List of NGO in Goa in Hindi| गोवा के टॉप एनजीओ | NGO in Goa

List of NGO in Goa in Hindi – क्या आप गोवा के टॉप एनजीओ के बारें में जानना चाहते हैं? यदि हाँ तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े. इसमें गोवा के एनजीओ के बारें में बताया गया हैं.

गोवा के टॉप एनजीओ | Top NGO in Goa

इसमें आपको गोवा की टॉप एनजीओ, ट्रस्ट और सोसाइटी की सूचना आसानी से मिल जायेगी. अगर आप इन संस्थान के साथ कार्य करना चाहते हैं या इनकी तरह कोई सामजिक संस्था खोलना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्रेरणा स्त्रोत होंगे.

1- संगथ (संगत) | Sangath

संगत एनजीओ की शुरूआत सन् 1996 ई. में हुआ जो एक Not-fo-profit Organization ( Non-governmental ) संस्था हैं. यह एनजीओ चिकित्सा के क्षेत्र में कार्यरत हैं इस NGO में बाल विकास, बाल स्वास्थ, किशोरावस्था और युवा स्वास्थ्य, और वयस्क स्वास्थ से सम्बन्धित समस्याओं पर कार्य करते हैं ताकि एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके.

ऑफिस – नार्थ गोवा और साउथ गोवा
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइट – http://www.sangath.in

2- सेतु | Sethu

इस ट्रस्ट की शुरूआत 01 जून, 2005 को हुआ. यह संस्था Child Development and Family Guidance पर कार्य करती हैं.

ऑफिस – गोवा, भारत
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइट – www.sethu.in

3- स्कैन-गोवा | SCAN-Goa

इस एनजीओ की शुरूआत 2012 में हुआ. SCAN का फुलफॉर्म है “Stop Child Abuse Now“. यह संस्था बच्चों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार और उनके शोषण को रोकने के लिए कार्य करती हैं. आप इसमें एक वालंटियर या फण्ड रेजर की तरह काम कर सकते हैं.

ऑफिस – गोवा, भारत
ईमेल आईडी [email protected]
वेबसाईट – www.scan-goa.in

4- क्रीन | CRIN – Child Rights International Network

इस एनजीओ की स्थापना सन् 2010 में हुआ. वंचित या पिछड़े समुदाय के बच्चों के लिए मदद करने और शोषण के सभी रूपों के बारें में जागरूकता फैलाना इस संस्था का मुख्य उद्देश्य हैं. यह संस्था बाल दुर्व्यवहार की रोकथाम ( Prevention of Child Abuse ), बाल अधिकार/ बच्चों का संरक्षण (Protection of Child Rights / Children) और अन्य कई सामजिक कार्यों में कार्यरत हैं.

ऑफिस – गोवा, भारत
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइट – www.crin.org

5- गोवा फाउंडेशन | Goa Foundation

इस फाउंडेशन के स्थापना सन् 1986 में हुआ. यह संस्था माइनिंग ( Mining ) और पर्यावरण ( Environmental ) सम्बन्धी समस्या, कारण और निवारण पर कार्य करती हैं.

ऑफिस – गोवा, भारत
ईमेल आईडी[email protected]
वेबसाइट – www.goafoundation.org

इसे भी पढ़े –

Latest Articles