Sharafat Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन शराफत शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
शराफत को बहुत से लोग कमजोरी समझते है. परन्तु यह एक ऐसी ताकत है जिसका अंदाजा तक आपको मालूम चलता है. जब आप किसी शरीफ से मिलते है. किसी विद्वान् से मिलते है. शराफत से जो जीते है वही जीवन में तरक्की करते है. शराफत से ताकत मिलती है जिसे सिर्फ एक शरीफ ही महसूस कर सकता है.
Sharafat Shayari in Hindi
बदला है वक्त, बदला है जिन्दगी का क़ायदा,
लोग मुस्कुरा कर उठाते है शराफत का फ़ायदा.
अपनी आँखों में शराफत के उजाले रखना,
कितना मुश्किल है विरासत को सम्भाले रखना,
अक्ल कहती ये इश्क का जूनून फिजूल है,
दिल ये कहता है कि इस रोग को पाले रखना.
हम अपनी आदतों से कहाँ बाज आते है,
शराफत में रोज एक नया धोखा खा जाते है.
जमाना क्या कहेगा ये उसकी मर्जी है,
अब यहाँ शराफत से जीना भी गुंडागर्दी है.
Sharafat Status in Hindi
दाग शराफत के कुछ ऐसे लगे थे,
जिन्दगी भी खुल के हम जे न पाये.
मेरी गुरबत को शराफत का अभी नाम न दे,
वक्त बदला तो गिरी राय बदल जायेगी.
निदा फाजली
भरे बाजार में यूँ ही हम खाली हाथ लौट आये,
सुना था उसके शहर में शराफत के सिक्के नही चलते.
Sharafat Quotes in Hindi
शराफत को कभी तुम बुजदिली का नाम मत देना,
दबे जब तक नही घोड़ा तमंचा भी इक खिलौना है.
दोस्तों पर तो शराफत का असर होता नही,
इसलिए मैं आज आया हूँ उतर औकात पर.
हमारी शराफत को हमारी कमजोरी जो कहते है,
शायद वो हमारी औकात को नही समझते है.
शराफत शायरी
पैदा तो मैं भी शरीफ हुआ था,
पर शराफत से अपनी बनी नही.
इंसान में शराफत जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है,
तो इंसान को खुद से ही खुद को धोखा मिल जाता है.
क्या चीज है इबादत भी,
इस में जन्नत भी है और शराफत भी.
Sharafat Shayari
शराफत से जीने में एक ही कठिनाई है,
इसमें लोगो ने सिर्फ इज्जत कमाई है.
कभी शराफत मुझे दिखाकर
दिल के टुकड़े करते हो,
फिर दर्द को मेरे गले लगा कर
जख्म हरे भी करते हो.
ऐ शरीफों सुनो
शराफत से थोड़ी तो दूरी रखो,
जाने किस पल हो वार तुम पे
पास अपने हर वक्त एक छूरी रखो.
Sharafat Shayari 2 Line
खुशियों से हमारी कितनों को ही आफत है,
फिर भी चुप रह लेते है यह तो शराफत है.
हर धोखा खाने वाला शरीफ ही होता है.
हर धोखा देने वाला उसके करीब ही होता है.
Sharafat Ki Duniya Shayari
शराफत की दुनिया का किस्सा ही खत्म,
अब जैसी दुनिया ऐसे ही हम.
जानते है हम शराफत आपकी,
आँख करती है शरारत आपकी,
कत्ल हो जाता है लहू बहता नही
ऐसी कातिल है नजाकत आपकी.
हमारी शराफत का कुछ लोग
यूँ लुफ्त उठा रहे है,
खुशियों के बदले गम दे कर
उसकी कीमत हमे मुफ्त बता रहे है.
Sharafat Shayari English
Badla Hai Waqt, Badla Hai Zindagi Ka Kayada,
Log Muskura Kar Uthate Hai Sharafat Ka Fayada.
Har Dhokha Khane Wala Sharif Hi Hota Hai,
Har Dhokha Dene Wala Uske Kareeb Hi Hota Hai.
Jamana Kya Kahega Ye Uski Marji Hai,
Ab Yahan Sharafat Se Jeena Bhi Gundagardi Hai.
Sharafat Attitude Shayari
शहर के हर शख्स ने वसीयत में शराफत पाई है,
हैरान हूँ सोचकर फिर बेईमानी कहाँ से आई है.
करने लगे है इश्क का दावा वो आजकल,
नजरों में उनकी अब वो शराफत नही रही.
अजब जलवे दिखाए जा रहे है,
खुदी को हम भुलाए जा रहे है,
शराफत कौन सी चिड़िया है आखिर
फकत किस्से सुनाए जा रहे है.
इसे भी पढ़े –