राहुल चौधरी का जीवन परिचय | Rahul Chaudhary Biography in Hindi

Rahul Chaudhary Biography and records in hindi – राहुल चौधरी एक भारतीय पेशेवर कबड्डी खिलाड़ी ( Kabaddi Player ) हैं. इन्होंने कबड्डी को एक डिफेंडर ( Defender ) के रूप में खेलना शुरू किया और बाद में एक रेडर ( Raider ) बन गयें. राहुल चौधरी भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी टीम ( Indian National Kabaddi Team ) के एक अच्छे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों ( South Asian Games ) में स्वर्ण पदक जीता.

राहुल चौधरी प्रो कबड्डी लीग ( Pro Kabaddi League ) की फ्रेंचाइजी तेलगु टाइटनस टीम ( Telugu Titans Team ) के मुख्य रेडर है. ये एक ऐसे खिलाड़ी और रेडर है जिन्होंने प्रो कबड्डी लीग में 710 से अधिक अंक अर्जित किया हैं. विश्व कप कबड्डी में भारतीय टीम के लिए स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

राहुल चौधरी की जीवनी | Rahul Chaudhary Biography in Hindi

नाम – राहुल चौधरी ( Rahul Chaudhary )
जन्मतिथि – 16 जून, 1993
जन्मस्थान – बिजनोर, उत्तर प्रदेश, भारत
व्यवसाय – कबड्डी खिलाड़ी
राष्ट्रीयता – भारतीय
ऊँचाई – 5.9 फीट
वजन – 84 किलोग्राम
धर्म – हिन्दू
वैबाहिक स्थिति – अविवाहित
हॉबी – योग करना

राहुल चौधरी का जन्म बिजनौर जिले के जाट परिवार में हुआ. इनके माता-पिता को इनका कबड्डी खेलना नहीं पसंद था और जिसकी वजह से इन्हें पिता जी की मार भी पड़ती थी. इनके बड़े भाई इन्हें खेलने के लिए उत्साहित करते और सहयोग करते थे क्योंकि वो ख़ुद गाँव की टीम से कबड्डी खेलते थे.

राहुल चौधरी का करियर और रिकॉर्ड | Rahul Chaudhary Career and Records

  • राहुल चौधरी ने कबड्डी के शुरूआती दांव-पेच अपने बड़े भाई से सीखे और 13 साल की उम्र में स्कूल की टीम के लिए चयनित हुए.
  • स्थानीय टीम के साथ दो-तीन साल खेलने के बाद राहुल “भारतीय खेल प्राधिकरण – साईं ( Sports Authority of India – SAI )” के ट्रायल के लिए 2009 में गाँधीनगर (गुजरात) आयें. सालों की इनकी कड़ी मेहनत रंग लाई और एयर इण्डिया कबड्डी टीम ( Air India Kabaddi Team ) में चुन लिए गये.
  • राहुल चौधरी फुकेट, थाईलैंड में बीच एशियाई खेलों के दौरान 2014 में भारतीय कबड्डी टीम का कप्तान बनकर नेतृत्व किया.
  • Rahul Chaudhary वर्तमान समय में तेलगु टाइटनस के कप्तान हैं.

रिकॉर्ड

  • प्रो कबड्डी सीजन 1 – 151 अंक (सबसे अधिक अंक पाने वाले दुसरे खिलाड़ी )
  • प्रो कबड्डी सीजन 2 – 98 अंक
  • प्रो कबड्डी सीजन 3 – 87 अंक
  • प्रो कबड्डी सीजन 4 – 146 अंक ( सबसे अधिक अंक पाने वाले प्रथम खिलाड़ी )

प्रो कबड्डी में राहुल चौधरी के नाम वर्तमान समय में भी सबसे अधिक रेडर पॉइंट्स (666), टैकल पॉइंट्स (44) और कुल अंक (710) हैं.

नोट – राहुल चौधरी के बारें में ली गयी जानकारी विभिन्न वेब रिसोर्स के ली गई है यदि इसमें को गलती या आपके आप कोई अन्य जानकारी हो तो हमें Email जरूर करें.

अन्य कबड्डी खिलाड़ी के बारें में भी पढ़े –

Latest Articles