Yashoda Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में यशोदा जयंती शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मैसेज इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
यशोदा जयंती फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की पष्ठी को मनाई जाती है. भारत में ऐसी धार्मिक मान्यताएं है कि इस दिन महिलायें माँ यशोदा और उनकी गोद में बैठे भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करती है. इससे संतान सुख की प्राप्ति होती है. माँ यशोदा का नाम सुनने मात्र से हृदय में ममता की प्रतिमूर्ति प्रकाशित होती है. आज भी भारत की हर माँ में एक यशोदा होती है और हर बच्चे में इक कृष्ण होते है.
Yashoda Jayanti Shayari in Hindi
यशोमती मैया से बोले नंद लाला,
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला,
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियारी आधी रात में तू आया
लाडला कन्हैया मेरा काली कमली वाला इसलिए काला।
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
माटी खाता कृष्ण को देखकर,
यशोदा मैया ने मुख खुलवाया,
सूर्य चंद्र तारे ग्रह नक्षत्र देखकर
विस्मय हुई फिर बालक पर प्रेम आया.
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Yashoda Jayanti Status in Hindi
जब कोई बच्चा अपनी माँ से हो जुदा,
तो उस कृष्ण को मिले माँ यशोदा।
यशोदा जयंती की बधाई
जब बच्चे दूर जाते है तो आँखे नम होती है,
मगर दूर जाने से माँ की ममता कम नहीं होती है.
यशोदा जयंती 2022
Yashoda Jayanti Quotes in Hindi
महोत्सव है नन्द के आनन्द का ये,
कृष्ण के मन का मनोरथ है यशोदा॥
कुंज-गलियों-सी सुखद शीतल लगे है,
परम पावन भक्ति का पथ है यशोदा॥
देवकी ने दे दिया जो चीर कर हिय
उस अमर उपकार में नत है यशोदा॥
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
माँ की ममता में बड़ी ताकत होती है,
तभी तो यशोदा मैया भगवान कृष्ण को
भी डांटती और समझाती रहती है.
यशोदा जयंती पर शायरी
माँ यशोदा का जो दुलारा था
कम नहीं देवकी को प्यारा था
गोपियाँ, ग्वाल-बाल और गौवें
कृष्ण आँखों का सब की तारा था
Happy Yashoda Jayanti
Yashoda Jayanti Wishes in Hindi
जसोदा हरि पालनैं झुलावै
हलरावै, दुलराइ मल्हावै
जोइ-जोइ कछु गावै
मेरे लाल कौं आउ निंदरिया
काहैं न आनि सुवावै।
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
हर माँ और पुत्र का पवित्र प्रेम
बना रहे, यशोदा जयंती के शुभ
अवसर पर ऐसी मंगल कामना
करता हूँ. यशोदा मैया की जय.
Yashoda Jayanti Message in Hindi
कितना सुंदर दृश्य है –
माँ यशोदा प्रभु श्रीकृष्ण को
पालने में झुलाती है, कभी
प्यार से पुचकारती है और
कभी सुंदर गीत गाती है.
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
नाचे यशोदा के अंगना में शिशु गोपाल।
चरणन में मधूर धुन बाजे झाँझन ताल।।
Happy Yashoda Jayanti 2022
यशोदा जयंती की शुभकामनाएं सन्देश
यशोदा मैया का लाल,
बड़ा चंचल बड़ा सताएं,
पर सबके मन को भाएं,
कान्हा बंसी सुरीली बजाएं।
हैप्पी यशोदा जयंती
Maiya Yashoda Shayari
कोई कह दो जाकर यशोदा से
कान्हा बड़ा ही सताने लगे है,
श्याम माखन चुराते-चुराते
अब दिल भी चुराने लगे है.
यशोदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
Yashoda Krishna Quotes in Hindi
क का करो कृष्णा की भक्ति
ख खा खूब भजो गोपाला
ग गा गउअन का रखवाला
घ घा घट घट में घनश्याम
च चा चाहे जो कोई काम
छ छा छोड़ो मत हरिनाम
ज जा जसोदा को लाल
झ झा झुक झुक करो प्रणाम।
हैप्पी यशोदा जयंती
Krishna and Yashoda Quotes
जय यशोदा लाल की
जय बोलो गोपाल की
नंद घर आनंद भयो
जय कन्हैया लाल की
हाथी दीनहैं घोड़ा दीनहैं
और दीन्हीं पालकी
जय यशोदा लाल की।
यशोदा जयंती की बधाई
Krishna Maa Yashoda Status
रेशम की डोरी में बान्हल बा पलना,
झुलावे रानी यशोदा आपन ललना।
हैप्पी यशोदा जयंती
अंग विभूति गले मुण्ड माल शेष नाग लपटायो,
ओ मैया यशोदा तेरे द्वार लल्ला देखन इक योगी आयो.
यशोदा जयंती की शुभकामनाएं
Yashoda Maiya Quotes in Hindi
मथ के कैसा माखन खिलायों मैया यशोदा
तुम्हरा नंद गोपाल बड़ा नटखट है,
मटकी फोड़ के सताएं, बंसी बजा के रिझाएं
बिना तेरे कान्हा को देखे चैन ना आएं.
जय हो मैया यशोदा की
गाँव में औरतें यशोदा मैया की पूजा करती है उनका मानना है कि माँ यशोदा की पूजा करने से भगवान श्रीकृष्ण जल्द प्रसन्न हो जाते है. लोग घरों में यशोदा मैया के गोद में बैठे भगवान कृष्णा की मूर्ती या फोटो के समक्ष सुबह स्नान करके फूल और अक्षत चढ़ा कर पूजा करते है. ऐसी मान्यता है कि इससे घर में सुख-शन्ति, समृद्धि और संतान सुख में वृद्धि होती है.
आशा करता हूँ यह लेख Yashoda Jayanti Shayari Status Quotes Wishes Message Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –
- राधा कृष्ण शायरी | Radha Krishna Shayari
- कृष्णा पर कविता | Krishna Poem in Hindi | कृष्णा गीत
- भगवान श्री कृष्णा से सीखे 10 सफलता के मन्त्र | 10 Success Mantras Learned From Lord Shri Krishna
- बांसुरी शायरी स्टेटस | Bansuri ( Flute ) Shayari Status Quotes in Hindi
- जन्माष्टमी शायरी | Janmashtami Shayari Status Quotes in Hindi