Salman Khan Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में सलमान खान शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।
सलमान खान का जन्म 27 दिसम्बर, 1965 को हुआ. इनके फैन (प्रशंसक) इन्हें प्यार से भाई या सलमान भाई भी कहते है. सलमान जी एक भारतीय अभिनेता, निर्माता और प्रस्तुकर्ता है. इनके माता का नाम “सुशीला चरक” और पिता का नाम “सलीम ख़ान” है.
सलमान खान ने 23 वर्ष की आयु में अपने करियर की शुरुआत की और इनकी पहली फिल्म “बीबी हो तो ऐसी” सन् 1988 में आई. लेकिन इन्हें पहली बड़ी सफलता 1989 में आई फिल्म “मैंने प्यार किया” से मिली. इस फिल्म की वजह से इन्हें फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला. इसके बाद इनकी बेहतरीन अदाकारी के दम पर इनकी कई फ़िल्में हिट और सुपरहिट हुई.
सलमान की आने वाली फिल्मों के बारें में आपको कुछ बता देते है. उनकी आने वाली फ़िल्में इस प्रकार है – राधे ( Radhe ), अंतिम : द फाइनल ट्रुथ ( Antim: The Final Truth ), कभी ईद कभी दिवाली ( Kabhi Eid Kabhi Diwali ), किक 2 ( Kick 2 ), टाइगर 3 ( Tiger 3 ) आदि है.
Salman Khan Shayari in Hindi
बातों में जिसके बड़ी मिठास है,
अदाकारी जिसकी बड़ी खास है,
फिल्मों और बिगबॉस की जान है
वही तो अपने सलमान खान है।
हर फैन के दिल में सलमान की
शादी का सवाल होता है,
मुस्कुराते हुए सलमान का
बड़ा खूबसूरत जवाब होता है।
Salman Khan Status in Hindi
सलमान की फिल्मों को देखकर बड़े हुए है,
तभी तो हमारे दिल के तार उनसे जुड़े हुए है।
सलमान सुपर से ऊपर के स्टार है,
तभी तो सभी को उनसे बड़ा प्यार है।
विवाद इनकी जिंदगी का हिस्सा होता है,
हर अमीर के जीवन का यही किस्सा होता है।
Salman Khan Quotes in Hindi
शेर भूख लगने पर
सबसे तेज दौड़ता है।
सलमान खान
मुझे यह दिखाने की जरूरत नहीं है
कि मैं बहुत मेहनत कर रहा हूँ.
सलमान खान
मुझे शादी क्यों करनी चाहिए?
कोई बच्चे पैदा करने के लिए शादी करता है,
लेकिन मेरे पहले से ही बच्चे है
मेरी भतीजी और भतीजे मेरे बच्चे हैं।
सलमान खान
सलमान खान शायरी
सलमान का जादू हर किसी पर चल जाता है,
उनकी फिल्में आती है तो फैशन बदल जाता है।
खुदा अपने नेक बंदों की हमेशा हिफाजत करे,
यही दुआ है कि सलमान की जिंदगी सलामत रहे।
सलमान खान स्टेटस
सलमान खान इकलौते ऐसे कलाकार है,
जो इतने छेद करते है कि गुंडे कंफ्यूज हो जाते है।
इंसान अपनी मेहनत और लगन से बनता है महान,
तभी तो लोग सलमान भाई को कहते है दबंग खान।
सलमान के प्रसंशक है तो इतनी मेहनत करें,
कि आपको उनसे मिलने का मौका जरूर मिले।
Salman Shayari
इस लेख में सलमान खान शायरी, Salman Khan Shayari in Hindi, सलमान खान स्टेटस, Salman Khan Status in Hindi, सलमान खान के अनमोल विचार, Salman Khan Quotes in Hindi, Salman Khan Shayari Photo, Salman Khan Dialogue, Salman Khan Love Shayari, Salman Khan Sad Shayari Image आदि दिए हुए है.
जरूरतमंद की मदत करके हौसला बढ़ाते है,
सलमान औरतों का सम्मान करना सिखाते है।
सलमान हमेशा मुस्कुराते रहे,
लोगों को दीवाना बनाते रहे,
अपनी मारधाड़ और रोमांटिक फिल्मों
से सबका मनोरंजन कराते रहे।
Salman Status
सलमान खान अगर शादी के लिए “हाँ” कर दें,
तो सबसे ज्यादा खुशी उनके फैन को होगी।
इसे भी पढ़े –
- Amitabh Bachchan Shayari Status Quotes in Hindi | अमिताभ बच्चन शायरी स्टेटस कोट्स
- अमिताभ बच्चन की उत्साहवर्धक कविता | Motivational Poem By Amitabh Bachchan
- मोरारी बापू शायरी स्टेटस | Morari Bapu Shayari Status Quotes in hindi
- जावेद अख़्तर की बेहतरीन कवितायें | Javed Akhtar Poetry in Hindi
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi