कबड्डी शायरी | Kabaddi Shayari

Kabaddi Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi – कबड्डी एक खेल है जो राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेला जाता है. यह खेल भारत में काफी मशहूर है. इसे नेपाल, बांग्लादेश, पकिस्तान और श्रीलंका आदि देशों में भी काफी मशहूर है. कबड्डी नाम का प्रयोग उत्तर भारत में किया जाता है. भारत के अन्य भागों (दक्षिण और पूर्व) में इसे “चेडुगुडु“, ” हु तू तू“, “पिडि” आदि नामों से भी जाना जाता है. कबड्डी, बांग्लादेश का “राष्ट्रीय खेल” है. प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League – PKL ) भारत में एक पेशेवर कबड्डी लीग है जिसे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह है. इस लीग की वजह से पूरे भारत में कबड्डी काफी मशहूर हुआ है. युवा इसके प्रति जागरूक हुए है और एक से एक बेहतर खिलाड़ी इन खेल में आ रहे है।

इस पोस्ट में बेहतरीन कबड्डी शायरी, Kabaddi Shayari, कबड्डी शायरी हिंदी में, Kabaddi Shayari Hindi Mai, कबड्डी के ऊपर शायरी, Kabaddi Ke Upar Shayari, कबड्डी शायरी इन हिंदी, Kabaddi Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें।

कबड्डी शायरी | Kabaddi Shayari

कबड्डी में नये-नये खिलाड़ी आने लगे है,
सबके दिलों पर ये छाने लगे है।


उसी के दिल को भाता है कबड्डी,
जिसकी समझ में आता है कबड्डी।


वो जब भी हमारी तरफ देखती है,
तो धड़कनें मेरी कबड्डी खेलती है।
Kabaddi Shayari


गांव में गुमनाम खेल
अब टीवी पर आने लगा है
कबड्डी का खिलाड़ी अब
पूरी दुनिया में छाने लगा है।


Kabaddi Shayari Hindi Mai

जो मजा कबड्डी देखने में वो कही नही,
कभी टीवी खोलकर देखो तो सही।


कबड्डी हमें बहुत कुछ सिखाती है,
अकेले कैसे लड़ना है ये बताती है।
Kabaddi Shayari in Hindi


Kabaddi Quotes in Hindi

Kabaddi Quotes in Hindi
Kabaddi Quotes in Hindi | कबड्डी पर अनमोल विचार

कबड्डी का खेल समझने के लिए
इंसान के पास भेजा चाहिए।
और खेलने के लिए बहुत बड़ा
कलेजा चाहिए


जिंदगी भी कबड्डी की तरह होती है.
प्रतिद्वंदी या मुसीबत पकड़ ले और
इंसान का सांस या हौसला टूट जाएँ तो
वो खेल से बाहर हो जाता है.


दुनिया का सबसे प्रिय खेल
“फ़ुटबॉल” हो सकता है लेकिन
असल जिंदगी में हम कबड्डी
ही खेलते है. कभी हम किसी की
टाँग खींचते हराने के लिए कभी
कोई हमारा टाँग खींचता है.


Kabaddi Ke Upar Shayari

Kabaddi Ke Upar Shayari
Kabaddi Ke Upar Shayari | कबड्डी के ऊपर शायरी

कबड्डी का खेल भी धूम मचाने लगा है,
जब से अपना पड़ोसी टीवी पर आने लगा है।
कबड्डी शायरी


बचपन में खूब कबड्डी खेला है,
सफलता की लाइन को छूने का हौसला है।


अब गावों के हुनरमंद खिलाड़ी आएंगे,
खेलते है कैसे कबड्डी ये दिखाएंगे।


Kabaddi Status in Hindi

खेल देखने का मजा अब आ रहा है,
कबड्डी का नशा सिर पर छा रहा है.
कबड्डी शायरी


नागपंचमी का जो बढाता है शान,
यारो कबड्डी उस खेल का है नाम।


कबड्डी का खेल हो या जिंदगी का,
चुनौतियों से लड़ना हमे आता है.


Kabaddi Poem in Hindi

संस्कृति की शान है कबड्डी,
मर्दांगी की पहचान है कबड्डी,
साहस दिखाने का नाम है कबड्डी
देश के युवाओं की जान है कबड्डी।

गावों में इसको अक्सर खेला करते है,
साहस और चतुराई का दंभ भरते है,
गलती करने वाले ही खेल में मरते है,
जो पहलवान हो उससे सब डरते है.

नागपंचमी का दिन जब आता है,
कबड्डी गाँव-गाँव में खेला जाता है,
साहस तो मैदान में ही नजर आता है,
देख खेल को सबका मन हर्षाता है.

कबड्डी के खेल को सम्मान दिलाएंगे,
क्रिकेट से बढ़कर पहचान दिलाएंगे,
हर खेल से ज्यादा सम्मान दिलाएंगे,
इस खेल को एक दिन राष्ट्रखेल बनाएंगे।


Kabaddi Status for Whatsapp in Hindi

Kabaddi Status for Whatsapp in Hindi
Kabaddi Status for Whatsapp in Hindi | कबड्डी स्टेटस फॉर व्हाट्सऐप इन हिंदी

कबड्डी-कबड्डी-कबड्डी बोल लगा कर दम,
अपना देशी छोरा नहीं है किसी से कम।


ना फुटबॉल के ना क्रिकेट के फैन है,
हम तो “कबड्डी” के पुराने दीवाने है.


मोबाइल में हमेशा डूबे आशिक मिजाज लड़को,
कभी-कभी मर्दों वाला खेल कबड्डी भी देख लिया करो.


कबड्डी पर कविता

यू इतना भी आसान नहीं,
जितना तुम्हें दिख जाता है,
एक पॉइंट लेने के लिए
सातों से भिड़ना पड़ जाता।

वो 30 सेकेंड की रेड में
सारी कला दिखानी पड़ती है,
तब जाके कही हमारी टीम
कुछ पॉइंट की लीड करती है.

कदम-कदम पर पंगा
पंगे का ये असली मेल है
तुम सब खेलों PUBG
ये बच्चों का नहीं खेल है.

शुरूआत से लेकर आजतक
इसकी अलग एक पहचान है
तुम सब के लिए होगा खेल
यह तो अपनी जान है.


कबड्डी पर अनमोल विचार

कबड्डी में हार भी
जीत में बदलती है,
जब डिफेंस के आगे
रेडर्स की नहीं चलती है.


कबड्डी के मैदान में
खिलाड़ी तो बहुत होते है,
लेकिन शेर केवल एक ही
होता है जो सबके दिलो को
जीत लेता है.


Kabaddi Thoughts in Hindi

कबड्डी के खेल में खिलाड़ी
अपनी चुस्ती-फुर्ती, ताकत,
चतुराई और एक होकर खेलने
की भावना ही जीत दिलाती है.


कबड्डी स्टेटस

ताकत इतनी है तोड़ देंगे हड्डी,
दम है तो खेल कर देख लो कबड्डी।


ख़ुशी से दिलवा मालामाल कई देहला,
कबड्डी के खेलवा में कमाल कई देहला।


कबड्डी का खेल जब से टीवी पर आने लगा तब से युवा इस खेल के प्रति ज्यादा जागरूक हुए है. बहुत से युवा कबड्डी में अपना करियर भी बनाने की सोचते है. मैंने कई गावों पर कबड्डी प्रतियोगिता भी देखा जिसे देखकर बड़ा ही मजा आया.

देश की सरकार को हर प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अच्छे खेल शिक्षक और प्रशिक्षिण की जरूरत है ताकि यह खेल दुनिया के कोने-कोने तक पहुँचे।

आशा करता हूँ यह लेख Kabaddi Shayari Status Quotes Poem Image in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles