लुटेरा शायरी स्टेटस | Lutera Shayari Status Quotes in Hindi

Lutera Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में लुटेरा ( लूट ) शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

अगर प्यार की बात करें और कोई दिल को लूट ले जाएँ तो ऐसे लुटेरे को हर कोई पसंद करता है. कोई जिंदगी से गम को लूट ले जाएँ तो ऐसे लुटेरे को हर कोई पसंद करेगा। मगर जब कोई पैसे को लूटे तो ऐसे लुटेरे कोई कोई पसंद नहीं करेगा। किसी को लूटना कानूनी अपराध है.

Lutera Shayari in Hindi

Lutera Shayari in Hindi
Lutera Shayari in Hindi | लुटेरा शायरी इन हिंदी | Robber Shayari in Hindi

दिल एक ही था जो तुझपर लुटा दिया है,
अपने प्यार भरे अरमानों को मिटा दिया है,
जो कहते थे कि तू प्यार नहीं कर पायेगा
उनको भी मोहब्बत करना सिखा दिया है.


गरीब ने खुद को गलाकर
चंद रूपयों को है बंटोरा,
यहाँ पढ़ा-लिखा अफसर ही
अक्सर निकलता है लूटेरा.


Lutera Status in Hindi

Lutera Status in Hindi
Lutera Status in Hindi | लुटेरा स्टेटस इन हिंदी | Robber Status in Hindi

वो दिल ही क्या जिसका कोई लुटेरा ना हो,
वो यादें ही क्या जिसमें किसी का बसेरा ना हो.


दोस्तों मैं गमों का लुटेरा हूँ,
हर जगह ख़ुशी को बिखेरा हूँ.


जो गरीबों को लूटकर लाता है,
उसको रात में नींद नहीं आता है.


Lutera Quotes in Hindi

कुछ लुटेरे हमारे गमों को भी
लूटते है. उदासी में हमारे चेहरे
पर मुस्कान लाते है. इन्हें ही तो
फरिश्ता कहते है.


कुछ लड़कियाँ की अदा
इतनी दिलकश होती है कि कोई
भर नजर देख ले तो उसका
सुख-चैन, नींद और दिल और
दिल का करार तक लूट लेती है.


लुटेरा शायरी

लुटेरा शायरी
लुटेरा शायरी | Lutera Shayari

नजरों से शरारती इशारा करके
जब अरमानों को छूट देती हो,
तब मासूम अदाओं से मेरे दिल का
चैन और सुकून लूट लेती हो.


लुटेरा स्टेटस

शहर वालों तुम्हें तो लुटेरों ने लूटा है,
हमें तो गाँव में अक्सर दरोगा लूटता है.


ये दुनिया अक्सर उनको लूट लेती है,
जो खुद की कीमत नहीं जान पाते है.


लूट शायरी

लूट शायरी
लूट शायरी | Loot Shayari | Lut Shayari | Robbery Shayari in Hindi

दुकानों पर डिस्काउंट
और बड़ा ही छूट देते है,
फिर भी ना जाने कैसे
हम सबको लूट लेते है


लूट स्टेटस

इंसान को लूटने भी नहीं आता है,
असली खजाने तो किताबों में होते है.


इश्क़ ना तेरा है ना मेरी है,
ये तो फितरत से ही लुटेरा है.


लुटेरे नेताओं पर शायरी

देश के अधिकत्तर नेता भ्रष्टाचारी है,
राजनीति में हर कोई दिखाता होशियारी है,
बेचारी गरीब जनता का क्या होगा
अब तो उसे पूरी तरह लूटने की तैयारी है.


नेता ने गरीबों को लूटा,
नेता ने देश को लूटा,
जब इनका भंडा फूटा
तब जनता का विश्वास टूटा।


एक लुटेरा आम आदमी को कम लूटता है. सबसे ज्यादा देश के नेता और पढ़े-लिखे अधिकारी लूटते है. ईमानदार भी होते है लेकिन वे कहीं-कहीं अपवाद स्वरूप मिल जाते है. नेता और सरकारी अधिकारी की लूट से बचना है तो आपको शिक्षित होना पड़ेगा और एक होना पड़ेगा। जिसे लूटना है उसे पता है कि क़ानून भी कितने में बिकता है.

आशा करता हूँ यह लेख “लुटेरा लूट शायरी स्टेटस | Lutera Shayari Status Quotes Image in Hindi” आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles