Pardeep Narwal Indian Kabaddi Athlete Biography in Hindi – प्रदीप नरवाल एक कबड्डी खिलाड़ी ( Kabaddi Player ) हैं. ये “प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League – PKL )” में एक अच्छे रेडर (कबड्डी-कबड्डी बोलने वाला) के रूप में उभरे हैं, इसका मतलब दुसरे टीम में जाकर किसी भी खिलाड़ी को छूकर अपनी टीम के लिए पॉइंट बनाना. इनका सबसे घातक हथियार दुबकी (Dubki) हैं, जिसकी वजह से इन्हें दुबकी किंग ( Dubki King or Dubki Master ) कहा जाता हैं.
प्रदीप नरवाल का जीवन परिचय | Pardeep Narwal Biography
नाम – प्रदीप नरवाल ( Pardeep Narwal )
उपनाम – दुबकी किंग
जन्मतिथि – 16 फरवरी,1997
जन्मदिन – रविवार
जन्मस्थान – रींधना, सोनीपत डिस्ट्रिक्ट, हरियाणा, भारत
पेशा – कबड्डी खिलाड़ी
धर्म – हिन्दू
राष्ट्रीयता – भारतीय
कोच – नरेश कुमार, मनप्रीत सिंह और मेहर सिंह
अन्य
Height – 178 cm / 5′ 10″
Weight – 80 kg / 176 lb
Relationship Status – Single
प्रदीप नरवाल का जन्म हिन्दू जाट परिवार में हुआ और कम उम्र में ही इन्होने कबड्डी खेलना प्रारम्भ कर दिया और बहुत कम उम्र में ये जाने माने कबड्डी खिलाड़ी बन गये.
प्रदीप नरवाल से सम्बंधित अन्य तथ्य | Other Facts related to Pradeep Narwal
- 2015 में, प्रदीप नरवाल को सर्वप्रथम बेंगलुरू बुल्स ( Bengaluru Bulls ) के द्वारा खरीदा गया और तभी वो लोगों की नजर में आयें.
- बेंगलुरू बुल्स ने उन्हें 7 खेलने वाले खिलाड़ियों में शामिल नहीं किया. प्रदीप नरवाल को कुछ देर के लिए किसी के स्थान पर खेलने का मौका मिला और उन्होंने 9 अंक हासिल किये.
- प्रो कबड्डी लीग के सीजन-3 में इन्हें पटना पायरेट्स ( Patna Pirates ) ने खरीदा और यहाँ इनको खेलने का मौका मिला. इस सीजन में इन्होंने 121 अंक हासिल किये और इस सीजन के सबसे ज्यादा स्कोरर बने.
- प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League – PKL ) में सीजन-5 और सीजन-6 ( 2018 ) में पटना पायरेट्स के कप्तान हैं.
- इन्होंने प्रो कबड्डी लीग में सीजन-3 और सीजन-4 में लगातार दो बार पटना पायरेट्स को फाइनल जिताया.
- ये सीजन 5 में तेज 4 मैच में 50 रेड पॉइंट लिए.
- प्रदीप नरवाल ने कई खिलाड़ियों के कई रिकार्डो को तोड़ा और खुद को एक बेहतर खिलाड़ी साबित किया.
अन्य कबड्डी खिलाड़ी के बारें में भी पढ़े –