Hindu Muslim Ekta Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हिन्दू मुस्लिम एकता शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
भारत में हिन्दू-मुसलमान समस्या न हल होने लायक प्रश्न समझी जाती है. राजनीतिकरण, धार्मिकरण और मीडिया का नेताओं के प्रति झुकाव होने के कारण हिन्दू और मुसलमान समस्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जाता है. ताकि उसका राजनीतिक, धार्मिक और अन्य प्रकार से लाभ लिया जा सके.
Hindu Muslim Ekta Shayari

न गीता बुरी है, न कुरआन बुरा है
न हिन्दू बुरा है, न मुसलमान बुरा है,
न खुदा बुरा है, न भगवान बुरा है
भेजे में जो घुसा है वो शैतान बुरा है.
सख्ती थोड़ी लाजिमी है
पर पत्थर होना ठीक नहीं,
हिन्दू-मुस्लिम होना ठीक है
पर कट्टर होना ठीक नहीं।
मंदिर में पूजा करते हिन्दू दिखे,
मस्जिद में अजान करते मुसलमान दिखे,
शाम को जब मयखाना गया
तब जाकर कुछ इंसान दिखे।
Hindu Muslim Ekta Status

हिन्दू और मुसलमानों में बस फर्क है इतना,
एक ख़्वाब देखता है एक देखता है सपना।
“ह” से हिन्दू, “म” से मुसलमान
और हम से ये सारा हिन्दुस्तान।
ना जाने क्यों हिन्दू-मुसलमान में बवाल है,
दोनों ही तो भारत माँ के लाल है.
Hindu Muslim Ekta Quotes

धर्म कोई खराब नहीं होता,
इंसान ही खराब होता है,
और खराब इंसान का कोई
धर्म नहीं होता है.
हम मंदिर भी चले जाते थे,
मस्जिद भी चले जाते थे,
मजहब पे लड़ाई नहीं थी तब
छुपम छुपाई में हम बच्चे
दोनों जगह छुप जाते थे.
छोड़ कर ये हिन्दू मुस्लिम
गरीबी भी देखलो
कहाँ तुम अब तक अटके हुए हो,
हिन्दू, मुस्लिम को लड़ाने को तुम
देशभक्ति कहते हो
शायद तुम कही भटके हुए हो.
हिन्दू मुस्लिम एकता शायरी

दुआ करो हमारा भारत
फिर से महान बने,
हर हिन्दू विवेकानंद और
हर मुसलमान कलाम बने.
दोस्ताना कम से कम
इतना बरकरार रखो कि
मजहब बीच में न आये…
कभी तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो
कभी वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आये.
मैं मुस्लिम हूँ, तू हिन्दू है, है दोनों इंसान
ला मैं तेरी गीता पढ़ लूँ, तू पढ़ ले कुरान,
अपने तो दिल में है दोस्त, बस एक ही अरमान
एक थाली में खाना खाये सारा हिन्दुस्तान।
हिन्दू मुस्लिम एकता स्टेटस

मैं हिन्दू हूँ और वो मुसलमान है,
मेरा दोस्त फिर भी मेरी जान है.
सोचना कहाँ से चले थे और अब कहाँ जा रहे है,
कुछ धर्म के ठेकेदार आज इंसानियत को खा रहे है.
हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई,
सबको सीधा करे लुगाई।
हिन्दू मुस्लिम एकता पर सुविचार
वो एक ही हस्ती,एक ही वजूद है
जिसने ये सारा जहान बनाया है,
फर्क इतना की कुछ उसे “खुदा“
तो कुछ उसे “भगवान्” कहते है.
नसों में दौड़ते खून का
जुदा ना रंग रक्खा है,
दिया रब ने वही नक्शा
वही हर अंग रक्खा है,
वही सूरज वही मौसम
हवाएं धुप पानी दी
तो हमने सोचने का क्यों जुदा
फिर ढंग रक्खा है.
झगड़ो में हिन्दू भी मरते है,
मुसलमान भी मरते है,
क्या कभी कोई नेता मरा है?
भाईचारा बढ़ाओ,
बहकावें में ना आओ.
