जानकी जयंती शायरी | Janaki Jayanti Shayari Status Quotes Wishes in Hindi

Janaki ( Sita ) Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में जानकी ( सीता ) जयंती शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

जानकी जयंती ( माँ सीता का जन्म दिवस ) प्रतिवर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. वर्ष 2022 में जानकी जयंती 24 फरवरी को है. हिन्दू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राजा जनक को कोई पुत्री नहीं थी और उनके राज्य में भीषण सूखा पड़ा हुआ था इसलिए उन्होंने एक महा यज्ञ किया और ऋषियों के कहने पर जब राजा जनक हल से खेत जोत रहे थे तब पृथ्वी से एक बालिका का प्राकट्य हुआ और वर्षा भी हुई.

जानकी जयंती पर माता सीता की पूजा अर्चना भी की जाती है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा और व्रत रहने से वैवाहिक जीवन की समस्याएं हल हो जाती है. जानकी जयंती को कुछ अन्य नामों से भी जाना जाता है.

  • सीता जयंती ( Sita Jayanti )
  • सीता अष्टमी ( Sita Ashtami )
  • जानकी अष्टमी ( Janaki Ashtami )
  • सीता नवमी ( Sita Navami )
  • जानकी नवमी ( Janaki Navami )

Janaki Jayanti Shayari in Hindi

Janaki Jayanti Shayari in Hindi
Janaki Jayanti Shayari in Hindi | जानकी जयंती शायरी इन हिंदी

आओ मनाएं जानकी अष्टमी का त्यौहार,
आपको मिले माँ सीता का आशीर्वाद और प्यार
समृद्धि और खुशियों से भरा रहे घर-परिवार,
दिन दूना और रात चौगुना बढ़े आपका कारोबार।
जानकी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


जग में सुंदर दो नाम,
एक है सीता दूजा राम,
लेने से हो जाएँ उद्धार और
पूर्ण हो जाएँ अधूरे काम.
सीता जयंती की शुभकामनाएं


Janaki Jayanti Status in Hindi

भई प्रगट कुमारी भूमि-विदारी जनहितकारी भयहारी,
अतुलित छबि भारी मुनि-मनहारी जनकदुलारी सुकुमारी।
जानकी नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं


निज इच्छा मखभूमि ते प्रगट भई सिय आय,
चरित किये पावन परम बरधन मोद निकाय।
जानकी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


Janaki Jayanti Quotes in Hindi

माता सीता और प्रभु श्रीराम
आपके परिवार पर अपनी कृपा
हमेशा बनाएं रखे.
जानकी जयंती की आप को और
आपके पूरे परिवार की हार्दिक शुभकामनाएं।


मिथिला राजकुमारी, जनक नंदनी माँ सीता जी
प्रकटयोत्सव जानकी नवमी पर आपको और
आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं।


जानकी जयंती शायरी

जानकी जयंती शायरी
जानकी जयंती शायरी | Janaki Jayanti Shayari

माँ सीता के आशीर्वाद से
आपकी सारी इच्छाएं पूरी हो जाएँ,
आपको और आपके परिवार को
जानकी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Janaki Jayanti


हृदय में खुशियाँ ही खुशियाँ है छाई,
माँ सीता हर परेशानी को हरने आई,
आपके काम सफल और फलदायी हो
आपको जानकी जयंती की बधाई।
हैप्पी जानकी जयंती


Janaki Jayanti Wishes in Hindi

श्री जानकी जयंती के
शुभ अवसर पर आप सभी को
मेरी तरह से हार्दिक शुभकामनाएं
माँ जानकी आप पर कृपा बरसायें।
Happy Janaki Jayanti 2022


समस्त देशवासियों को भारतीय संस्कृति
एवं सभ्यता की आदर्श नारी की प्रतिमूर्ति
त्याग, प्रेम, धैर्य, करूणा की अधिष्ठात्री
देवी माता सीता के जन्मोत्सव जानकी जयंती
की हार्दिक शुभकामनाएं।


Janaki Jayanti Message in Hindi

आरती श्री जनक दुलारी की,
सीता जी रघुवर प्यारी की,
जगत जननी जग की विस्तारिणी,
नित्य सत्य साकेत विहारिणी,
परम दयामयी दिनोधारिणी,
सीता मैया भक्तन हितकारी की
आरती श्री जनक दुलारी की.
जानकी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं


माँ जनकी हम सभी पर
अपना प्यार और दुलार बनाये रखे,
प्रभु श्रीराम के साथ सदैव हमारे मन
मंदिर में विराजित रहें।
जानकी नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जानकी अष्टमी की शुभकामनाएं

माँ जानकी जीवन में खुशियाँ लाएँ,
माता सीता की सच्चे मन से पूजा करें,
जानकी अष्टमी के पावन अवसर पर
माँ की कृपा आप पर सदैव बनी रहें।
जानकी अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं


जानकी नवमी की शुभकामनाएं

जनकनंदिनी
माँ सीता और भगवान श्रीराम के
आशीर्वाद से आप सदैव
स्वस्थ्य एवं समृद्ध रहे.
हैप्पी जानकी जयंती


आशा करता हूँ यह लेख Janaki ( Sita ) Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles