हिजाब शायरी स्टेटस | Hijab Shayari Status Quotes Slogan in Hindi

Hijab Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में हिजाब शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो दिए हुए है.

भारत के कर्नाटक राज्य में आजकल “हिजाब” एक विवादित मुद्दा बना हुआ है. कोर्ट में यह मामला है कि स्कूल में ड्रेस कोड एक होना चाहिए। सबको न्याय पर भरोसा रखना चाहिए और कोर्ट के फैसले का इंतज़ार करना चाहिए। हमें उम्मीद है कि देश की न्यायपालिका सस्कृति और प्रगति को ध्यान में रखकर फैसला करेगी।

हर जाति और धर्म के युवाओं को जागरूक होना चाहिए ताकि किसी भी विवादित मुद्दे का कोई नेता राजनीतिक लाभ ना उठा सके. ये नेता हमे धर्म और जाति के नाम पर लड़ाने से नहीं चूकते है. समय बदल रहा है और हमारी जीवन शैली बदल रही है. सभी को अच्छी शिक्षा लेना अनिवार्य है. जब आप शिक्षित होते है तो सही फैसले लेते है और अपने परिवार, समाज और देश का नाम रौशन करते है.

Hijab Shayari in Hindi

Hijab Shayari in Hindi
Hijab Shayari in Hindi | हिजाब शायरी इन हिंदी

कैसे ना पहनूँ हिजाब ये तो
आबरू का पहरेदार है,
ये लिबास ही तो पहचान मेरी
इस पर जां निसार है.
कामरान ज़फ़र


Hijab Shayari
Hijab Shayari | हिजाब शायरी

हिजाब सभ्यता और सस्कृति है,
इससे सभी को प्यार होना चाहिए,
अगर पक्ष में मैंने उठाई है आवाज
तो क्या मुझ पर वार होना चाहिए।
कामरान ज़फ़र


Hijab Status in Hindi

Hijab Status in Hindi
Hijab Status in Hindi | हिजाब स्टेटस इन हिंदी

खूबसूरती है मेरे वतन की रंग-बिरंगी रिवाजों में,
चाहे कोई तंग कपड़े पहने या कोई रहे हिजाबों में.
Aamir Shaikh


समाज का कुछ तो लिहाज होना चाहिए,
घर से निकलों तो सिर पर हिजाब होना चाहिए।


हिजाब में भी जो पहचान लेते है हमे,
उनसे हम पर्दा किस बात का करें।


Hijab Quotes in Hindi

Hijab Quotes in Hindi
Hijab Quotes in Hindi | हिजाब कोट्स इन हिंदी

धार्मिक और सांस्कृतिक मान्यताओं को
कोई एकाएक खारिज नहीं कर सकता है,
हिजाब से कोई परेशानी और दिक्क्त होगी
तो मुस्लिम लड़कियाँ ही बगावत कर देंगी।
सफ़ी मोहम्मद


हिजाब को राजनीतिक मुद्दा ना बनाया जाएँ,
इस मुद्दे पर किसी को सताया ना जाएँ,
हमें हमारी न्याय व्यवस्था पर पूर्ण भरोसा है
उसके फ़ैसले को आने दे. सर्वमान्य होगा।
सफ़ी मोहम्मद


Hijab Shayari in Urdu

Hijab Shayari in Urdu
Hijab Shayari in Urdu | हिजाब शायरी इन उर्दू

इतने हिजाबों पर तो ये आलम है हुस्न का
क्या हाल हो जो देख लें पर्दा उठा के हम
जिगर मुरादाबादी


ताबीज़ में बंधे हिजाब के अक्स हो आप,
जो दिल को दे नर्म सुकूँ वो शख़्स हो आप !!


सरकती जाए है रुख़ से नक़ाब आहिस्ता आहिस्ता
निकलता आ रहा है आफ़्ताब आहिस्ता आहिस्ता
अमीर मीनाई


Hijab Status in Urdu

नक़ाब उठाओ तो हर शय को पाओगे सालिम
ये काएनात ब-तौर-ए-हिजाब टूटती है
मशकूर हुसैन याद


कब तक छुपाओगे रुख़-ए-ज़ेबा नक़ाब में
बर्क़-ए-जमाल रह नहीं सकता हिजाब में
अज्ञात


हिजाब उस के मिरे बीच अगर नहीं कोई
तो क्यूँ ये फ़ासला-ए-दरमियाँ नहीं जाता
फ़र्रुख़ जाफ़री


इक अदा इक हिजाब इक शोख़ी
नीची नज़रों में क्या नहीं होता
असग़र गोंडवी


Hijab Shayari 2 Line

मैं सिर खुला रखूँ, या पहनू हिजाब,
मुझे चाहिए अच्छी शिक्षा और जॉब.


हिजाब शायरी

हिजाब शायरी
हिजाब शायरी | Hijab Shayari | Hijab Attitude Shayari in Hindi

ना जाने क्यों राजनीतिक लाभ साधा है सबने,
इससे किसी को क्या परेशानी गर हिजाब बाधा है हमने।


ये नया दौर सही
हम एतमाद करते है रिवाजों में,
दिखावे में नहीं
हुस्न महफ़ूज रहता है हिजाबों में.
Mohd Rashid


हिजाब स्टेटस

जन्नत की वादियों में वो गुलाब भी शरमा गया,
पढ़ते नमाज़ उसको जब हिजाब ओढ़ें देख लिया।


जब भी गुजरे बिन्त-ए-हव्वा हिजाब में,
अदब करती दुनिया उसके लिहाज में।


Hijab Attitude Shayari

हिज़ाब में रह कर आवाज बुलंद करेंगे हम,
हक़ के लिए फिर से इंकलाब करेंगे हम… !


ना झूठे वादें, ना कोई गुलाब चाहिए,
हक से पहन सके, वही हिजाब चाहिए।


ऐसे नज़र-ए-गैर का हिसाब रखती है,
वो मुसलमां नहीं पर हिजाब रखती है.


Shayari on Hijab Girl

अदा आई जफ़ा आई ग़ुरूर आया हिजाब आया
हज़ारों आफ़तें ले कर हसीनों पर शबाब आया
नूह नारवी


एक छोटा सा मास्क जितनी हिफाजत करता है,
उससे कही ज्यादा हिफ़ाजत हिजाब करता है.


हिजाब और बुरका में क्या अंतर होता है?

Difference Between Burqa and Hijab
Difference Between Burqa and Hijab | हिजाब और बुरका में क्या अंतर होता है? | हिजाब क्या होता है?

हिजाब में पूरा चेहरा दिखता है जबकि बुरका में सिर्फ आँखे दिखती है. बहुत से मुस्लिम देशों में बुरका पहनना अनिवार्य है तो बहुत से देशों में यह आपकी इच्छा पर निर्भर करता है. मैं व्यक्तिगत स्वतंत्रता का पक्षधर हूँ किसी पर धार्मिक और सांस्कृतिक नियम जबरदस्ती नहीं थोपा जाना चाहिए।

बुरका ( Burqa ) पहनने पर कुछ देशों में पाबंदी है क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे सुरक्षा के साथ समझौता हो सकता है. जिन देशों में बुर्का पर Ban है उनके नाम कुछ इस प्रकार है – चीन, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड, नीदरलैंड्स, श्रीलंका, बेल्जियम, आस्ट्रिया, बुलगेरिया आदि देशों में बुर्का पहनने पर पाबंदी है.

आशा करता हूँ यह लेख Hijab Shayari Status Quotes Slogan Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles