Eid Shayari – भारत सहित पूरे विश्व में मुसलमान ईद का त्यौहार बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं. ईद के दिन मस्जिदों में सुबह ख़ुदा की प्रार्थना करने से पहले हर मुसलमान का फ़र्ज हैं कि वो दान या भिक्षा दे. एस दान को ज़कात उल-फ़ितर कहते हैं. उपवास की समाप्ति की ख़ुशी के अलावा इस ईद में मुसलमान अल्लाह को शुक्रिया अदा करते हैं कि ख़ुदा ने उन्हें महीने भर उपवास रहने की शक्ति दी.
इसे भी पढ़े –
इस दिन हम अपने प्रेम को, ख़ुशी को जाहिर करने के लिए या दूसरो के साथ बाँटने के लिए एक दुसरे को ईद मेसेज ( Eid Message ) भेजते हैं. अपने भावनाओं को व्यक्त करने के लिए ईद शायरी ( Eid Shayari ), ईद मुबारक शायरी ( Eid Mubarak Shayari ), ईद फेसबुक स्टेटस ( Eid Facebook Status ), ईद मुबारक स्टेटस ( Eid Mubarak Status ), ईद व्हाट्सऐप स्टेटस ( Eid Whatsapp Status ), Eid Shayari in Hindi का प्रयोग करते हैं.
ईद शायरी | Eid Shayari
हम कुछ नये अंदाज में मनाते हैं ईद,
अपनी खुशियों को भूलकर,
सबका दर्द लेते हैं ख़रीद.
नये-नये बहाने बनाकर, बात मत टालो,
हैं ईद का दिन अब तो हमे गले लगालो.
तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
ईद मुबारक शायरी | Eid Shayari in Hindi
हाल-ए-दिल वो मेरी आँखों से जान लेते हैं,
उनको देख करके हम
अपनी “ईद मुबारक” मान लेते हैं.
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी
ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी