड्डी का नशा सिर पर छा रहा है.
कबड्डी शायरी
नागपंचमी का जो बढाता है शान,
यारो कबड्डी उस खेल का है नाम।
इसे भी पढ़े –