Hindu Muslim Ekta Shayari in Hindi
ना हिन्दू बुरा है
ना मुसलमान बुरा है
जो इन दोनों को लड़ाये
वो इंसान बुरा है.
ये मत देखो हिन्दू कौन है,
ये मत देखो मुसलमान कौन है,
अपने पड़ोस में पता लगाओ
भूखा इंसान कौन है.
धर्म पे लड़ाने वालों को हैरान कर दिया,
मेरे शहर ने शैतानों को परेशान कर दिया,
कुछ यूं दिया दोनों ने भाईचार का पैगाम
मैं हिन्दू हूँ मैंने उसे सलाम कर दिया,
वो मुस्लिम है उसने मुझे राम-राम कर दिया।
Hindu Muslim Unity Shayari in Hindi

जिस दिन अंतर् मिट जाएगा
पूजा और अजान में,
उस दिन सच्चा स्वर्ग बनेगा
अपने हिन्दुस्तान में.
ना हिन्दू को जगाना है,
ना मुसलमान को जगाना है,
ये दुनिया इंसानों की है
सबमें इंसानियत को जगाना है.
गुलाम थे तो
हम सब हिन्दुस्तानी थे,
आजादी ने हमे
हिन्दू मुसलमान बना दिया।
Humanity Hindu Muslim Unity Quotes in Hindi
न मेरा है, न तेरा है,
ये हिन्दुस्तान हम सबका है,
नहीं समझी गई ये बात
तो नुकसान हम सबका है.
मिटानी हो अगर मजहबों की दूरियां,
तो एक काम अच्छे कर लें,
करें इबादत किसी की भी लेकिन
पहले अपने दिल को बच्चा कर लें.
Inspirational Hindu Muslim Quotes
मर्ज बेरोजगारी का है,
मर्ज महंगाई का है,
सियासत ने दो को लड़ा दिया
अब मुद्दा लड़ाई का है.
ना मस्जिद में खुदा मिले,
और ना मंदिर में भगवान मिले,
गुरद्वारे और चर्च भी गया था मैं
बस झोली फैलाएं इंसान मिले।
Hindu Musalman Shayari
हिन्दू वेद के नाम पर लड़ बैठा,
मुसलमान कुरआन के नाम पर लड़ बैठा
वो इंसान बन शान्ति से जीवन जिया
जो वेद और कुरआन को पढ़ बैठा।
तिरंगे में लिपटी लाशों में दो थे नाम,
एक था “अली” तो एक था “श्याम“
हिन्दुस्तान-ए-मोहब्बत में दोनों ने दी थी जान
फिर भी हमने उन्हें बाँट दिया
कहकर हिन्दू और मुसलमान।
Hindu Muslim Quotes in Hindi
लड़ने से कुछ हासिल नहीं होगा,
इस बात से कोई नादान नहीं,
जो बेवजह के नफरत में तलवारें खींच ले
वो हो सकते इंसान नहीं।
मंदिर हिन्दू का है,
मस्जिद मुस्लिम का है,
यह जो दंगों में खून बह रहा है
फिर वो खून किसका है.
Hindu Muslim Dosti Shayari
हिन्दू-मुस्लिम एक साथ खेलकर बड़े हुए,
सियासत में आये तो इक-दूसरे के सामने खड़े हुए,
धर्म संकट में है यह सोचकर मसीहा बने
आज बेवजह की नफरत पर है सब अड़े हुए.
भारत की धरती स्वर्ग बन जाएँ,
भारत की धरती जन्नत बन जाएँ,
अगर हिन्दू और मुसलमान में
सच्ची वाली दोस्ती हो जाएँ।
Shayari on Religion Unity in Hindi
धार्मिक एकता को बढ़ाएं
हृदय पर प्रेम का रंग चढ़ाएं,
आएँगी रास्ते में अनेक बाधाएं लेकिन
शांति की तरफ ही कदम बढ़ाएं।
भगवान को गाली देकर खुश होने वालो
तुम्हें अपने कर्मों को भुगतना होगा,
अल्लाह को गाली देकर खुश होने वालो
तुम्हें भी अपने कर्मों को भुगतना होगा।
मानवता को धर्म बनाओ,
दया, क्षमा, प्रेम का रखो भाव,
शिक्षा ग्रहण कर शिक्षित बनो
नहीं रहेगा जीवन में कोई अभाव।
Hindu Muslim Shayari
सतर्क रहो हिन्दुस्तानी नेता
सबको हिन्दू मुस्लिम में बाँट रहे है,
सीमा पर जाकर देखों, देश की हिफाजत में
दोनों मिलकर दुश्मंन को काट रहे है.
सियासत नसों में नफरत का
जहर इस कदर घोल रहा है,
अब तो इंसानियत भी हिन्दू-
मुसलमान की भाषा बोल रहा है.
Hindu Muslim Ekta Shayari 2 Line
जिसने हृदय में परमात्मा को बसा लिया,
फिर नफरत कहाँ उसके दिल में रहती है.
जिस दिन गीता और कुरआन को जान जाओगे,
उस दिन दंगा करवाने वालों को पहचान जाओगे।
अगर हिन्दू और मुसलमान बनकर लड़ेंगे,
तो बताओं जिंदगी में कैसे आगे बढ़ेंगे।
Hindu Muslim Love Shayari
बेहिसाब था इश्क़ हम्मारा,
बीच खड़ी झूठी मजहब की दीवार थी,
इश्क़ मुक़्क़मल हो कैसे?
मैं लड़का हिन्दू वो लड़की मुसलमान थी.
2 Line Hindu Muslim Unity Shayari in Hindi
अगर हिन्दू हमारा दिल है तो धड़कन मुसलमान होगा,
हम सब मिलकर रहेंगे तभी मजबूत हिन्दुस्तान होगा।
जब रमादान में राम है और दिवाली में है अली
फिर तिलक और टोपी में भला क्यूँ हैं इतनी दूरी।
सियासत को लहू पीने की लत है,
वरना मुल्क में सब खैरियत है.
वोटो के खातिर नेता सबको लड़ाते है,
इंसान को हिन्दू और मुसलमान बताते है.
2 लाइन हिन्दू मुस्लिम एकता शायरी
जाति और धर्म के नाम पर आग लगाने लगा,
अब इंसान इंसानियत पर भी दाग लगाने लगा.
नजर ऐसी पैदा करो कि इंसान दिखाई दें,
नफरत में अंधे को हिन्दू मुसलमान ही दिखाई देगा।
हिन्दू-मुसलमान हिन्दुस्तान के ही हिस्से है,
सियासत के लिए ये सिर्फ चुनावी मुद्दे है.
Hindu Muslim Ekta Unity Thoughts in Hindi
सियासत की दुकाने तब खुलती है,
धार्मिक दुकाने तब खुलती है जब
तुम हिन्दू-मुसलमान के नाम पर लड़ते हो,
ये तब कहाँ होती है, जब तुम भूख से लड़ते हो.
शरीर आजाद रखने का क्या फायदा?
अगर आज भी मन से गुलाम हो,
नफरत फैलाने वालों को अपना हीरो
बनाना बंद कर दें.
तुम्हें लड़ाने के लिए
मसीहा बनकर आएंगे,
अगर घर की जरूरतें पूरी करनी हो
तो दूर-दूर तक वही नजर नहीं आएंगे।
Hindu Muslim Ekta Unity SMS in Hindi
हिन्दू बनों भाईयों
पर कट्टर मत बनो,
मुसलमान बनो भाईयों
पर कट्टर मत बनो,
इंसानियत मर जाएँ
इतने भी पत्थर मत बनो.
ना हिन्दू का होता है,
ना मुस्लिम का होता है,
दिल बड़ा मासूम होता है जनाब
जो बस इंसान का होता है.
औकात क्या है तुम्हारी
किस बात का गुरूर है,
हिन्दू-मुसलमान सबको एक दिन
मिट्टी में मिलना जरूर है.
Hindu Muslim Ekta Unity Message in Hindi
हिन्दू और मुसलमान कब
ये समझेंगे कि हिन्दू का दुश्मन
मुसलमान नहीं है और मुसलमान
का दुश्मन हिन्दू नहीं है. असली
दुश्मन इन दोनों को लड़ाने वाला है.
मेरा धर्म बड़ा है,
हर कोई जबसे इस
बात पर अड़ा है,
तबसे फसाद खड़ा है.
मुसलमान को लगता है
इस्लाम खतरे में है,
हिन्दू को लगता है
सनातन धर्म खतरे में है,
ऐसे खतरनाक मूर्खों को
भगवान सद्बुद्धि दें.
Quotes on Hindi Muslim Ekta
मुस्लिम खतरे में है,
हिन्दू खतरे में है,
जो लोग ये बोलते है
उनका ज़मीर खतरे में है.
जिसे केसरिया हिन्दू और
हरा मुसलमान लगता है,
मुझे हर वो शख्स कसम से
बेईमान लगता है.
सियासी लोग ही
ऐसा कमाल कर पाते है,
हर बात में हिन्दू और
मुसलमान को लाते है.
Hindu Muslim Unity Status in Hindi for Whatsapp and Facebook
तू हिन्दू बनेगा ना मुसलमान बनेगा,
इंसान की औलाद है तू इंसान बनेगा।
सोचो मजहबी नफरत को कैसे मिटाये,
आज इंसान को मोहब्बत की जरूरत है.
तुम तरक्की के नीव की पत्थर गढ़ों,
तुम नफरत को लेकर साथ आगे मत बढ़ो.
वो मानसिक रूप से तुम्हें गुलाम बना रहे है,
हिन्दू मुस्लिम के नाम पर नफरत फैला रहे है.
हिंदू-मुस्लिम राजनीति पर शायरी
राजनीति को समझ सको,
इतने तो बुद्धिमान बनो,
धर्म के नाम पर लड़ने वालो
पहले तुम इंसान तो बनो.
हिन्दू-मुसलमान को
सियासी लोग लड़ाएंगे,
अब देखना है हमारा मुल्क
कितना समझदार हुआ.
हिन्दू मुस्लिम दोस्ती स्टेटस
अब तक जो दोस्त थे उनमें दरार आएगी,
जब नफ़रत फैलाने वाली सरकार आएगी।
नफरत करने वालों के जिस्म में ताकत ना बची,
हमने गौर से देखा तो मोहब्बत से ही दुनिया चली.
हिन्दू-मुस्लिम आपस में लड़कर क्या पाएंगे,
अशिक्षा और गरीबी से लड़कर जीवन का मूल समझ पाएंगे।
राजनीति का कार्य समाज में संतुलन बनाये रखना और देश की समृद्धि को बढ़ाना है. जबकि हर राजनीतिक दल एक एजेंडा के तहत कार्य करता है कि कैसे सत्ता मिल सकती है. आप सोचिये हिन्दू-मुसलमान के दंगे में कौन से लोग होते है? भड़काने में लिए छोटे-बड़े नेता, धार्मिक गुरू, और मौलवी का हाथ होता है लेकिन दंगे में ज्यादातर गरीब हिन्दू और गरीब मुसलमान होते है. राजनीति हमेशा धर्म के आगे हाथ जोड़कर खड़ा होता है ताकि उसका राजनीतिक लाभ ले सके.
सबसे ज्यादा नुकसान किसका होता है गरीब हिन्दू का और गरीब मुसलमान का. जेल कौन से लोग जाते है गरीब हिन्दू और गरीब मुसलमान। हिन्दू और मुसलमान जितनी ताकत नफरत करने में लगाते है उन्हें उतनी ही ताकत अपनी गरीबी मिटाने और बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में लगा दें तो उनकी किस्मत बदल जाएगी। जिन लोगो ने नफरत छोड़कर शिक्षा का मार्ग अपना लिए वे आज सुख में है. जहां भी नफरत को नफरत से मिटाने की कोशिश की जाएगी वहाँ सिर्फ नफरत ही फैलेगा। भारत के कई नस्लों को इस नफरत ने बर्बाद कर दिया है इसलिए नफरत को छोड़ो और प्रेम के साथ नाता जोड़ो।
आशा करता हूँ यह लेख Hindu Muslim Ekta Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –