Jhoot Jhooth Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस ऑर्टिकल में बेहतरीन झूठ शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिये हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।
झूठ बोलने की शुरूआत बचपन में ही होती है। इसके लिये परिवार और आस -पास का माहौल जिम्मेदार होता है। माता-पिता को ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे झूठ न बोलें। बच्चों को सच बोलने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। झूठ बोलने पर दंड और सच बोलने पर पुरष्कृत करें।
सच बोलना और ईमानदारी की राह पर चलना बड़ा ही आसान होता है। जो लोग खुद को हीं भावना से देखते है, वो झूठ बोलकर अपनी इज्जत को बचाने का प्रयास करते है। कुछ लोगो को झूठ बोलने में आनंद आता है इसलिए झूठ बोलते है। कुछ लोग बातों को बढ़ा चढ़ा कर कहते है इसलिए उनकी बातें झूठी लगती है । कुछ लोग अपने लाभ के लिए झूठ बोलते है। झूठ बोलने के कई कारण है। इस पोस्ट में दिए झूठ पर शायरी स्टेटस कोट्स को जरूर पढ़ें।
Jhooth Shayari
झूठ के नाव सच के समंदर में चलते नही,
झूठ बोलने वाले अपना स्वभाव बदलते नही।
माना झूठ बोलकर तुम तरक्की कर लोगे,
अंतिम समय में तुम खुदा को क्या जवाब दोगे।
झूठ बोलकर भी अब लोग दिल चुराते है,
सच बोलने वाले दीवाने ठोकरे खाते है।
Jhooth Status
जिंदगी में सच के दम पर आगे बढ़ते है,
झूठ बोलकर बुलंदी पर भी पहुंचने पर अफ़सोस होगा।
सच के बुनियाद पर अपने सपनो का महल खड़ा करना,
सच कहता हूँ, झूठ की नींव बड़ी खोखली होती है।
छोटी चीज को झूठ बोलकर बड़ा नही करते है,
झूठ के दम पर सपनो का महल खड़ा नही करते है।
Jhooth Shayari in Hindi
हम तो वो हैं जो निगाहों से निगाहों की बात जान लेते है,
तुझसे हमने इश्क़ किया है इसलिए तेरा झूठ भी सच मान लेते है.
ऊँचें आसमान से मेरी जमीन देख लो,
तुम ख्वाब आज कोई हसीन देख लो,
अगर आजमाना है ऐतबार को मेरे तो
एक झूठ बोलो और मेरा यकीन देख लो.
झूठ से, सच से जिससे भी यारी रखे,
आप तो अपनी तकरीर जारी रखे,
बात मन की कहें या वतन की कहें
झूठ बोले तो आवाज भारी रखे.
झूठ कहूँ तो बहुत कुछ है मेरे पास,
सच कहूँ तो कुछ नीं सिवा तेरे मेरे पास.
Jhooth Shayari in Urdu
झूट पर उस के भरोसा कर लिया
धूप इतनी थी कि साया कर लिया
शारिक़ कैफ़ी
वो झूट बोल रहा था बड़े सलीक़े से
मैं ए’तिबार न करता तो और क्या करता
वसीम बरेलवी
झूट के आगे पीछे दरिया चलते हैं
सच बोला तो प्यासा मारा जाएगा
वसीम बरेलवी
झूट वाले कहीं से कहीं बढ़ गए
और मैं था कि सच बोलता रह गया
वसीम बरेलवी
जी बहुत चाहता है सच बोलें
क्या करें हौसला नहीं होता
डॉ. बशीर बद्र
मैं सच कहूँगी मगर फिर भी हार जाऊँगी
वो झूट बोलेगा और ला-जवाब कर देगा
परवीन शाकिर
Jhoot Shayari
जिंदगी का क्या पता कल क्या हो,
झूठ बोल दो अगर किसी का भला हो।
जब झूठ अपने अपनो से कहने लगते है,
तब वो अपनो के दिल से उतरने लगते है।
सच बोलकर मैंने इज्जत गंवाई है,
तो झूठ बोलने में क्या बुराई है।
Jhoot Shayari in Hindi
तुम्हारी झूठी बातों पर ऐतबार कौन करेगा,
ठहरो मेरे दोस्त झूठ को ही ये दुनिया प्यार करेगा।
दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ पति बोलते है,
समझ में नही आता पत्नी से डरते है या प्यार करते है।
झूठ बड़ी आसानी से पकड़ा जाता है,
बोलने वाले को यह समझ में नही आता है
Jhoot Status in Hindi
झूठ को शर्म आती है,
जब वो सच से नजरें मिलाता है।
सच का दामन जब छूट जाता है,
तब झूठ का आईना टूट जाता है।
झूठ बोलने में सबसे बड़ी परेशानी यह है,
कि झूठ को हमेशा याद रखना पड़ता है.
झूठ स्टेटस
झूठ बोलकर दिल तोड़ने से अच्छा है,
सच बोलकर साथ छोड़ देना।
झूठी बातें बड़ी तेजी से फैलाई जाती है,
सच कड़वा होता है इसलिए छुपाई जाती है।
झूठ का दामन जो थामें वो दुख के सागर में जाता है,
सच का दामन जो थामें वो सुख के सागर को पाता है।
झूठ शायरी
झूठ बोलने में बड़ा मजा आता है,
जान निकल जाती है जब सजा पाता है।
कितना गुस्सा आता है ना उस वक्त जब कोई,
आपसे झूठ बोले और आपको सच पता हो.
सच को दिल में बसाया जाएं,
झूठ की औकात को दिखाया जाएं।
Jhoot Quotes in Hindi
तुम्हारे झूठ बोलने से मुझे कोई परेशानी नहीं है, मगर आज के बाद मैं तुम पर भरोसा नहीं कर पाऊंगा.
झूठ की नींव कमजोर होती है, इस पर रिश्तों का बनाया गया महल जल्द ही गिर जाता है.
जब तक सच जूते पहन रहा होता है, तब तक एक झूठ आधी दुनिया की सफर कर सकता है.
झूठ का कद आपको बड़ा दिखता है मगर हकीकत में सच का ही कद बड़ा होता है.
पहले झूठ बोलना पाप था, अब झूठ बोलना मजबूरी भी है और जरूरी भी है.
Jhoot Shayari 2 Line
जब से हमने झूठ बोलना सीख लिया,
कई अजीज दोस्तों को इसने छीन लिया.
सच कड़वाहट लिए मुँह खोलता है,
झूठ को देखो कितना मीठा बोलता है.
तुम्हारे झूठ पर एतबार करूँ, इतना प्यार नहीं,
मैं आईना हूँ मेरे दोस्त, सुबह का अखबार नहीं.
जिन्दगी की शिकायतें सभी के सामने क्यों खोल देना,
कोई हाल पूछे तो सिर्फ झूठ बोल देना.
उसके हर झूठ पर जब तक मुझे यकीन रहा,
हमारे बीच का रिश्ता बहुत हसीन रहा.
Jhoot Shayari Facebook
झूठ की तारीफ़, सच का मजाक
कुछ ऐसा है आजकल दुनिया का मिजाज.
दिखावे की जरूरत तो झूठ को होती है,
सच के लिए तो सच्चाई की रौशनी ही काफी होती है.
मुस्कुरा कर महफ़िल में दर्द को दबाया उसने,
झूठ तो बोला नहीं, सच मगर छुपाया उसने.
दोपहर तक बिक गया, बाजार का हर एक झूठ
और मैं एक सच लेकर शाम तक बैठा रहा.
झूठ से शुरू, झूठ पर खत्म
झूठी थी तू पर सच्चे थे हम.
Jhooth Shayari in English
Jhooth Ke Naav Sach Ke Samander Me Chalate Nahi,
Jhooth Bolne Wale Apna Swabhav Badalte Nahi.
Mana Jhooth Bolakar Tum Tarakki Kar Loge,
Antim Samay Me Tum Khuda Ko Kya Jawab Doge.
Jhooth Bolkar Bhi Ab Log Dil Churate Hai,
Sach Bolane Wale Deewane Thokare Khate Hai.
Jindagi Ka Kya Pta Kal Kya Ho,
Jhooth Bol Do Agar Kisi Ka Bhala Ho.
Jhooth Badi Aasani Se Pakada Jata Hai,
Bolne Wale Ko Yah Samajh Me Nahi Aata Hai.
झूठ पर सुविचार
हर शख्स को नफ़रत यहाँ झूठ से है, लेकिन परेशान हूँ मैं ये सोचकर कि फिर झूठ बोलता कौन है.
जो आप पर आँख मूंदकर भरोसा करता हो और आपकी हर बात को सच मानता हो. ऐसे इंसान से झूठ कभी न बोले.
झूठ इसलिए भी जल्दी बिक जाता है क्योंकि सच को खरीदने की सबकी औकात नहीं होती है.
मुस्कुरा देती हूँ अक्सर देखकर पुराने खत तेरे, तू झूठ को भी कितनी सच्चाई से लिखता है.
जो झूठ बोलते है उन्हें झूठ अंदर से कमजोर बनाता है और जो सच बोलते है उन्हें सच अंदर से ताकतवर बनाता है.
Jhoot Status
कहते है झूठ के पाँव नहीं होते,
मगर फिर भी चलता बहुत है.
झूठ बोलने से सच छुपता नहीं,
घड़ी बंद होने पर समय रूकता नहीं.
सब कुछ झूठ होता है फिर भी सच्चा लगता है,
इश्क़ में जान बूझकर धोखा खाना भी कितना अच्छा लगता है.
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग है लुटेरे.
वो झूठ भी सच लगता है,
जब कोई गम में तसल्ली देता है.
Jhoot Shayari in Hindi
इन्सान जब दिल के हाथों मजबूर होता है,
तो झूठे प्यार पर भी बड़ा गूरूर होता है.
महबूब की झूठी तसल्ली भरी बातें भी,
दिल को बड़ा ही सुकून पहुंचाती है.
बेहिसाब झूठ कहा तो खुदा मान बैठे,
जरा सा सच बोल दिया तो बुरा मान बैठे.
झूट कहने लगा सच से बचने लगा,
ये झूटा चेहरा उसपर कितना जचने लगा.
चेहरे की मुस्कान झूठी है,
हर दिल में एक ख्वाहिश अधूरी है.
झूठ फरेब शायरी
खफा होने से पहले कोई वजह तो बताते जाते,
वजह नहीं तो ना सही झूठा कोई इल्जाम ही लगाते जाते.
मैं तुम पर इतना यकीन करता था,
तुम्हारे झूट को झूट कैसे मैं कहता.
एक जन्म का साथ ढंग से निभाया नहीं जाता है,
ना जाने कैसे लोग साथ जन्म साथ निभाने का झूठ बोलते है.
मोहब्बत की झूठी कहानी पे रोये,
बड़ी चोट खाई जवानी पे रोये.
ऐ दिल चल छोड़ अब ये पहरे,
ये दुनिया है झूठी यहाँ लोग हैं लुटेरे.
झूठ पर शायरी
दिल में झूठ रखने वाला
जुबान से सच क्या बोलेगा,
जिसकी सोच ही गलत हो
वो अच्छाई को क्या तोलेगा.
कैसे कहूँ मुझे तुमसे मोहब्बत नहीं है,
झूठ बोलने की मुझको आदत नहीं है.
तुम्हारे हर झूठ को मैं सच मानती हूँ,
जबकि सच क्या है?
ये मैं बहुत अच्छी तरह से जानती हूँ.
झूटे बातों से दिल जीतने वाले
तू क्या जाने दिल की आंसुओं की सच्चाई.
हाँ मैं तुम्हें भूल चूका हूँ,
और अब मैं झूठ भी बोल चूका हूँ.
झूट पर शायरी
लोग प्यार में कुछ सीखे ना सीखे,
झूठ बोलना तो सीख ही लेते है.
Log Pyar Me Kuchh Seekhe Na Seekhe,
Jhooth Bolna To Seekh Hee Lete Hai.
कौन कहता है कि आईना झूठ नहीं बोलता,
अक्सर देखा है मैंने खुदको उसमें मुस्कुराते हुए.
Kaun Kahta Hai Ki Aaina Jhooth Nahi Bolta,
Aksar Dekha Hai Maine Khudko Usmen Muskurate Huye.
इसे भी पढ़े –